शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

कई राज्य सभा सांसद हो सकते हैं भाजपाई

बीजेपी के संपर्क में समाजवादी पार्टी के कई राज्‍यसभा सांसद, जल्‍द बदल सकते हैं पार्टी


नई दिल्ली ! समाजवादी पार्टी के दो से तीन राज्‍यसभा सांसदों के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं हैं! बीजेपी सूत्रों की मानें तो ये सांसद लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं! इनसे कई दौर की बातचीत भी खत्‍म हो चुकी है! जल्‍द ही ये सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं!


गौरतलब है कि नीरज शेखर के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद अन्‍य सांसदों के भी बीजेपी ज्‍वॉइन करने की हलचलें तेज हो गई हैं! अमर सिंह भी समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं लेकिन वह सपा का दामन छोड़ चुके हैं! इसके साथ ही कई बार पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री की तारीफ भी कर चुके हैं! लिहाजा उनके भी नाम की चर्चाएं हो रही हैं!


सामाजिक,धार्मिक संगठनों से शान्‍ति की अपेक्षा

मधुर बैंकट हॉल कुकड़ा में परमधाम संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एसएसपी अभिषेक यादव ने की एक मीटिंग


कावड़ मेला यात्रा को सकुशल कराने व पूरा सहयोग करने का संस्था ने किया वादा


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सामाजिक संगठनों से व धार्मिक संगठनों से सहयोग की दरकार रखता है ! बहुत से सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन आगे आकर कावड़ मेला यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं ! इसी क्रम में आज थानां नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा स्थित मधुर वेंकट हॉल में थानां नई मंडी पुलिस ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुंचे!आज परमधाम संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति कावड़ मेला यात्रा में जबरदस्त सहयोग किया जाता है इनका सहयोग अतुलनिए वह प्रशंसनीय रहता है!


आज मधुर बैंकट हॉल कुकड़ा में परमधाम संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने एक मीटिंग ली वह उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ! इस साल भी सहयोग करेंगे तो वही एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि परमधाम संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बहुत सेवा भाव के साथ कावड़ मेला यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ! उन्होंने कहा कि इस बार भी पूरी जी जान एवं मुस्तैदी के साथ यह अपने मिशन को अंजाम देंगेतो वही परमधाम संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान को पूरा सहयोग करने की बात कही ! इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी योगेंद्र सिंह,थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह, एस एस आई मदन सिंह बिष्ट, कुकड़ा चौकी प्रभारी करण नागर, टीपी नगर चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह, बीबीपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह सहित परमधाम संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


सोनभद्र:एसडीएम,सीओ,इंस्पेक्टर सहित कई सस्पेंड

सोनभद्र नरसंहार में एसडीएम, सीओ व इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी सस्पेंड, घटना पर सरकार गंभीर- मुख्यमंत्री


राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते हुआ नरसंहार- बृजलाल


अब तक 26 लोग गिरफ्तार, 5 बंदूक व 6 ट्रैक्टर बरामद : पुलिस ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी।


लखनऊ । सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद में हुए नरसंहार में लापरवाही बरतने वाले सीओ घोरावल, थाना प्रभारी घोरावल एवं हल्के के दरोगा व कांस्टेबल को संस्पेंड कर दिया गया है तथा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट मिलने पर दोषी राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सोनभद्र के मामले पर बोलते हुए कही।
उन्होने कहा कि इस घटना की नींव 1955 में तब पड़ गयी थी जब ग्राम समाज व किसानों की जमीन सोसायटी के नाम पर कागजों में हेराफेरी कर चढ़ा दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आदर्श सोसायटी की जमीन लोगों के नाम पर करना तथा बाद में ग्राम प्रधान के नाम पर करना गलत है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी उभ्भा के ग्राम प्रधान व उसके भतीजों सहित 26 लोग गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले एडीजी जोन व मंडलायुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को आज उभ्भा गांव जाते समय वाराणसी जोन की पुलिस ने सोनभद्र में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए मिर्जापुर में रोंक दिया गया जिससे नाराज होकर प्रियंका गांधी व कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर धरना देकर बैठ गये।
उधर अनूसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल का भी कहना है कि सोनभद्र का नरसंहार राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुई है हालांकि वे मानते हैं कि क्षेत्रीय पुलिस भी इस मामले में कम दोषी नहीं है, जो केवल 107/116 की कार्यवाही कर व 145 की रिपोर्ट भेजकर हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। एसडीएम करीब 3 महीने से पुलिस की 145 की रिपोर्ट दबाए बैठे हुए थे।
उन्होने बताया कि 1955 से 600 बीघे की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। बिहार के एक आईएएस अधिकारी का भी नाम इस मामले में सामने आ रहा है। आयोग ने अपने उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए उभ्भा गांव भेजी है।


विजय आनंद वर्मा


प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया

यूपीः हिरासतमें ली गईं प्रियंका गांधी


सोनभद्र ! उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया। प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई हैं।


धरने पर बैठी प्रियंका ने कहा कि मुझे जिला प्रशासन के अधिकारी ऑर्डर की कॉपी दिखाए! मुझे किस नियम के तहत रोका गया है। मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे। फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यहां शांति से बैठे रहेंगे।वहीं प्रशासन ने प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के मूर्तिया गांव में धारा 144 लगी हुई है। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।


फिलहाल प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले रखा जाएगा। इससे पहले प्रियंका सुबह 9:40 पर वाराणसी पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में गईं। जहां उन्‍होंने सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के धुम्मा गोलीकाण्ड में घायल हुए लोगों से हाल चाल पूछा!


