शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

10 जिलों को दिल्ली में शामिल करने की मांग

मुज़फ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो को दिल्ली मे शामिल करने तथा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल सिह मांडी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश बहुत बडा प्रदे है। इसके 10 जनपदो को दिल्ली मे शमिल कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट की समस्या भी हल हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार शुकतीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर पर्यटन स्थन बनाना चाहती है, और इसका विकास भी करना चाहती है, हाल ही मे पौराणिक तीर्थ स्थली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ के विकास के लिए 20 करोड रूपये देने की घोषणा भी की है। यह सरकार की अच्छी पहल है।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि मु.नगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत के जो जिला चिकित्सालय हैं, उनका सौंदर्यकरण तो हुआ है। लेकिन ईलाज की परम्परा ठीक नही है। ज्यादातर मरीजो को मेरठ या दिल्ली रैफर कर दिया जाता है। ये जिला चिकित्सालय रैफर सैन्टर का रूप ले चुके हैं। श्री मांडी ने कहा कि यदि सरकार वास्तव मे शुक्रताल का विकास करना चाहती है तो शुक्रताल मे ऋषिकेश की तर्ज पर एम्स बनाने की जरूरत है। प्रदेश मे शराब बन्दी होनी चाहिए ताकि महिला उत्पीडन व सुरक्षा की स्थिती मे सुधार हो। पार्टी की महासचिव काजल कटारिया ने सरकार से कहा कि शराब पीकर व्यक्ति महिला का उत्पीडन करता है। अतः उत्तर प्रदेश मे शराब पर पूरी तरह पाबंदी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को सांसदो व विधायको को दी जा रही सुविधा के लिए बढाई जा रही सुविधाओ को कम करना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालो मे ठा.दिनेश पुण्डीर, डा.वेदपाल सिह, आर.के.राना, काजल कटारिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


नशे में धुत युवक को पीटा,जलाने की कोशिश

नशे में धुत युवक दूसरे के घर में घुसा, चोर समझकर पिटाई के बाद जलाने की कोशिश


बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरी के शक में एक शख्स को पहले तो मारा-पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई।


बता दें की यह घटना थाना देवा क्षेत्र की है। जहां स्थानीय निवासी सुजीत कुमार बुधवार की रात नशे की हालत में ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के एक घर में गलती से घुस गए। वहां के लोगों ने उन्हें चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की। बाद में सुजीत को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। सुजीत का इलाज अभी सिविल अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।


सुजीत की पत्नी पूनम ने ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र देशराज यादव, उमेश कुमार यादव पुत्र रामलखन व दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में गुरुवार को थाना देवा जनपद बाराबंकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने तत्काल देवा पुलिस को नामजद आरोपियों और अज्ञात व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। उक्त आदेश के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी श्रवण कुमार यादव व उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।


प्रधानमंत्री की योजनाओं पर क्रियान्वयन

डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में अधिकारियों के द्वारा प्रमुखता के साथ किया जा रहा है संचालित


गौतमबुध नगर !माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में से अति महत्वपूर्ण कार्य तालाबों के जीर्णोध्वार , जल संचयन एवं वृक्षारोपण हेतु तहसील दादरी में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार दादरी आलोक प्रताप सिंह द्वारा ग्राम जैतवार पुर गाटा 535 रकबा 0.3410 है0 पर राजस्व व स्थानीय निवासियों के सहयोग से तालाब सौंदर्यी करण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें मौके पर कार्य प्रगति पर है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के अन्य तालाबों पर भी कार्य प्रारंभ कराया गया है ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।


विद्युत विभाग:12 सहायक अभियंताओं की बदली

2 सहायक अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण


अलीगढ़ ! दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत 12 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 10 अभियंताओं का तबादला निगम हित में जबकि दो का स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।विद्युत नगरीय परीक्षण खंड अलीगढ़ में तैनात सुरभि राजपूत का तबादला हाथरस किया गया है।संजय कुमार शर्मा को नगरीय परीक्षण खंड मीटर से खंड चतुर्थ में भेजा गया है।एसपी सिंह को सादाबाद से अलीगढ़ वितरण खंड चतुर्थ,सुमित गोयल को हाथरस से सादाबाद,पवन वर्मा को एटा से हाथरस,सोमेश कुमार वर्मा को अलीगढ़ से हाथरस,हरिओम सोनी को हाथरस से एटा,अरविंद कुमार निर्मल एसडीओ द्वितीय से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड,प्रवीण कुमार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम से विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के लिए तबादला किया गया है।शिवम रावत का नगरीय परीक्षण खंड से सहायक अभियंता मीटर,उत्तम चंद का नगरीय वितरण खंड चतुर्थ से विद्युत प्रवर्तन दल और राहुल रतन बोधी का हाथरस से अलीगढ़ तबादला किया गया है।


मवेशी चुराने आए तीन को पीटकर मारा

छपरा ! बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहाँ भीड़ ने मवेशी चुराने आये तीन युवकों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला की है। जिसमे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चुराने के इरादे से गांव में दाखिल हुए पिकअप पर सवार तीन युवकों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों युवकों ने बुधु राम के घर के आँगन में बंधी चार बकरियों को चुराकर पिकअप में लाद लिया था। जिसके बाद गांव में सुगबुगाहट नहीं होने पर चोर घर के निकट बंधी भैंस को दोबारा खोलने का प्रयास करने लगे। इस बीच जाग होने पर तीनों भागने का प्रयास करने लगे जहाँ भीड़ ने उन्हें पकड़कर लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिसमे दो कि मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया।


भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तीन की हत्या की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष सुजित कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालाँकि पुलिस ने मृत चोरो की नाम की पुष्टि नही की है।


भाई पर कार्रवाई से भड़की मायावती

भाई पर कार्रवाई से भड़कीं 'बहनजी'


लखनऊ ! अपने भाई पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार के दिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। भाजपा के पास 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति आई और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे।


मायावती ने कहा अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी मिलकर वंचितों को दबाने का कार्य कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा ने गरीबों के वोट खरीदे इस बात का सबूत है कि चुनाव के दौरान भाजपा के खाते में 2000 करोड़ रुपए आए।


विकास की स्थिरता ले जाएगी सालो पीछे:रमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अनुपूरक प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। डॉ रमन सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे प्रावधान हैं कि जो पिछले बजट में भी रखा गया था। कई प्रावधान जो पिछली बजट में थे उनको फिर से जोड़ दिया गया हैं। ऐसे प्रावधानों का जोड़ 3361 करोड़ होता है।उन्होंने कहा कि धान का बोनस, कर्जमाफी ,चना वितरण, नमक वितरण जैसे प्रावधान बजट में शामिल नहीं किया गया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति होने वाली है, यह समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट देखने के बाद लगता है कि विकास रुक जाएगा और प्रदेश 15 साल पीछे चला जाएगा।


रमन सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ध्यान ही नहीं दिया गया है। पिछले 15 साल में 32800 करोड़ का लोन लिया गया, लेकिन इस सरकार ने 7 महीने में 11300 करोड़ का लोन ले लिया। अनुपूरक के बाद यह राशि ₹15000 करोड़ हो जाएगी। गौठानों में न खाने की व्यवस्था है, न पीने की व्यवस्था है। सिर्फ गौठानों के निर्माण के लिए फंड को डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिनआज सात महीने बाद भी पूरी तरह कर्जमाफी नहीं की जा सकी है। जिस प्रकार की नीतियां बनाई गई है, सरकार लगातार वित्तीय कुप्रबंधन में फंसती चली जा रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...