गुरुवार, 18 जुलाई 2019

बालिका सुरक्षा अभियान,किया जागरूक

जालौन ! जनपद के  माधवगढ़ में स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में सीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए गए और उनसे 'चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो' के बारे में कहा गया। समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रशासन ने स्कूली छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने का अभियान छेड़ रखा है।


इसी क्रम में आज सीओ गिरीश कुमार सिंह,तहसीलदार कर्मवीर सिंह व इंस्पेक्टर वीके तिवारी की मौजूदगी में स्कूली छात्राओं को जागरुक किया गया। सीओ ने स्कूली छात्राओं को डायल 100, 1090, 1098, 181 व 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया।



महेन्द्र कुमार गौतम
सौरभ त्यागी 


पहली बार शिविर,65 ने किया रक्तदान:खीरी

मोहम्मदी तहसील में पहली बार लगा रक्तदान शिविर
इस मुहिम की सभी ने की सराहना
65 रक्त दाताओ ने किया रक्त दान
अब्बास नकवी
लखीमपुर खीरी ! मोहम्मदी खीरी तहसील सभागार मे आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया ,रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजक उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सर्वप्रथम रक्तदान करके इसकी शुरुआत की रक्तदान करने से पूर्व रक्तदाता की भी जांच की गई जिसमें हिमोग्लोबिन अन्य जांचें करने के उपरांत रक्तदाता को रक्तदान केंद्र तक पहुंचाया रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर के पी सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख ने दोनों की टीमों के माध्यम से संपन्न हुआ जिसमें65 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया ,इस रक्त दान शिविर की सभी ने भूर भूर प्रशंसा की वही मोहम्मदी महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिन महरोत्रा ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया वहीं पुलिस विभाग की ओर से औरंगाबाद चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने भी आकर रक्तदान कर इसमें सहयोग किया बही बरबर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल और नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह ने रक्त दान मे रक्त देकर इस मुहिम का महत्वपूर्ण अग बने , युवा प्रेस क्लब के सुखविंदर सिंह ने रक्तदान कर इस मुहिम का हिस्सा बने, इस रक्तदान शिविर मे तहसील विभाग सहित शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा वही नगर पालिका परिषद बर्बर और मोहम्मदी के रक्त दाताओं ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गौरतलब है कि तहसील में किसी अधिकारी द्वारा पहली बार इस जनहित की योजना के बारे में यह सुनदर पहल की गयी और इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी जनहित मे कराऐ गये इस कार्यक्रम की भूरि प्रशंसा की गई तथा इस कार्यक्रम में सभी ने अपना अपना योगदान देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा यह कार्यक्रम 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक सफलतापूर्वक चला, इस शिविर में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी बर बर अनुज पटेल खंड शिक्षा अधिकारी पसगवा शमशेर राणा मोहम्मदी जगन्नाथ यादव स टो नो संतोष कुमार वर्मा पेशकार जिले रहमान पुनीत कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता युवा प्रेस के महामंत्री सुखविंदर सिंह ,मनोज कुमार वर्मा ,शाजिया इलमी ,बबीता सैनी, संतोष सिंह मोहित अवस्थी ,प्रभात त्रिवेदी ,शिवम भदोरिया ,अनुज कुमार सिह ,समाजसेवी गोविंद गुप्ता माल बाबू रमि कुमारी,परमीति ,सहदे्व,सरिता,शारदा रानी,शालू सिह,जूनियर इनजीनियर सतीश चन्द्र मौर्य ने भी रक्तदान में रक्तदान किया वहीं युवा प्रेस क्लब ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
ब्लड बैंक की टीम में डॉक्टर केपी सिंह ,रवि वर्मा ,सुनीता यादव, रतीराम और दिनेश कुमार कुमार टीम का हिस्सा रहेे!
वहीं मोहम्मदी स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर कुलदीप सिंह ,डा,शुशील शुक्ला,निशांत वर्मा सत्य भान दीवान सौरभ गुप्ता अंजर खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!