सुनवाई नहीं तो होगा नगरपालिका का घेराव

गाजियाबाद ! लोनी नगर पालिका अंतर्गत आने वाले इंटर कालेज की बदहाली को लेकर आज जिलाअधिकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। कमरुदीन सैफी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक सपा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैफी समाज यूथ विंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 26 साल से सचांलित,वार्ड न.24 नाई पुरा स्‍थित ज्ञान गंगा इंटर कालेज को वोटिंग बूथ से लेकर अन्‍य कई प्रकार से सरकारी केम्प एवं शासनिक कार्यो में इस्तेमाल  किया जाता रहा है।


लोनी चैयरमेन से लेकर विधायक तक सभी लोग इस कॉलिज की गलियों से गुज़र चुके है ।
आज भी ज्ञान गंगा इंटर कालेज का मुख्य रास्ता अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।।
 विधायक का द्वारा गोद लिये हुए इलाके का ये हाल है ।यह बड़े दुख की बात है कि विकास सिर्फ कागज़ों में हुआ है! लेकिन हक़ीक़त कुछ और है।
हज़ारो बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ले रहे है।कैसे इनका भविष्य बनेगा ? विद्यालय आने और जाने में विद्यार्थियों को कितनी कठिनाई होती है !इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ! ये रास्ता कई कालोनियों को जोड़ता है। जल्द ही नगर पालिका को एवं विधायक को बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, कोई फैसला नही लिया, तो समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के द्वारा नगर पालिका का घेराव  किया जाएगा !


भारतीय रेलवे में 1923 पदों पर आवेदन

नई दिल्ली ! भारतीय रेलवे द्वारा पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा। पैरा मेडिकल स्‍टाफ की विभिन्‍न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई से यानी आज से ही शुरू होगी। कंप्‍यूटर आधारित यह परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक प्रत्‍येक दिन तीन शिफ्ट में होगी जिसमें 4.39 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवार शामिल होंगे।


परीक्षा के लिए देश के 107 छोटे बड़े शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह पहली बार है जब रेलवे द्वारा आयोजित किसी भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्‍ल्‍यूएस) के उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षण की व्‍यवस्‍था की गई है। प्रतिवर्ष कुल रिक्त पदों में से 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्‍ल्‍यूएस) के लिए आरक्षित करने की नई व्‍यवस्‍था के तहत इस परीक्षा में 4654 ईडब्‍ल्‍यूएस उम्‍मीदवार हिस्‍सा लेंगे।


कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी जिसमें निशक्‍तजनों को 30 मिनट का अतिरिक्‍त समय दिया जाएगा। परीक्षा में पेशे से जुड़े विषयों, सामान्य ज्ञान, अंकगणित, सामान्य विज्ञान तथा तार्किक और बौद्धिक क्षमता आंकने से संबधित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रश्‍नपत्र अंग्रेजी और हिंदी सहित 15 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अंग्रेजी के साथ ही परीक्षा के माध्‍यम के रूप में चुनी गई भाषा में भी प्रश्नपत्रप्राप्‍त कर सकेंगे। इस परीक्षा में सबसे ज्‍यादा 64,596 उम्‍मीदवार उत्‍तर प्रदेश से, 62,772 उम्‍मीदवार राजस्‍थान से, 38,097 महाराष्‍ट्र से तथा 35496 केरल से शामिल होंगे।


रेलवे के इस भर्ती अभियान की खास बात यह है इसमें आवेदन करने वाले कुल उम्‍मीदवारों में से महिला उम्‍मीदवारों की संख्‍या पुरूष उम्‍मीदवारों से कहीं ज्‍यादा है। कुल उम्‍मीदवारों में से 62 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके अलावा इसमें 28 ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवार भी भाग ले रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों की नियुक्ति स्‍टाफ नर्स, डायटीशियन, स्‍वास्‍थ्‍य एवं मलेरिया जांच इंस्‍पेक्‍टर फार्मासिस्‍ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, और रेडियोग्राफर के पद पर की जाएगी। 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार स्‍टाफ नर्स के पद के लिए परीक्षा देंगे।


भगोड़े कैदियों को पकड़वाने में करें सहयोग

भगोड़े अपराधियों की तस्वीरें


संभल ! कैदी वैन पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई ! कई लोग घायल हैं कैदी वैन पर किया गया हमला पूरी तरह से सुनियोजित था! जिसे पलानिगं के अंतर्गत अजांम दिया गया था! जिसमें तीन कैदी शकील, कमल और धर्मपाल फरार होने मे सफल रहे! पुलिस को इनकी तलाश है! पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है !लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है !पुलिस के सहयोग के लिए यह सब फोटो जनता के बीच में साझा किए जा रहे हैं! ताकि कोई, किसी प्रकार की जानकारी दे सके! कोई सुराग दे सके! इस प्रकरण में भगोड़े कैदियों की गिरफ्तारी अत्यंत महत्वपूर्ण है! कहीं ना कहीं वैन पर किए गए हमले में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है! भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए संभल पुलिस के द्वारा नंबर जारी किए गए हैं! यदि किसी के पास किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो सूचित कर सके और अपराधियों को दबोचा जा सके !संपर्क किया जा सकता है ! 9454404031, 78398 60127


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...