शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया

यूपीः हिरासतमें ली गईं प्रियंका गांधी


सोनभद्र ! उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया। प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई हैं।


धरने पर बैठी प्रियंका ने कहा कि मुझे जिला प्रशासन के अधिकारी ऑर्डर की कॉपी दिखाए! मुझे किस नियम के तहत रोका गया है। मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे। फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यहां शांति से बैठे रहेंगे।वहीं प्रशासन ने प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के मूर्तिया गांव में धारा 144 लगी हुई है। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।


फिलहाल प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले रखा जाएगा। इससे पहले प्रियंका सुबह 9:40 पर वाराणसी पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में गईं। जहां उन्‍होंने सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के धुम्मा गोलीकाण्ड में घायल हुए लोगों से हाल चाल पूछा!


सुनवाई नहीं तो होगा नगरपालिका का घेराव

गाजियाबाद ! लोनी नगर पालिका अंतर्गत आने वाले इंटर कालेज की बदहाली को लेकर आज जिलाअधिकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। कमरुदीन सैफी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक सपा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैफी समाज यूथ विंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 26 साल से सचांलित,वार्ड न.24 नाई पुरा स्‍थित ज्ञान गंगा इंटर कालेज को वोटिंग बूथ से लेकर अन्‍य कई प्रकार से सरकारी केम्प एवं शासनिक कार्यो में इस्तेमाल  किया जाता रहा है।


लोनी चैयरमेन से लेकर विधायक तक सभी लोग इस कॉलिज की गलियों से गुज़र चुके है ।
आज भी ज्ञान गंगा इंटर कालेज का मुख्य रास्ता अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।।
 विधायक का द्वारा गोद लिये हुए इलाके का ये हाल है ।यह बड़े दुख की बात है कि विकास सिर्फ कागज़ों में हुआ है! लेकिन हक़ीक़त कुछ और है।
हज़ारो बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ले रहे है।कैसे इनका भविष्य बनेगा ? विद्यालय आने और जाने में विद्यार्थियों को कितनी कठिनाई होती है !इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ! ये रास्ता कई कालोनियों को जोड़ता है। जल्द ही नगर पालिका को एवं विधायक को बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, कोई फैसला नही लिया, तो समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के द्वारा नगर पालिका का घेराव  किया जाएगा !


भारतीय रेलवे में 1923 पदों पर आवेदन

नई दिल्ली ! भारतीय रेलवे द्वारा पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा। पैरा मेडिकल स्‍टाफ की विभिन्‍न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई से यानी आज से ही शुरू होगी। कंप्‍यूटर आधारित यह परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक प्रत्‍येक दिन तीन शिफ्ट में होगी जिसमें 4.39 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवार शामिल होंगे।


परीक्षा के लिए देश के 107 छोटे बड़े शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह पहली बार है जब रेलवे द्वारा आयोजित किसी भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्‍ल्‍यूएस) के उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षण की व्‍यवस्‍था की गई है। प्रतिवर्ष कुल रिक्त पदों में से 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्‍ल्‍यूएस) के लिए आरक्षित करने की नई व्‍यवस्‍था के तहत इस परीक्षा में 4654 ईडब्‍ल्‍यूएस उम्‍मीदवार हिस्‍सा लेंगे।


कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी जिसमें निशक्‍तजनों को 30 मिनट का अतिरिक्‍त समय दिया जाएगा। परीक्षा में पेशे से जुड़े विषयों, सामान्य ज्ञान, अंकगणित, सामान्य विज्ञान तथा तार्किक और बौद्धिक क्षमता आंकने से संबधित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रश्‍नपत्र अंग्रेजी और हिंदी सहित 15 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अंग्रेजी के साथ ही परीक्षा के माध्‍यम के रूप में चुनी गई भाषा में भी प्रश्नपत्रप्राप्‍त कर सकेंगे। इस परीक्षा में सबसे ज्‍यादा 64,596 उम्‍मीदवार उत्‍तर प्रदेश से, 62,772 उम्‍मीदवार राजस्‍थान से, 38,097 महाराष्‍ट्र से तथा 35496 केरल से शामिल होंगे।


