फरीदाबाद ! अनोखा रिकॉर्ड बनाकर चमकती फ़रीदाबाद की सृष्टि गुलाटी। सितारों की जगमग रहे सृष्टि की किस्मत सदा जगमगाती रहे अनोखी पहचान अनोखी यादे अनोखा अंदाज अनोखा रेकॉर्ड।एक ऐसा रेकॉर्ड जो आज तक फ़रीदाबाद हरियाणा में कभी नही बना है।जिस उम्र में सब ठीक से बोल भी नही पाते उसी उम्र में सृष्टि गुलाटी फ़रीदाबाद की प्यारी सी नन्ही सी बाल कलाकार ने अपनी सफलता का परचम ही फहराया है।एक बार फिर से सृष्टी ने अपनी सफलता का परचम लहराया।एक ओर बड़ा और अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम किया।एक छोटी सी नन्ही परी सृष्टि गुलाटी जो आज फ़रीदाबाद में एक मिसाल बन गई है।3 साल 6 माह की छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।इतनी छोटी सी उम्र में इस प्यारी सी बेटी ने एक अनोखा ही रेकॉर्ड अपने नाम किया है।सृष्टि फ़रीदाबाद का एक जाना माना नाम है।सृष्टि फ़रीदाबाद की छोटी सी बाल कलाकार है।इस नन्ही सी बाल कलाकार ने सबका मन मोह लिया है।आज हर कोई इस प्यारी सी परी की छोटी सी खुशी को भी अपनाता है सबको सृष्टि से अपनापन मिलता है।सृष्टि गुलाटी के नाम अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र,मेडल,अवार्ड ओर ट्रॉफी है।इतनी कम उम्र में इस नन्ही सी परी ने अभी तक 54 प्रमाण पत्र 8 ट्रॉफी 6 मेडल ओर 14 अवार्ड हासिल किए है।फ़रीदाबाद में आज तक ओर अभी तक इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम किसी ने भी हासिल नही किया।यह फ़रीदाबाद हरियाणा में एक रेकॉर्ड है।सृष्टि का प्रथम सर्टिफिकेट ओर अवार्ड मार्च 2017 में किड्स केन विद्यालय में फेस ऑफ फरीदाबाद मिला था और 50 वा सर्टिफिकेट 2 जून 2019 में श्री ओम वीर जी ने सेक्टर 12 फ़रीदाबाद में दिया है।सृष्टि तब से लगातार कामयाबी की ओर अग्रसर है।इसके बाद बेटी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और सदा प्रगति करती रही।सृष्टि ने अपने माता पिता के साथ-साथ अपने शहर ही नही अपितु अपने राज्य ओर देश का भी नाम रोशन किया है।सृष्टि एक होनहार बच्ची है।सृष्टि एक अनोखी पहेली बन गई है।सृष्टि ने अभी तक दिल्ली, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा आदि जगहों पर हर प्रकार की गतिविधियों ओर सभी प्रतियोगिताओ में भाग लिया तथा हर जगह अपना परचम लहराया है।वह हर प्रतियोगिता में बेबी शो हो या ड्राइंग हो या पेंटिंग हो या नृत्य हो फैशन शो हो या रैंप वॉक उसने हर कला में अच्छा प्रदर्शन किया है वह कई प्रतियोगिताओ में विजेता भले ही ना बन पाई हो पर उसने सबके दिलों में राज किया है।जो सबके दिलों में राज करे वही असली विजेता होता है।सृष्टि अच्छी और प्यारी सी बच्ची है।सृष्टि की इस अनोखे रेकॉर्ड से हर कोई हैरान है।सभी बेटी को आशीर्वाद दे रहे है ओर भगवान से ऐसी ही बेटी की कामना करते है।सृष्टि के पिता श्री प्रवीण गुलाटी अपनी बेटी के इस रेकॉर्ड से काफी खुश है।सृष्टी के माता श्रीमती प्रिया भी अपनी बेटी की बड़ी ओर अनोखी उपलब्धि पर काफी काफी खुश है।सृष्टि की यह कामयाबी सदा ऐसे ही बनी रहे।बेटी सदा निरंतर आगे बढ़ती रहे।सृष्टि गुलाटी एक महान कलाकार है।प्रवीण गुलाटी ने कहा कि बेटी हमारे लिए एक वरदान है।एक अनोखे रेकॉर्ड के बारे में सुनकर हम काफी अचंभित है और अत्यंत खुश भी।हम सब ख़ुशी से फुले नही समा रहे है।हमारी बेटी ईश्वर का दिया हुआ वरदान है।हम यही कामना करते है कि बेटी सदा ही ऐसे ही हम सबका नाम रोशन करे।
गुरुवार, 18 जुलाई 2019
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य के प्रति उदार
अलवर-गोविन्दगढ़। सरकार की लुहावानी घोषणाओं के बावजूद भी सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बदहाली का शिकार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं के साथ-साथ स्टाफ की भी कमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग कर्मियों के साथ साथ डॉक्टर्स के पद भी रिक्त हैं,लेकिन इन खाली पदों का खामियाजा ग्रामीणों को इलाज नहीं मिलने से भुगतना पड़ रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बेड का है,लेकिन एक दशक से 18 बेड ही लगे हुए हैं। क्षेत्र की तकरीबन 45 हजार आबादी पर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। विशेषज्ञों की कमी के चलते गंभीर मरीज को रेफर करना मजबूरी बनी हुई है। अस्पताल में चिकित्सकों के 8 पद सृजित है जिनमे से 6 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें से भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर यदा-कदा ही दिखाई देते हैं। महिला रोग विशेषज्ञ का पद पिछले 1 दशक से रिक्त चल रहा है।
वही सर्जन डॉक्टर मनमोहन सिंह को गोविन्दगढ़ से सेलरी उठा रहे है और राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर लगाया कार्यरत है।