किसी हादसे का निमंत्रण तो नहीं:गाजियाबाद

पेड़ों के बीच झूलते बिजली के तार हो सकता है कोई बड़ा हादसा


 गाजियाबाद। यह चित्र  गोविंदपुरम स्थित  जे ब्लॉक के हैं ! जहां बिजली के तार पेड़ों के बीच से होकर गुजर रहे हैं।इसमें एक लाइन 11000 वोल्टेज की भी है। जे ब्लॉक गोविंदपुरम में जिस जगह बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है बिल्कुल उसी से सटा हुआ बच्चों के खेलने का पार्क भी है। जिसमें सुबह-शाम छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। स्थानीय निवासियों की रिपोर्ट के अनुसार हर दूसरे दिन बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होता है और बिजली के तार टूट टूट कर नीचे गिरते हैं। इस बारे में बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार सूचना भी दी गई बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं और तार जोड़ कर चले जाते हैं। ट्रांसफार्मर के आस-पास लोहे का जाल लगा हुआ है जिसमें काफी सारे पेड़ पौधे खड़े हैं और लंबी लंबी घास ट्रांसफार्मर तक पहुंची हुई है। बिजली के तार पेड़ों के बीच सर होकर निकल रहे हैं।


दीपक निगम


टिकटोक मुश्किल में,स्मार्ट टीवी का मामला गूंजा

अलीगढ़ ! सरकार के नोटिस से बढ़ीं टिक टॉक और हेलो की मुश्किलें,स्मार्ट टीवी का मामला भी राज्यसभा में गूंजा!टिक टॉक की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।सरकार ने टिक टॉक के साथ हेलो ऐप को नोटिस भेजा है।सरकार को लगता है कि ये दोनों ऐप्स देश के खिलाफ होने वाली गतिविधियों में शामिल हैं और इसलिए 21 सवाल भेजकर दोनों प्लेटफॉर्म से जवाब मांगा गया है।जवाब ना मिलने की स्थिति में सरकार टिक टॉक और हेलो ऐप को बैन कर सकती है।इसके अलावा स्मार्ट टीवी की हैकिंग का मुद्दा भी राज्यसभा में गूंजा है।स्वदेशी जागरण मंच ने आरोप लगाए हैं कि टिक टॉक और हेलो अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एंटी नेशनल एक्टिविटीज के लिए कर रहे हैं।टिक टॉक ऐप पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं और कुछ वक्त के लिए उसे बैन भी कर दिया गया था।टिक टॉक और हेलो ने बयान जारी कर कहा है कि वह सरकार की पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।इंडिया में हमारे प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ने का मौका मिला है और हम भारत में अगले 3 साल में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं.'' मंत्रालय ने इन ऐप्स के जरिए बच्चों की प्राइवेसी के साथ होने वाले समझौते पर भी चिंता जाहिर की है।राज्यसभा में बीजेपी के सांसद अमर शंकर ने स्मार्ट टीवी की हैकिंग का मामला उठाया है।


विवेक वार्ष्णेय


पुलिस की समस्याओं पर होनी चाहिए कार्रवाई

कौन सुने पुलिसकर्मियों की सुनवाई,पुलिस लाइन में जलभराव से हो रही परेशानी


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर।एक तरफ तो मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर आम जनता को राहत प्रदान कर रही हैं! तो वही पुलिसलाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों को अपने ही अपने रिजर्व पुलिस लाईन मे स्टाफ क्वाटर्स तथा टीएसआई ऑफिस के सामने व अन्य स्थानो पर जलभराव से पुलिस परिवारो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।


अगर सूत्रों की माने तो कई बार पुलिस लाइन में तैनात प्रतिषार को इस समस्या से निजात दिलाने अपील भी कर चुके हैं ! दो-तीन दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण पुलिस लाईन के यातायात कार्यालय व पुलिस स्टाफ क्वार्टर के समीप आदि कई स्थानो पर बारिश का पानी इकटठा हो गया है।जिस कारण पुलिस लाईन मे आने-जाने वाले व पुलिस स्टाफ के परिवारो को जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड रही है।


हनुमान चालीसा पर इशरत का विरोध क्यों


हनुमान चालीसा पढऩे पर इशरत जहां का विरोध क्यों?
दरगाहों में सूफी परंपराओं के अनुरूप हिन्दू भी तो जियारत करते हैं।
क्या सांसद नुसरत मदद करेंगी?



