शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

प्रधानमंत्री की योजनाओं पर क्रियान्वयन

डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में अधिकारियों के द्वारा प्रमुखता के साथ किया जा रहा है संचालित


गौतमबुध नगर !माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में से अति महत्वपूर्ण कार्य तालाबों के जीर्णोध्वार , जल संचयन एवं वृक्षारोपण हेतु तहसील दादरी में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार दादरी आलोक प्रताप सिंह द्वारा ग्राम जैतवार पुर गाटा 535 रकबा 0.3410 है0 पर राजस्व व स्थानीय निवासियों के सहयोग से तालाब सौंदर्यी करण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें मौके पर कार्य प्रगति पर है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के अन्य तालाबों पर भी कार्य प्रारंभ कराया गया है ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।


विद्युत विभाग:12 सहायक अभियंताओं की बदली

2 सहायक अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण


अलीगढ़ ! दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत 12 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 10 अभियंताओं का तबादला निगम हित में जबकि दो का स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।विद्युत नगरीय परीक्षण खंड अलीगढ़ में तैनात सुरभि राजपूत का तबादला हाथरस किया गया है।संजय कुमार शर्मा को नगरीय परीक्षण खंड मीटर से खंड चतुर्थ में भेजा गया है।एसपी सिंह को सादाबाद से अलीगढ़ वितरण खंड चतुर्थ,सुमित गोयल को हाथरस से सादाबाद,पवन वर्मा को एटा से हाथरस,सोमेश कुमार वर्मा को अलीगढ़ से हाथरस,हरिओम सोनी को हाथरस से एटा,अरविंद कुमार निर्मल एसडीओ द्वितीय से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड,प्रवीण कुमार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम से विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के लिए तबादला किया गया है।शिवम रावत का नगरीय परीक्षण खंड से सहायक अभियंता मीटर,उत्तम चंद का नगरीय वितरण खंड चतुर्थ से विद्युत प्रवर्तन दल और राहुल रतन बोधी का हाथरस से अलीगढ़ तबादला किया गया है।


मवेशी चुराने आए तीन को पीटकर मारा

छपरा ! बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहाँ भीड़ ने मवेशी चुराने आये तीन युवकों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला की है। जिसमे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चुराने के इरादे से गांव में दाखिल हुए पिकअप पर सवार तीन युवकों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों युवकों ने बुधु राम के घर के आँगन में बंधी चार बकरियों को चुराकर पिकअप में लाद लिया था। जिसके बाद गांव में सुगबुगाहट नहीं होने पर चोर घर के निकट बंधी भैंस को दोबारा खोलने का प्रयास करने लगे। इस बीच जाग होने पर तीनों भागने का प्रयास करने लगे जहाँ भीड़ ने उन्हें पकड़कर लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिसमे दो कि मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया।


भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तीन की हत्या की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष सुजित कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालाँकि पुलिस ने मृत चोरो की नाम की पुष्टि नही की है।


भाई पर कार्रवाई से भड़की मायावती

भाई पर कार्रवाई से भड़कीं 'बहनजी'


लखनऊ ! अपने भाई पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार के दिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। भाजपा के पास 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति आई और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे।


मायावती ने कहा अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी मिलकर वंचितों को दबाने का कार्य कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा ने गरीबों के वोट खरीदे इस बात का सबूत है कि चुनाव के दौरान भाजपा के खाते में 2000 करोड़ रुपए आए।


विकास की स्थिरता ले जाएगी सालो पीछे:रमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अनुपूरक प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। डॉ रमन सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे प्रावधान हैं कि जो पिछले बजट में भी रखा गया था। कई प्रावधान जो पिछली बजट में थे उनको फिर से जोड़ दिया गया हैं। ऐसे प्रावधानों का जोड़ 3361 करोड़ होता है।उन्होंने कहा कि धान का बोनस, कर्जमाफी ,चना वितरण, नमक वितरण जैसे प्रावधान बजट में शामिल नहीं किया गया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति होने वाली है, यह समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट देखने के बाद लगता है कि विकास रुक जाएगा और प्रदेश 15 साल पीछे चला जाएगा।


