शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

अब शायद कांग्रेस खड़ी हो रही है

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही- राहुल


सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नारायणपुर थाना में रोक दिया गया। योगी सरकार की पुलिस के इस रवैये पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए इसे तानाशाही करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी परेशान कर रही है। सत्ता की यह मनमानी यूपी में भाजपा सरकार की बढ़ती असुरक्षा का खुलासा करती है।


कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही का निकृष्टतम उदाहरण है। हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दृढ संकल्पित हैं और भाजपा सरकार के इन ओछे हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी प्रियंका के काफिले को रोके जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भी इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया।


गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला।


किन्नर ने युवक का निजी अंग काटा

मेहनताने के रुपये मांगने गया था युवक, किन्नर ने काट दिया निजी अंग


मुरादाबाद ! एक युवक को अपने ही पैसे मांगना भारी पड़ गया! एक किन्नर ने ऐसा करने पर नशीला पेय पिला कर उसका निजी अंग काट दिया! जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है! वहीं किन्नर अपने घर से फरार हो गया है! पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है! पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है! लेकिन सूचना पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है!


मेहनताने की रकम मांगने गया था


पुलिस ने बताया कि आरोपी किन्नर के घर पर युवक ने कुछ काम किया था! जिसकी रकम किन्नर ने उसे नहीं चुकाई थी! युवक गुरुवार रात को किन्नर के घर अपने मेहनताने के पैसे लेने गया था! इस दौरान किन्नर ने उसे चाय पिलाने के बहाने नशीला पेय पिला दिया! जिसके बाद वह अचेत हो गया और उसने युवक का निजी अंग काट दिया!


कर्नाटक गवर्नर की डेडलाइन भी फेल

कर्नाटक में बहुमत परीक्षण को लेकर गवर्नर की डेडलाइन भी फेल


बेंगलुरु ! कर्नाटक अजब सियासी संकट में घिर गया है। विधानसभा में कल से कांग्रेस और जेडीएस की कुमारस्वामी सरकार का शक्ति परीक्षण चल रहा है, लेकिन सरकार बचेगी या जाएगी, यह सवाल समय के साथ और उलझता जा रहा है। शुक्रवार को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल की ओर से दी गई दोपहर डेढ़ बजे तक की डेडलाइन भी गुजर गई। अब राज्य का सियासी घटनाक्रम आगे क्या मोड़ लेगा, इस पर राष्ट्रपति शासन से लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं।मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शुक्रवार को साफ कहा कि राज्यपाल के निर्देश के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे तक ट्रस्ट वोट को पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद हुआ भी ऐसा ही। स्पीकर ने डेढ़ बजे के बाद भी सदन में विश्वास मत पर बहस जारी रखी। इस मामले में राज्यपाल के दखल पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह विधानसभा में स्पीकर के अधिकार से आगे बढ़कर आदेश दे सकते हैं।


कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने राज्यपाल वजुभाई के निर्देश के बावजूद आज विश्वास मत पर बहस को जारी रखा है। बड़ा सवाल है कि क्या इससे राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है? सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व आदेश को देखें, तो ऐसा नहीं है। बीजेपी भी इसी कारण फिलहाल इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने 2016 में अरुणाचल प्रदेश की नबाम टुकी सरकार के मामले में एक आदेश दिया था।