 अजमेर ! अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रोजाना जितने मुसलमान जियारत के लिए आते हैं उससे कहीं ज्यादा हिन्दू सूफी परंपरा के अनुरूप जियारत करते हैं। दरगाह का खादिम समुदाय भी मानता है कि जियारत करने वाले हिन्दुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। खादिम समुदाय भी पूरी शिद्दत से हिन्दुओं को जियारत करवाता है। हिन्दुओं के जियारत करने पर कभी भी एतराज नहीं हुआ, क्योंकि यह आस्था का मामला है। अजमेर की दरगाह में ही नहीं बल्कि दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया और देश अन्य दरगाहों में हिन्दू बड़ी संख्या में जियारत करते हैं, लेकिन गत 16 जुलाई को मंगलवार के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इशरत जहां नाम की एक मुस्लिम युवती के द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ में भाग लेने पर बवाल हो गया है। सैकड़ों मुसलमान इशरत जहां का विरोध कर रहे हैं। जिस मकान में इशरत रहती है उसके मालिक ने मकान खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। इशरत के यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर पाठ में शामिल होकर उसने कौनसा गुनाह कर दिया है? यदि किसी मंदिर के बाहर कोई धार्मिक आयोजन हो रहा है तो क्या उसमें कोई मुस्लिम औरत थोड़ देर के लिए शामिल नहीं हो सकती? सेक्यूरलवादी जब हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का नारा देते हैं तो फिर इशरत जहां का विरोध क्यों हो रहा है? इस पूरे प्रकरण में इशरत जहां की हिम्मत की दाद देनी होगी। इशरत कट्टरपंथियों के सामने झुकने को तैयार नहीं है। इशरत का कहना है कि उसने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया है। अपनी सुरक्षा के लिए इशरत ने अब पुलिस से गुहार लगाई है। इशरत का मुस्लिम महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने तीन तलाक की पंरपरा के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
क्या सांसद नुसरत जहां मदद करेंगी?:
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएसमी की सांसद नुसरत जहां को उदारवादी चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किया है। बंग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत ने उद्योगपति निखिल जैन से विवाद किया है। गत चार जुलाई को नुसरत ने कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उपस्थिति दर्ज करवाई। सवाल उठता है कि क्या नुसरत जहां अब इसारत जहां की मदद के लिए आगे आएंगी? क्या इशरत को नया घर दिलवाया जाएगा? क्या नुसरत जहां इशरत की ओर से कट्टरपंथियों को जवाब देंगी? यदि टीएमसी की सांंसद नुसरत मदद के लिए आगे आती हैं तो माना जाएगा कि अब ममता बनर्जी की सोच में भी बदलाव आएगा, लेकिन नुसरत ऐसा नहीं करती हैं तो यही माना जाएगा कि ममता बनर्जी अपनी सांसद का चेहरा आगे कर हिन्दुओं के वोट हासिल करना चाहती हैं। लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को 18 सीटों पर जीत मिली है, जबकि टीएमसी को मात्र 22 सीटें ही मिल सकीं।
एस.पी.मित्तल


डिजाइनर बनने को लेकर महिलाओं में उत्साह


ड्रेस डिजाइनर बनने के लिए अजमेर की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह।
दयालबाग एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट की पहल

अजमेर ! शहर में ड्रेस डिजाइनर बनने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनने और फेशन के क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके लिए दयाल बाग एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से माकड़वाली रोड, दैनिक भास्कर प्रेस के सामने स्थित डीईआई स्टडी सेंटर पर ड्रेस डिजाइनिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है। स्टडी सेंटर के दिनेश माथुर ने बताया कि प्रात: 9 से 11 और सायं 6 से 8 बजे के बीच प्रवेश फार्म स्टडी सेंटर पर उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक महिलाएं 20 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के डीईआई के अंतर्गत मूल्यआधारित शिक्षा प्रणाली अपनाई जा रही है जिसमें शारीरिक परिश्रम, सेवा एवं ईमनदारी की कमाई पर आश्रित रहना सिखाया जाता है। धर्म और शिक्षा का धेय एक ही है और बिना आध्यात्मिक उन्नति के शिक्षा अधूरी है। यह आवश्यक है कि शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक रूप से विकसित हो। मानवता की व्यवहारिकता एवं प्रजातंत्र के गुणों के समावेश से ही व्यक्ति समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। दयाल बाग एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट के कोर्सेज में महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाया जाता है बल्कि समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा भी दी जाती है। ड्रेस डिजाइनिंग के कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9828052749 पर दिनेश माथुर से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...