डॉक्टर राजेश लालवानी को प्रितिनियुक्ति पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरथल लगाया हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स फर्स्ट ग्रेड, तीन जे एन एम, फार्मेसिस्ट, रेडियोग्राफर के भी पद रिक्त चल रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला विशेषज्ञ का पद एक दशक से रिक्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। जिसके चलते अलवर पहुंचकर उपचार करवाना पड़ता है।सरकार ने करीब एक दशक पूर्व स्त्री रोग विशेषज्ञ पद सर्जित किए थे।लेकिन डॉक्टर तैनाती नहीं होने से आमजन को इसका लाभ नहीं मिल रहा है । महिला चिकित्सक नहीं होने से प्रसूताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी केस होने पर अस्पताल से प्रसूताओ को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। वहीं अस्पताल में हर महीने 180 डिलीवरी कराई जाती है।
बिना रेडियोग्राफर धूल फांक रहे हैं उपकरण
निशुल्क जांच योजना को लेकर भले ही स्वास्थ्य विभाग कुछ भी कह रहा हो लेकिन गोविंदगढ़ में ना तो x-ray हो पा रहे हैं ना ही सोनोग्राफी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन तो हैं लेकिन उन्हें चलाने के लिए रेडियोग्राफर नहीं है जिसके चलते एक्सरे मशीनें अस्पताल के बंद कमरे में धूल फांक रही हैं। जिनका लाभ आमजन को नही मिल रहा है।
डेंटल विशेषज्ञ पास नहीं है डेंटल चेयर:
गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत 5 वर्षों से दंत चिकित्सक डॉ योगेश चंद्रावत कार्यरत है। इनके लिए परिसर में अलग से कमरा भी है,लेकिन अस्पताल में दंत रोगों की जांच हेतु चिकित्सालय में डेंटल चेयर,मिनी x-ray मशीन सहित दंतरोग जांच का एक भी आवश्यक उपकरण नहीं है।ऐसे में बीते 5 वर्षों से चिकित्सक पूरी तरह फ्री है। डॉक्टर मोबाइल के माध्यम से अपना ऑफिस समय व्यतीत करते हैं।
ऑपरेशन थिएटर के उपकरण विशेषज्ञ के अभाव में फांक रहे धूल:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थिएटर तो बना हुआ है जिसमें लाखों रुपए के उपकरण विशेषज्ञ के अभाव में धूल फांक रहे हैं गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ तो है लेकिन उन्हें प्रतिनियुक्ति पर खैरथल लगाया हुआ है
इनका कहना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल चेयर और आवश्यक उपकरण नही होने के अभाव में दंत रोगियों को दवा देकर काम चलाया जा रह है।
योगेश चंद्रावत, दंत चिकित्सक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र गोविन्दगढ़
स्टाफ की कमी है, ओपीडी में प्रतिदन 300 से 400 मरीज आते है। एक डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति पर खैरथल लगया हुआ है। डेंटल चेयर के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। एक्स-रे मशीन तो है लेकिन है रेडियोग्राफर नहीं है।
योगेंद्र द्विवेदी
स्थाई पेंशन के लिए 30 सितंबर तक आवेदन
पेंशनर्स के स्थिरीकरण के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक होगे
पाली। पेंशनर्स समाज पाली द्वारा स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के मैनेजर से पेंशनर्स समस्याओं से अवगत कराया एवं राज्य सरकार द्वारा सातवें आयोग के स्थिरीकरण के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते है।
पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हस्तीमल अरोडा ने बताया कि बैंक मैनेजर ने विश्वास दिलाया कि पेंशनर्स समाज के राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के स्थिरीकरण के एरियर का भुगतन बहुत जल्द ही दिलाया जा रहा है। अब तक संशोधित पीपीओ जो कोषालय से प्राप्त हुए है उसे जयपुर मुख्यालय को भेजे दिए गए है। इसी माह में एरियर भुगतान जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा कोषाधिकारी द्वारा भी विश्वास दिलाया है कि हमारे यहां भी उस कोष कार्यालयों में भी इस प्रकार के सभी मामलों में स्थिरी करण किया जाकर प्रकरण बैंक भिजवाने की कोशिश को गति दी जा रही है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स के सातवें वेतन आयोग के स्थिरीकरण की आवेदन की तिथि 30 सितम्बर 2019 तक निर्धारित की है। जिन पेंशनर्स ने आवेदन नहीं किया है वे सभी सेवानिवृत पेंशनर्स 30 सितम्बर से पूर्व अपना आवेदन जिला कोष कार्यालय व संयुक्त पेंशर विभाग को प्रस्तुत करावें।
कर्म पाल सिंह
अपराधियों को पकड़ने में मांगा सहयोग
अति वांछित इनामी बदमाश जयवीर उर्फ जैला निवासी गांव कासनी जिला झज्जर
विशाल मेगा मार्ट के मालिक अशोक निवासी कासनी की हत्या सहित विभिन्न मामलों में हैं अतिवांछित
