शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

प्रियंका:मामला देखे बिना,जेल को तैयार

मिर्जापुर ! प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस में नजरबंद कर रखा गया है। चुनार गेस्ट हाउस में न बिजली न पानी है न खाने का इंतजाम है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त।
प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है, गेस्ट हाउस में बिजली न होने की खबर मीडिया में चलने के बाद अब अधिकारियों द्वारा जनरेटर लगाया जा रहा है। मोबाइल की रोशनी में मीडिया वालों से बात कर रही हैं प्रियंका गांधी।
प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अभी भी अड़ीं हुईं हैं। उनका कहना है कि वे पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मिले बगैर दिल्ली वापस नहीं जायेंगी या तो मुझे वहां जाने दिया जाए या पीड़ितों को यहां लाकर मुझसे मिलवाया जाए। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि मुझे 50,000 की जमानत लेने होगी नही तो जेल भेज दिया जाएगा। ‌‌
प्रियंका गांधी ने कहा कि वे जेल जाने को तैयार हैं, जमानत नहीं लेंगी।उन्होने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है।


पशुओं को खुला छोड़ने पर होगी:एफआईआर

गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों के विरूद्ध दर्ज होगी एफ.आई.आर


जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीओ को जारी किये आदेश


बहराइच । जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पालतू पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच के ग्रामीण,शहरी क्षेत्र में कार्यरत अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल संचालित है, जिनमें क्षेत्र के बेसहारा,निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया है, परन्तु यह देखा जा रहा है कि क्षेत्रीय पशुपालकों द्वारा अपने पालतू गोवंशीय पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जिससे अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर दिन प्रतिदिन गोवंश की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनके भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा पालतू पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले पशुपालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।  
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व आमजन से अपेक्षा की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो आश्रय स्थल के संचालन एवं संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण तथा घायल व बीमार गोवंश तथा गोवंश आश्रय स्थल के बाहर घायल एवं बीमार गोवंश के सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बहराइच डा. बलवन्त सिंह के मो.न. 9450451956 एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर बहराइच डा. शिव कुमार के मो.नं. 9415527413 पर सूचित करेंगे, जिससे गोवंश की चिकित्सा व्यवस्था समय से करवाई जा सके। 


पीडब्ल्यूडी से जिलाधिकारी ने ली जानकारी

खूनी सड़क मामले में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एक्शन में,जल्द ही शुरू होगा! कार्यपीडब्ल्यूडी विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग टीम की कलेक्टर ने ली बैठक!



अलवर ! जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक रामगढ़ रोड के स्वीकृत चौडाईकरण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करें ! जिला कलेक्टर आज कलेक्टर सभागार में हरियाणा सीमा तक रोड के चौडाईकरण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित हुई उसकी अध्यक्षता कर रहे थे!


जयपुर से आए सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के दल से उन्होंने स्वीकृत चौडाईकरण कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए! साथ ही सुरक्षा मानकों के अनुरूप सड़क के निर्माण कार्य करने को कहा उन्होंने हनुमान सर्किल से बगड़ तक सड़क का निरीक्षण भी किया!हनुमान सर्किल से हरियाणा सीमा तक 178, 13 करोड रुपए की लागत से 34,950 किलोमीटर तक की सड़क का चौडाईकरण कार्य होगा!


संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


वाराणसी से मलेशिया के लिए सीधी फ्लाइट

वाराणसी से मलयेशिया के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार की रात को मलयेशिया के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। मलिंडो एयरलाइंस का विमान ओडी-290 कुआलालांपुर से 87 यात्रियों को लेकर रात 9 बजकर पांच मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा।


एयरपोर्ट से इसी विमान ने ओडी-291 बनकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर 92 यात्रियों के साथ कुआलालांपुर के लिए उड़ान भरी। यह विमान शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे कुआलालांपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यह विमान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा।


एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह विमान सेवा शुरू होने से अब वाराणसी एयरपोर्ट से पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालित होगी। मलिंडो एयरलाइंस के इंडिया हेड मनोज मेहता ने कहा कि यह विमान मलयेशिया और वाराणसी के लोगों के बीच धर्म और आध्यात्म के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगा। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।


वृक्षारोपण कर मनाया गया जन्मदिन

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को सभी क्षेत्रवासियों ने उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी


गाजियाबाद ! बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान को आज सुबह से ही उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रवासियों ने उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर फूलों का गुलदस्ता व मिठाई दे कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की!


