गुरुवार, 18 जुलाई 2019

अलग-अलग युवक-युवती ने लगाई फांसी:रेवाड़ी

 


छात्रा ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।



रेवाडी ! शहर (सिटी) थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रा ने अपने घर पर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रेवाडी के मोहल्ले आनंद नगर में रहने वाले प्रवीन कुमार की बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक छात्रा कुछ दिनों से मानसिक परेशान रहती थी। लेकिन कल मृतका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस अपनी तफ़्तीश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। सिटी थाना पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है!


युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।



रेवाडी जिले की डहीना चौकी के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रेवाडी के लिसान गाँव के रहने वाला दिनेश उम्र 30 साल काफी दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिन कारणों के चलते मृतक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाया गया है। डहीना चौकी पुलिस ने मामले में सामान्य कार्यवाही करते हुए शव परिजनों को सौप दिया गया।


जेपी पंडित


पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

 


रेवाड़ी ! पानी की डिग्गी में डूबने से राजस्थान के युवक की मौत, उसे बचाने आए युवक की भी डूबने से मौत।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुहाना थाना के गांव भूरिवास का रहने वाला 20 साल का कृष्ण पुत्र रामसिंह रेवाडी जिला के ड़हीना गाँव मे अपनी बहन के घर आया हुआ था। यहाँ आने के बाद कृष्ण गाँव का ही युवक (उसका मित्र) 24 साल के सचिन कुमार को साथ लेकर ढाणी ठेठराबाद की पानी की डिग्गी पर जाकर सेल्फी इत्यादि लेने लग गया गया। जहाँ पानी की डिग्गी के किनारे पर अचानक से कृष्ण का पैर फिसल गया। जिस कारण वह पानी के होद में जा गिरा। यह सब देखते हुए उसे बचाने की भरपूर कोशिश करते हुए सचिन पुत्र रोशन लाल भी साथ ही डूब गया। मृतक सचिन ने कृष्ण को बचाने कोशिश तो बहुत की थी लेकिन वह भी उसके साथ ही डूब गया। दोनों के शवों को डिग्गी में से निकालकर परिजन निजी अस्पताल में लेकर गए जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। पूरे गाँव में शौक की लहर दौड़ गई। ड़हीना चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
जेपी पंडित 


बालिका सुरक्षा अभियान,किया जागरूक

जालौन ! जनपद के  माधवगढ़ में स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में सीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए गए और उनसे 'चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो' के बारे में कहा गया। समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रशासन ने स्कूली छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने का अभियान छेड़ रखा है।


इसी क्रम में आज सीओ गिरीश कुमार सिंह,तहसीलदार कर्मवीर सिंह व इंस्पेक्टर वीके तिवारी की मौजूदगी में स्कूली छात्राओं को जागरुक किया गया। सीओ ने स्कूली छात्राओं को डायल 100, 1090, 1098, 181 व 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया।



महेन्द्र कुमार गौतम
सौरभ त्यागी 


पहली बार शिविर,65 ने किया रक्तदान:खीरी

मोहम्मदी तहसील में पहली बार लगा रक्तदान शिविर
इस मुहिम की सभी ने की सराहना
65 रक्त दाताओ ने किया रक्त दान
अब्बास नकवी
लखीमपुर खीरी ! मोहम्मदी खीरी तहसील सभागार मे आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया ,रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजक उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सर्वप्रथम रक्तदान करके इसकी शुरुआत की रक्तदान करने से पूर्व रक्तदाता की भी जांच की गई जिसमें हिमोग्लोबिन अन्य जांचें करने के उपरांत रक्तदाता को रक्तदान केंद्र तक पहुंचाया रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर के पी सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख ने दोनों की टीमों के माध्यम से संपन्न हुआ जिसमें65 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया ,इस रक्त दान शिविर की सभी ने भूर भूर प्रशंसा की वही मोहम्मदी महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिन महरोत्रा ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया वहीं पुलिस विभाग की ओर से औरंगाबाद चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने भी आकर रक्तदान कर इसमें सहयोग किया बही बरबर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल और नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह ने रक्त दान मे रक्त देकर इस मुहिम का महत्वपूर्ण अग बने , युवा प्रेस क्लब के सुखविंदर सिंह ने रक्तदान कर इस मुहिम का हिस्सा बने, इस रक्तदान शिविर मे तहसील विभाग सहित शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा वही नगर पालिका परिषद बर्बर और मोहम्मदी के रक्त दाताओं ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गौरतलब है कि तहसील में किसी अधिकारी द्वारा पहली बार इस जनहित की योजना के बारे में यह सुनदर पहल की गयी और इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी जनहित मे कराऐ गये इस कार्यक्रम की भूरि प्रशंसा की गई तथा इस कार्यक्रम में सभी ने अपना अपना योगदान देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा यह कार्यक्रम 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक सफलतापूर्वक चला, इस शिविर में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी बर बर अनुज पटेल खंड शिक्षा अधिकारी पसगवा शमशेर राणा मोहम्मदी जगन्नाथ यादव स टो नो संतोष कुमार वर्मा पेशकार जिले रहमान पुनीत कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता युवा प्रेस के महामंत्री सुखविंदर सिंह ,मनोज कुमार वर्मा ,शाजिया इलमी ,बबीता सैनी, संतोष सिंह मोहित अवस्थी ,प्रभात त्रिवेदी ,शिवम भदोरिया ,अनुज कुमार सिह ,समाजसेवी गोविंद गुप्ता माल बाबू रमि कुमारी,परमीति ,सहदे्व,सरिता,शारदा रानी,शालू सिह,जूनियर इनजीनियर सतीश चन्द्र मौर्य ने भी रक्तदान में रक्तदान किया वहीं युवा प्रेस क्लब ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
ब्लड बैंक की टीम में डॉक्टर केपी सिंह ,रवि वर्मा ,सुनीता यादव, रतीराम और दिनेश कुमार कुमार टीम का हिस्सा रहेे!
वहीं मोहम्मदी स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर कुलदीप सिंह ,डा,शुशील शुक्ला,निशांत वर्मा सत्य भान दीवान सौरभ गुप्ता अंजर खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!