10 जिलों को दिल्ली में शामिल करने की मांग

मुज़फ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो को दिल्ली मे शामिल करने तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिह मांडी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश बहुत बडा प्रदे है। इसके 10 जनपदो को दिल्ली मे शमिल कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट की समस्या भी हल हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार शुकतीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर पर्यटन स्थन बनाना चाहती है, और इसका विकास भी करना चाहती है, हाल ही मे पौराणिक तीर्थ स्थली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ के विकास के लिए 20 करोड रूपये देने की घोषणा भी की है। यह सरकार की अच्छी पहल है।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि मु.नगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत के जो जिला चिकित्सालय हैं, उनका सौंदर्यकरण तो हुआ है। लेकिन ईलाज की परम्परा ठीक नही है। ज्यादातर मरीजो को मेरठ या दिल्ली रैफर कर दिया जाता है। ये जिला चिकित्सालय रैफर सैन्टर का रूप ले चुके हैं। श्री मांडी ने कहा कि यदि सरकार वास्तव मे शुक्रताल का विकास करना चाहती है तो शुक्रताल मे ऋषिकेश की तर्ज पर एम्स बनाने की जरूरत है। प्रदेश मे शराब बन्दी होनी चाहिए ताकि महिला उत्पीडन व सुरक्षा की स्थिती मे सुधार हो। पार्टी की महासचिव काजल कटारिया ने सरकार से कहा कि शराब पीकर व्यक्ति महिला का उत्पीडन करता है। अतः उत्तर प्रदेश मे शराब पर पूरी तरह पाबंदी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को सांसदो व विधायको को दी जा रही सुविधा के लिए बढाई जा रही सुविधाओ को कम करना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालो मे ठा.दिनेश पुण्डीर, डा.वेदपाल सिह, आर.के.राना, काजल कटारिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


नशे में धुत युवक को पीटा,जलाने की कोशिश

नशे में धुत युवक दूसरे के घर में घुसा, चोर समझकर पिटाई के बाद जलाने की कोशिश


बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरी के शक में एक शख्स को पहले तो मारा-पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई।


बता दें की यह घटना थाना देवा क्षेत्र की है। जहां स्थानीय निवासी सुजीत कुमार बुधवार की रात नशे की हालत में ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के एक घर में गलती से घुस गए। वहां के लोगों ने उन्हें चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की। बाद में सुजीत को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। सुजीत का इलाज अभी सिविल अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।


सुजीत की पत्नी पूनम ने ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र देशराज यादव, उमेश कुमार यादव पुत्र रामलखन व दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में गुरुवार को थाना देवा जनपद बाराबंकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने तत्काल देवा पुलिस को नामजद आरोपियों और अज्ञात व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। उक्त आदेश के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी श्रवण कुमार यादव व उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।


प्रधानमंत्री की योजनाओं पर क्रियान्वयन

डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में अधिकारियों के द्वारा प्रमुखता के साथ किया जा रहा है संचालित


गौतमबुध नगर !माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में से अति महत्वपूर्ण कार्य तालाबों के जीर्णोध्वार , जल संचयन एवं वृक्षारोपण हेतु तहसील दादरी में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार दादरी आलोक प्रताप सिंह द्वारा ग्राम जैतवार पुर गाटा 535 रकबा 0.3410 है0 पर राजस्व व स्थानीय निवासियों के सहयोग से तालाब सौंदर्यी करण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें मौके पर कार्य प्रगति पर है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के अन्य तालाबों पर भी कार्य प्रारंभ कराया गया है ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।


विद्युत विभाग:12 सहायक अभियंताओं की बदली

2 सहायक अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण


अलीगढ़ ! दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत 12 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 10 अभियंताओं का तबादला निगम हित में जबकि दो का स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।विद्युत नगरीय परीक्षण खंड अलीगढ़ में तैनात सुरभि राजपूत का तबादला हाथरस किया गया है।संजय कुमार शर्मा को नगरीय परीक्षण खंड मीटर से खंड चतुर्थ में भेजा गया है।एसपी सिंह को सादाबाद से अलीगढ़ वितरण खंड चतुर्थ,सुमित गोयल को हाथरस से सादाबाद,पवन वर्मा को एटा से हाथरस,सोमेश कुमार वर्मा को अलीगढ़ से हाथरस,हरिओम सोनी को हाथरस से एटा,अरविंद कुमार निर्मल एसडीओ द्वितीय से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड,प्रवीण कुमार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम से विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के लिए तबादला किया गया है।शिवम रावत का नगरीय परीक्षण खंड से सहायक अभियंता मीटर,उत्तम चंद का नगरीय वितरण खंड चतुर्थ से विद्युत प्रवर्तन दल और राहुल रतन बोधी का हाथरस से अलीगढ़ तबादला किया गया है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...