कार्यकर्ताओं ने भोपाल प्रधान जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सरल स्वभाव धर्म के कार्यों में हमेशा अग्रसर रहने वाले क्षेत्र के निवासियों के लिए एक उदाहरण है !
उनकी कार्यशैली तारीफ के लायक है हम सब उनकी लंबी आयु एवं स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं!इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया!


उन्होंने कहा हम सभी कोअपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाना चाहिए ! जिससे बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए हरियाली का वातावरण हो हम सभी को हमारे जीवन के लिए जरूरी शुद्ध हवा मिल सके! इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केक कांटा वं भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया इस मौके पर मुख्य रूप से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे


क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन

पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिये क्रश मशीन का महापौर ने किया उद्घाटन


गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल रेलवे स्टेशन के सामने इण्डिया ग्लाइकाॅल्स लिमिटेड़ द्वारा लगायी गयी क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक बोतल डालकर क्रश कराते हुए उद्घाटन किया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री अपूर्वा शाह द्वारा बताया गया कि इस क्रश मशीन में प्रयोग किए हुए प्लास्टिक के बोतल को क्रश कराकर उससे चिप्स तैयार किया जाएगा जो मशीन के डिब्बे में उसकी क्षमता के अनुसार भरा जाएगा तत्पश्चात दूसरा डब्बा लगाया जाएगा। चिप्स को रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, बाराबंकी उ0प्र0 भेजकर उसका फाइबर सामग्री बनाया जाएगा। महानगरवासी या व्यक्ति बोतल क्रश करायेगा उसके मोबाइल नम्बर पर पेय0टी0एम0 के माध्यम से प्रति बोतल 50 पैसा की दर से कम्पनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इस क्रश मशीन के लगने से महानगर में जो कचरे के रूप में बोतल लोग फेक देते हैं जो नाली/नालों में जाकर चोक करते हैं तथा कुछ लोग उसे जला देते है जिससे पर्यावरण को भारी क्षति होती है इससे महानगर के पर्यावरण में सुधार होगा एवं महानगर की जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा तथा लोगों में एक जागरूकता पैदी होगी। लोग अपने घरों से निकलने वाले बोतलो को एवं कूड़े को अलग रखकर सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। महानगवासियों से अपील भी किया कि इस मशीन का सद्पयोग करें जिससे महानगर को स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, पिपराईच के चेयरमैन श्री जितेन्द्र जायसवाल, जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष श्री रमजान अली, अपूर्वा शाह जनरल मैनेजर, विनीत पाण्डेय, वाईस प्रेसेडेन्ट, श्रीमती गीता सिंह, सीनीयर मैनेजर, आर0आई0एल0, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, इण्डिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड एवं रिलायन्स इण्डस्ट्री के भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अनेक क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।



सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर का महापौर ने किया
उद्घाटन


गोरखपुर। गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों एवं मालकिन होटल के बगल में नगर निगम की भूमि पर रेलवे स्टेशन से महानगर में आने वाले आगन्तुको एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला 20 सीटेड आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानघर नगर निगम द्वारा निर्माण करवाकर जनता के लिए समर्पित करते हुए उसपर लगे हुए पत्थर का अनावरण एवं फीता काटकर उसका विधिवत उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आधुनिक शौचाल एवं स्नानाघर गोरखपुर की शान रेलवे स्टेशन के सामने इस लिए विशेष ध्यान देते हुए इसकी सफाई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए ध्यान दिया जाए किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उद्घाटन के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़ ''पिन्टू'', अजय राय, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता एस0बी0 तिवारी, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी, अवर अभियन्ता अवनीश भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


सोनीपत में जल्द स्थापित होगा बस-पोर्ट

सोनीपत ! हरियाणा के सोनीपत में जल्द ही एक बस पोर्ट स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21600 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से सोनीपत के सैक्टर-7 में 8.86 एकड़ के एक संस्थागत प्लाट के आंबटन के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सोनीपत में स्थापित किए जाने वाला यह बस पोर्ट अपनी तरह की पहली ऐसी परियोजना है।


मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की मंजूरी के साथ संस्थान में मौजूदा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) मुरथल, सोनीपत के विस्तार और संस्थान में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के संचालन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब, इस संबंध में भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...