झोलाछाप चिकित्सक ने छीन ली मासूम की जिंदगी
दर्जनों मरीजों की पूर्व में भी ले चुका है जान
फिर भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।
चित्रकूट ! मामला थाना मऊ अंतर्गत झोलाछाप चिकित्सक किशन रस्तोगी का हैं जिसने गुरुवार को इलाज के दौरान एक मासूम के जिंदगी छीन ली है!
जानकारी के अनुसार लल्ला पुत्र गणेश प्रसाद उर्फ बबलू दिवेदी 2 वर्ष निवासी मऊ के हिप में फोड़ा था जिस के इलाज हेतु इसे डॉक्टर किशन रस्तोगी के यहां ले गए! जहां प्राथमिक उपचार के बजाय उक्त झोलाछाप चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन काट दिया! जिससे उक्त मासूम के सोच के रास्ते से खून निकलने लगा! जिसे देख परिजनों ने पुन: उक्त चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसने उसे देखने से जवाब दे दिया! जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने देखते ही मासूम को मृत घोषित कर दिया!
डॉ शेखर वैश्य ने जानकारी दी है की उक्त मासूम की जान उक्त झोलाछाप चिकित्सक के यहां ही हो गई है! संभवत इसे डबल डोज दिया गया है! जिसमें आंख फटने की संभावना होती है! वही हुआ है इसी क्रम में एडवोकेट अंगद ने जानकारी दी है की पूर्व में उनके परिवार के भी एक बच्चे की जान इलाज के दौरान गई थी! इसी क्रम में मऊ निवासी आशीष त्रिपाठी ने जानकारी दी है की इनके बाबा रामनरेश त्रिपाठी की भी पूर्व में यही फीवर के इलाज में उक्त चिकित्सक द्वारा ग्लूकोस चढ़ाने के दौरान मृत्यु हुई थी!
इसी प्रकार लोगों के बीच चल रही चर्चा से ज्ञात हुआ की चिकित्सक किशन रस्तोगी के यहां इस प्रकार से दर्जनों मरीजों की जिंदगी छीनी है!जिसमें गणेश प्रसाद उर्फ बबलू दिवेदी ने थाना कोतवाली मऊ में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने एवं चिकित्सक के गिरफ्तारी की मांग की है!
नरेन्द्र कुमार