अति वांछित दोषी जयबीर उर्फ जैला के संबंध में पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता रखा जाएगा गुप्त झज्जर ! झज्जर जिला में घटित जघन्य किस्म विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश जयबीर उर्फ जैला को पकड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव आईपीएस द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संदीप खिरवार आईपीएस द्वारा की गई अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक महोदय हरियाणा श्री मनोज यादव आईपीएस द्वारा झज्जर जिला निवासी एक व्यक्ति की हत्या सहित विभिन्न आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए 50,000 रुपए के नकद इनाम की घोषणा की गई है। झज्जर के प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा झज्जर शहर में घटित विशाल मेगा मार्ट के मालिक अशोक निवासी गांव कासनी की हत्या के लंबित मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अति वांछित दोषी को पकड़ने के लिए गहनता से कार्रवाई करने के सख्त दिशा निर्देश किए गए थे। हत्या सहित जघन्य किस्म की अनेक आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों के बावजूद दोषी पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहा हैं। पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हत्या सहित संगीन किस्म के आपराधिक मामलों के अति वांछित बदमाश को आमजन की सहायता से पकड़ने के लिए एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस के निवेदन पर 50 हजार रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस ने बताया कि हत्या व जघन्य किस्म की अनेक आपराधिक वारदातों में अति वांछित बदमाश जयबीर उर्फ जैला को पकड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव आईपीएस द्वारा पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 मई 2019 को भगत सिंह चौक झज्जर शहर के एरिया में स्थित विशाल मेगा मार्ट में अशोक निवासी गांव कासनी की गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या की उपरोक्त वारदात में अति वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उपरोक्त मामले के अति वांछित एक दोषी को पकड़ने हेतु आमजन के लिए 50,000 रुपये का नगद इनाम घोषित किया गया है।
एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस ने बताया कि जघन्य किस्म की उपरोक्त अपराधिक वारदात के अति वांछित दोषी को पकड़वाने में स्थानीय पुलिस की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। आमजन से उपरोक्त अति वांछित दोषी को पकड़वाने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।
उपरोक्त अति वांछित दोषी को पकडऩे के लिए झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त अतिवांछित आरोपी जयबीर उर्फ जैला के सम्बन्ध कोई भी सुचना मोबाईल नम्बर 8930500604, 8930500203, 8930500606, 8930500619, 8930500677 पर दी जा सकती है ।
आज होगा रूट डायवर्ट संभलकर निकले
मेरठ शहर में जारी होगा रूट डायवर्जन, निकलें जरा संभलकर
मेरठ। मेरठ शहर में संभलकर निकलें, कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार से हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई के अनुसार, 18 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। 23 जुलाई से हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू की जाएगी और 26 जुलाई से हाईवे को बंद किया जाएगा। रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डे 20 जुलाई की सुबह शिफ्ट किए जाएंगे। यह डायवर्जन 31 जुलाई की शाम तक प्रभावी रहेगा। कांवड़ियों की संख्या के आधार पर वनवे व्यवस्था और हाईवे बंद करने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।
यह व्यवस्था की जाएगी लागू-दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर व बिजनौर जाना है, वे वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर साइलो चौकी-2 से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन्हें हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार की ओर जा सकेंगे। हापुड़ से खरखौदा व मेरठ की तरफ भारी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है। ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। किठौर से हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ जा सकेंगे। मेरठ आने वाले भारी वाहनों को मेरठ तक आने दिया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, ऐसी बसें मवाना से कमिश्नरी आवास चौराहा, विवि रोड, तेजगढ़ी से सोहराबगेट बस अड्डे से जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर, हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर जा सकेंगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक, खरखौदा व हापुड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुरादाबाद और गढ़ मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है, वह यातायात किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर कर दिया जाएगा। मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर ऐसे वाहन जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मवाना से किठौर की ओर जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर गढ़ मुक्तेश्वर मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे से जेलचुंगी, तेजगढ़ी, गढ़ रोड होकर जा सकेंगे।