रमन सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ध्यान ही नहीं दिया गया है। पिछले 15 साल में 32800 करोड़ का लोन लिया गया, लेकिन इस सरकार ने 7 महीने में 11300 करोड़ का लोन ले लिया। अनुपूरक के बाद यह राशि ₹15000 करोड़ हो जाएगी। गौठानों में न खाने की व्यवस्था है, न पीने की व्यवस्था है। सिर्फ गौठानों के निर्माण के लिए फंड को डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिनआज सात महीने बाद भी पूरी तरह कर्जमाफी नहीं की जा सकी है। जिस प्रकार की नीतियां बनाई गई है, सरकार लगातार वित्तीय कुप्रबंधन में फंसती चली जा रही है।


भाजपा में दम है तो बस्तर में करे विरोध

 रायगढ़ ! 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार ने राज्य को कुपोषण मुक्त करने का बीड़ा उठाया है । कुपोषण एवं एनीमिया पीड़ित बच्चों एवं महिलाओं को प्रतिदिन स्थानीय समुदाय की रूचि अनुरूप निःशुल्क पौष्टिक भोजन कराने का जो कार्य आरंभ किया गया है, वह ऐतिहासिक है । इस कार्य से लोगों में जो सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है वह अकल्पनीय है।


अण्डे का उपयोग जनजातीय समुदाय की परम्परा का अंग है । दुर्भाग्य से अण्डे के महंगे होने के कारण अब वो भी जनजातीय समुदाय के लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका है । अण्डे में मनुष्य के शरीर हेतु सभी आवश्यक तत्व जैसे प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन इत्यादि पाये जाते हैं । अण्डा यदि प्रतिदिन के भोजन का हिस्सा हो, नियमित रूप से उसका सेवन किया जाए, तो कुपोषण की समस्या से मुक्ति मिल सकती है । अण्डा स्वयं में ही पूर्ण आहार है। चूंकि जनजातीय समुदाय के लोग दूध एवं उससे बनी वस्तुओं का उपभोग नही करते, अतः उनके लिये अण्डे से बेहतर कोई विकल्प उपलब्ध नही है।


भारत विविध संस्कृतियों का देश है यहां सैंकड़ों भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के लोग एक अत्यन्त सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रहते हैं । सभी संस्कृतियों के लोगों की खान-पान की आदतें एवं जीवन शैली भिन्न है । इस इन्द्रधनुषीय छटा के बीच भी सभी लोगों में एकजुटता हैं, समरसता है तथा एक दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान का भाव है । यही हमारे देश की शक्ति है । सभी संस्कृतियों के लोगों
को अपनी परम्पराओं के अनुरूप वे-भूा धारण करने एवं खान-पान पर स्वयं निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिये।


हमारे भाजपा के साथियों से भी करबद्ध प्रार्थना है कि इस विषय पर राजनीति करना छोड़कर जनजातीय समुदाय के पीड़ितों की पीड़ा समाप्त कराने में योगदान देने के बदले उनकी पीड़ा बढ़ाने वाला कार्य न करें । भाजपा की दुविधा का आलम यह है कि पूरे देश में स्वयंभू गौ-रक्षकों का समर्थन करने वाली पार्टी गोवा एवं उत्तर पूर्वी राज्यों में बीफ खाने का समर्थन करती है । भारत सरकार स्वयं अण्डे का उपयोग बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयास-रत है । पत्र के साथ केन्द्रीय कृा मंत्री जी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की प्रति संलग्न की जा रही है, जिसमें मंत्री महोदय अण्डे में उपलब्ध पौटिक तत्वों, उसके बच्चों से कुपोषण मिटाने में लाभदायक होने तथा अण्डे के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये किये जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा इसके बाद भी जनजातीय समुदाय के लोगों को अण्डा प्रदाय किये जाने का विरोध किया गया तो पूरे राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में भाजपा के विरूद्ध जन-जागरण अभियान संचालित किया जायेगा । भाजपा के नेताओं में साहस है तो बस्तर अन्चल में आकर अण्डे के उपभोग का विरोध करके दिखायें।


स्वराज इंडिया:प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

नवगठित राजनैतिक दल स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधान सभा चुनाव की सांगठनिक तैयारी पूरी कर ली है। सभी समितियों और प्रक्रिया तय होने के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची 23 जुलाई को जारी की जाएगी।