किसी हादसे का निमंत्रण तो नहीं:गाजियाबाद

पेड़ों के बीच झूलते बिजली के तार हो सकता है कोई बड़ा हादसा


 गाजियाबाद। यह चित्र  गोविंदपुरम स्थित  जे ब्लॉक के हैं ! जहां बिजली के तार पेड़ों के बीच से होकर गुजर रहे हैं।इसमें एक लाइन 11000 वोल्टेज की भी है। जे ब्लॉक गोविंदपुरम में जिस जगह बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है बिल्कुल उसी से सटा हुआ बच्चों के खेलने का पार्क भी है। जिसमें सुबह-शाम छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। स्थानीय निवासियों की रिपोर्ट के अनुसार हर दूसरे दिन बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होता है और बिजली के तार टूट टूट कर नीचे गिरते हैं। इस बारे में बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार सूचना भी दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं और तार जोड़ कर चले जाते हैं। ट्रांसफार्मर के आस-पास लोहे का जाल लगा हुआ है जिसमें काफी सारे पेड़ पौधे खड़े हैं और लंबी लंबी घास ट्रांसफार्मर तक पहुंची हुई है। बिजली के तार पेड़ों के बीच सर होकर निकल रहे हैं।


दीपक निगम


टिकटोक मुश्किल में,स्मार्ट टीवी का मामला गूंजा

अलीगढ़ ! सरकार के नोटिस से बढ़ीं टिक टॉक और हेलो की मुश्किलें,स्मार्ट टीवी का मामला भी राज्यसभा में गूंजा!टिक टॉक की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।सरकार ने टिक टॉक के साथ हेलो ऐप को नोटिस भेजा है।सरकार को लगता है कि ये दोनों ऐप्स देश के खिलाफ होने वाली गतिविधियों में शामिल हैं और इसलिए 21 सवाल भेजकर दोनों प्लेटफॉर्म से जवाब मांगा गया है।जवाब ना मिलने की स्थिति में सरकार टिक टॉक और हेलो ऐप को बैन कर सकती है।इसके अलावा स्मार्ट टीवी की हैकिंग का मुद्दा भी राज्यसभा में गूंजा है।स्वदेशी जागरण मंच ने आरोप लगाए हैं कि टिक टॉक और हेलो अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एंटी नेशनल एक्टिविटीज के लिए कर रहे हैं।टिक टॉक ऐप पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं और कुछ वक्त के लिए उसे बैन भी कर दिया गया था।टिक टॉक और हेलो ने बयान जारी कर कहा है कि वह सरकार की पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।इंडिया में हमारे प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ने का मौका मिला है और हम भारत में अगले 3 साल में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं.'' मंत्रालय ने इन ऐप्स के जरिए बच्चों की प्राइवेसी के साथ होने वाले समझौते पर भी चिंता जाहिर की है।राज्यसभा में बीजेपी के सांसद अमर शंकर ने स्मार्ट टीवी की हैकिंग का मामला उठाया है।


विवेक वार्ष्णेय


पुलिस की समस्याओं पर होनी चाहिए कार्रवाई

कौन सुने पुलिसकर्मियों की सुनवाई,पुलिस लाइन में जलभराव से हो रही परेशानी


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर।एक तरफ तो मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर आम जनता को राहत प्रदान कर रही हैं! तो वही पुलिसलाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों को अपने ही अपने रिजर्व पुलिस लाईन मे स्टाफ क्वाटर्स तथा टीएसआई ऑफिस के सामने व अन्य स्थानो पर जलभराव से पुलिस परिवारो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।


अगर सूत्रों की माने तो कई बार पुलिस लाइन में तैनात प्रतिषार को इस समस्या से निजात दिलाने अपील भी कर चुके हैं ! दो-तीन दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण पुलिस लाईन के यातायात कार्यालय व पुलिस स्टाफ क्वार्टर के समीप आदि कई स्थानो पर बारिश का पानी इकटठा हो गया है।जिस कारण पुलिस लाईन मे आने-जाने वाले व पुलिस स्टाफ के परिवारो को जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...