रेलवे के इस भर्ती अभियान की खास बात यह है इसमें आवेदन करने वाले कुल उम्‍मीदवारों में से महिला उम्‍मीदवारों की संख्‍या पुरूष उम्‍मीदवारों से कहीं ज्‍यादा है। कुल उम्‍मीदवारों में से 62 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके अलावा इसमें 28 ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवार भी भाग ले रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों की नियुक्ति स्‍टाफ नर्स, डायटीशियन, स्‍वास्‍थ्‍य एवं मलेरिया जांच इंस्‍पेक्‍टर फार्मासिस्‍ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, और रेडियोग्राफर के पद पर की जाएगी। 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार स्‍टाफ नर्स के पद के लिए परीक्षा देंगे।


भगोड़े कैदियों को पकड़वाने में करें सहयोग

भगोड़े अपराधियों की तस्वीरें


संभल ! कैदी वैन पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई ! कई लोग घायल हैं कैदी वैन पर किया गया हमला पूरी तरह से सुनियोजित था! जिसे पलानिगं के अंतर्गत अजांम दिया गया था! जिसमें तीन कैदी शकील, कमल और धर्मपाल फरार होने मे सफल रहे! पुलिस को इनकी तलाश है! पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है !लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है !पुलिस के सहयोग के लिए यह सब फोटो जनता के बीच में साझा किए जा रहे हैं! ताकि कोई, किसी प्रकार की जानकारी दे सके! कोई सुराग दे सके! इस प्रकरण में भगोड़े कैदियों की गिरफ्तारी अत्यंत महत्वपूर्ण है! कहीं ना कहीं वैन पर किए गए हमले में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है! भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए संभल पुलिस के द्वारा नंबर जारी किए गए हैं! यदि किसी के पास किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो सूचित कर सके और अपराधियों को दबोचा जा सके !संपर्क किया जा सकता है ! 9454404031, 78398 60127


झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान

 


झोलाछाप चिकित्सक ने छीन ली मासूम की जिंदगी
दर्जनों मरीजों की पूर्व में भी ले चुका है जान
फिर भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।



चित्रकूट ! मामला थाना मऊ अंतर्गत झोलाछाप चिकित्सक किशन रस्तोगी का हैं जिसने गुरुवार को इलाज के दौरान एक मासूम के जिंदगी छीन ली है!


जानकारी के अनुसार लल्ला पुत्र गणेश प्रसाद उर्फ बबलू दिवेदी 2 वर्ष निवासी मऊ के हिप में फोड़ा था जिस के इलाज हेतु इसे डॉक्टर किशन रस्तोगी के यहां ले गए! जहां प्राथमिक उपचार के बजाय उक्त झोलाछाप चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन काट दिया! जिससे उक्त मासूम के सोच के रास्ते से खून निकलने लगा! जिसे देख परिजनों ने पुन: उक्त चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसने उसे देखने से जवाब दे दिया! जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने देखते ही मासूम को मृत घोषित कर दिया!


डॉ शेखर वैश्य ने जानकारी दी है की उक्त मासूम की जान उक्त झोलाछाप चिकित्सक के यहां ही हो गई है! संभवत इसे डबल डोज दिया गया है! जिसमें आंख फटने की संभावना होती है! वही हुआ है इसी क्रम में एडवोकेट अंगद ने जानकारी दी है की पूर्व में उनके परिवार के भी एक बच्चे की जान इलाज के दौरान गई थी! इसी क्रम में मऊ निवासी आशीष त्रिपाठी ने जानकारी दी है की इनके बाबा रामनरेश त्रिपाठी की भी पूर्व में यही फीवर के इलाज में उक्त चिकित्सक द्वारा ग्लूकोस चढ़ाने के दौरान मृत्यु हुई थी!


इसी प्रकार लोगों के बीच चल रही चर्चा से ज्ञात हुआ की चिकित्सक किशन रस्तोगी के यहां इस प्रकार से दर्जनों मरीजों की जिंदगी छीनी है!जिसमें गणेश प्रसाद उर्फ बबलू दिवेदी ने थाना कोतवाली मऊ में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने एवं चिकित्सक के गिरफ्तारी की मांग की है!