चंडीगढ़ ! प्रेस वार्ता में यह सूचना देते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि पार्टी की शीर्ष समिति प्रेसिडियम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी फैसले लेने व चुनाव प्रचार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 34 सदस्यीय मिशन हरियाणा टीम का गठन किया है। जिसमें हरियाणा राज्य की चुनी हुई कमेटी के 15 सदस्य, राष्ट्रीय समिति के कुछ सदस्य व कुछ अन्य साथी हैं।अनुपम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन सदस्यीय “परख समिति” का भी गठन किया गया है। जिनके कन्वीनर राष्ट्रीय वर्किंग प्रेजिडेंट अजित झा व दो सदस्य राजीव गोदारा (राज्य अध्यक्ष) व दीपक लाम्बा (राज्य महासचिव) होंगें।


अनुपम ने बताया कि पार्टी जल्द ही लोकपाल की घोषणा करेगी। जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी जाएगी, उनके खिलाफ अगर चरित्र, करप्शन, क्रिमनल व साम्प्रदायिक होने सम्बन्धी शिकायत आती है तो लोकपाल जांच करेगा व शिकायत सही पाए जाने पर चुनाव से एक दिन पहले भी उम्मीदवारी रद्द की जा सकेगी।स्वराज इंडिया, हरियाणा के राज्य अध्यक्ष राजीव गोदारा ने स्पष्ट किया कि स्वराज इंडिया के उम्मीदवारों की परख केवल चुनाव जीतने की क्षमता के आधार पर नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा के रिकॉर्ड और उनके चाल चरित्र के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवार बनने के इच्छुकों से आवेदन पत्र मांगें हुए है। इस आवेदन पत्र का परफॉर्मा पार्टी की वेब साइट पर अपलोड कर दिया गया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।


राजीव गोदारा ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए योग्य कोई भी वोटर आवेदन कर सकता है। मगर आवेदन की समीक्षा जारी किए गए दिशा निर्देश! स्वराज इंडिया, हरियाणा के महासचिव दीपक लाम्बा ने सूचना दी कि हमें प्रदेश में सभी ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी समीक्षा का काम चल रहा है । राज्य समिति की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय परिजिडियम उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी।


दीपक लाम्बा ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को हम उम्मीदवारों की पहली सूची चंडीगढ़ में जारी करेंगें । ज्ञात हो कि स्वराज इंडिया पहले ही घोषणा कर चुका है कि प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी। एक तिहाई सीटों पर महिलाओं और एक तिहाई सीटों पर युवाओं को नामांकित किया जाएगा।


मिशन हरियाणा टीम के सदस्यों के नाम इस तरह हैं-


चुनाव अभियान समिति
1. योगेन्द्र यादव (कन्वीनर)
2. डॉक्टर आशावन्त (सह कन्वीनर)
3. अजित झा (राष्ट्रीय वर्किंग प्रेजिडेंट)
4. अविक साहा (राष्ट्रीय महासचिव)
5. अनुपम (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता)
6. पुरूषोत्तम (प्रेसिडियम मेम्बर)
7. सोमनाथ त्रिपाठी (प्रेसिडियम मेम्बर)
8. कामरेड दिलीप सिंह (सलाहकार)
9. परमजीत सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
10. रमज़ान चौधरी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
11. शालिनी मालवीय (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
12. सुरेंद्र पाल सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
13. रेणु यादव (राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेम्बर)
14. राजीव गोदारा (राज्य अध्यक्ष)
15. दीपाक लांबा (राज्य महासचिव)
16. युद्धवीर अहलावत (राज्य कोषाध्यक्ष)
17. संजीव वालिया (राज्य समिति मेम्बर)
18. जगदीश यादव (राज्य समिति मेम्बर)
19. रविंदर (राज्य समिति मेम्बर)
20. वीरेंद्र बागोरिया (राज्य समिति मेम्बर)
21. राजबाला. (राज्य समिति मेम्बर)
22. धर्मपाल (राज्य समिति मेम्बर)
23. शशी यादव (राज्य समिति मेम्बर)
24. प्रोमिला सहारन (राज्य समिति मेम्बर)
25. इंदिरा जी (राज्य समिति मेम्बर)
26. रोहित आर्य (राज्य समिति मेम्बर)
27. गुरमैल सिंह (राज्य समिति मेम्बर)
28. सपन खोला (राज्य समिति मेम्बर)
29. दीपक कुमार (राज्य समिति मेम्बर)
30. सुरेश मेहता
31. संतोष मुदगिल
32. मनोज सेहरावत
33. संजीव शर्मा
34. के पी सिंह


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...