नरेन्द्र कुमार


पुलिसकर्मी की अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई

 


मुरादाबाद। अनियंत्रित तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई ! पुलिसकर्मी चंद्रशेखर थाना बिलारी क्षेत्र के अंतर्गत तैनात थे ! थाना बिलारी क्षेत्र के अंतर्गत ही तेवर खास के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई ! जिसमें पुलिसकर्मी को अत्यंत गंभीर चोट आने के कारण उनकी जान चली गई !गंभीर हालत में पुलिसकर्मी चंद्रशेखर को मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया !पुलिसकर्मी चंद्रशेखर की ड्यूटी हंड्रेड डायल पर थी! साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मीयो की आंखें हुई नम!


वृक्षारोपण से मिलती है मन को शांति

बीएसएनएल कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न


बीएसएनल कॉलोनी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया !जिसमें मुख्य अतिथि गजाननराव अडसुले सहाब और गेडाम सहाब ( बीएसएनएल उप महाप्रबंधक ) कोसारे महाराज अध्यक्ष बीएसएनएल कॉलोनी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक बनने की अपील करते हुए वृक्षों की महत्व व पर्यावरण के बाबत विस्तारपूर्वक उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवनकाल के प्रत्येक वर्ष एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए! जिससे पर्यावरण बेहतर हो सके। इस मौके पर युवराज गुडधे पाटिल सेवानिवृत्त ( समाज सेवक , दानशुर ) चंद्रकांत बेलखुड़े ( समाज सेवक ) बीएसएनएल कॉलोनी के लिए काफी योगदान दे रहे हैं।


मुख्य अतिथि के रूप में सुधाकरराव कोहळे ( आमदार दक्षिण) दीपकजी चौधरी नगर सेवक, दीपकजी कापसे नगर सेवक, अभयजी गोटेकर नगर सेवक, नागेशजी सहारे नगर सेवक, संजयजी महाकालकर नगर सेवक, बळवंत जिचकार माजी नगर सेवक, रीतताई मुळे नगर सेविका, स्नेहलताई बेहारे नगर सेविका, कल्पनाताई कुंभलकर नगर सेविका, म्हात्रे और आड़े ( उप पुलिस निरीक्षक सक्करदरा पुलिस स्टेशन )महादेवराव बोराडे समाज सेवक, सुरेशराव भांडारकर समाज सेवक, पाण्डुरंगजी वाकड़े ( पाटिल ) विश्वनाथजी पाटिल, मिटकरी AIBSNL-PWA All India vice president, एम. जी. पिल्ले AIBSNL-PWA Circle secretary, डोरले AIBSNL-PWA Cashier, डॉक्टर दीपक सिंह ठाकुर, advocate सुरेश काळे, अशोक लांबट, डॉक्टर बळवंत महल्ले, राकेश शिरभाते, प्रकाश गेडाम , मुकुंदराव मुळे , गणेश गुल्हाने, नरेंद्र पेशने , शशिकांत अलोने बीएसएनएल कॉलोनी सचिव , रमेश भागलकर बीएसएनएल कॉलोनी उप सचिव,अनंत येवले बीएसएनएल कॉलोनी उपाध्यक्ष,अरुण पराते बीएसएनएल कॉलोनी कोषाध्यक्ष, हर्षाताई कुलसंगे बीएसएनएल कॉलोनी सलाहकार, मुकेश कौरव, प्रफुल नारनवरे, कृष्ण बोंडे, कृष्णा नारनवरे, प्रभाकर वाठ, जागींटवार, आरुष ढोरे, और सौ, रविंद्र अम्बिलकर, आदित्य,अनमोल , चंदन, तोमस्कार श्री रामहरि शेंडे, समाज सेवको ने मिल जुलकर कुछ वृक्ष लगाए।

बीएसएनएल ;कॉलोनी के महिलाओने सौ. वंदना अलोने, सौ. निर्मला कोसारे, सौ. पूजा तोमस्कार, सौ. राखी अरुण पराते, सौ. प्रवीणा घोरपड़े, सौ. मंगला येवले, सौ शालिनी बोंडे, सौ. लताताई नारनवारे, और सौ. वर्षाताई युवराज गुडधे इस समारोह में वृक्ष लगाने का मौका प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण करके हम सभी लोगो को बहुत खुशी मिली।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...