- मुरादाबाद गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है। ऐसे वाहन जेलचुंगी से कमिश्नर आवास चौराहा से मवाना के रास्ते बिजनौर होकर जा सकेंगे।
- बरेली, मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शामली, बागपत, करनाल हरियाणा की ओर जाना है। ऐसे वाहन स्याना चौपला गढ़ मुक्तेश्वर से सिंभावली, हापुड़, पिलखुवा, डासना, यूपी गेट होकर जा सकेंगे।
- शामली, करनाल, बागपत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की तरफ जाना है, ऐसे वाहन दिल्ली लोनी बार्डर से यूपी गेट, डासना, हापुड़, सिंभावली व स्याना चौपला होकर जा सकेंगे।
- दिल्ली गाजियाबाद की ओर से आने वाला यातायात यदि गलती से मेरठ आ जाता है, तो ऐसे वाहनों को मोहिउद्दीनपुर तिराहे से हापुड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
वकील की हत्या पर सांसद की उदारता
कौशांबी। '' किसी के व्यक्तिगत रंजिश में सरकार कुछ नही कर सकती।" कौशाम्बी सांसद का वकील हत्या पर संवेदनहीन बयान। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना इलाके में वकील हत्या के बाद थाने पहुचे सांसद का संवेदनहीन बयान। हत्या के चौबीस घण्टे बाद लाव-लश्कर के साथ पंहुचे सांसद विनोद सोनकर का संवेदनहीन बयान । सांसद के बोल--''घटना घट जाने के बाद एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार को जो करना चाहिए वह होता है।" वकील की हत्या से जिले में मचा था कोहराम और सांसद के समर्थक हंसकर कर रहे थे कैमरे के सामने मसकरी!
बोले सांसद-- "मुझे सांसद बने पांच साल दो महीने भी पूरा नही हुआ है , जब से सांसद बना हूँ, कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स कर रहा हूँ।" क्या सरकार और सांसद अपने इलाके में घटनाएं होने का इंतजार करते हैं ! क्या दिनदहाड़े हत्या जैसी जघन्य वारदात व्यक्तिगत मामला है! क्या अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स करने वाले सांसद की बातों को सरकार करती है अनदेखा!
शिव मोहन
विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान
सोपरा स्टीरिया कंपनी के द्वारा जिलाधिकारी की प्रेरणा से कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज बादलपुर का किया गया कायाकल्प, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज किए गए कार्यों का किया शुभारंभ, सोपरा स्टीरिया कंपनी एवं उनकी सहयोगी कंपनियों के प्रतिनिधियों का किया धन्यवाद, बच्चों को अपनी स्किल डेवलपमेंट करने के लिए किया गया प्रेरित।
गौतमबुध नगर ! जिला अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सोपरा स्टीरिया एवं उनकी सहायक कंपनी एक्स्ट्रा मार्कस तथा अन्य कंपनियों के माध्यम से कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर को गोद लेकर वहां का कायाकल्प करने का बड़ा कार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत कंपनी के द्वारा सीएसआर के माध्यम से 10 क्लास रूम को डिजिटल बोर्ड स्थापित कर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। यहां पर 40 कंप्यूटर से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब बच्चों के लिए तैयार की गई है ताकि सभी बच्चे कंप्यूटर का अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर सकें। स्कूल में ही बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से एक कढ़ाई बुनाई सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनियों के द्वारा यहां के बाथरूम, बच्चों के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर सभी स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब एवं कढ़ाई सिलाई सेंटर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। कॉलेज के सभागार मे इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण एवं स्मार्ट क्लास उपलब्ध हो गई हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए बड़े स्तर पर कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है तथा बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से कढ़ाई सिलाई सेंटर भी कंपनियों के द्वारा स्थापित किया गया है। सभी बच्चे इन सुविधाओं का अच्छे से लाभ उठाते हुए अपने भविष्य का गोल बनाकर अपनी पढ़ाई में और स्किल डेवलपमेंट में आगे निकलने का प्रयास करेंगे और आने वाले वर्षों में यहां की बालिकाएं स्कूल का ही नहीं अपने समाज का एवं जनपद का तथा पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रोशन करेंगे। स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर तथा अन्य सुविधाएं कंपनियों के द्वारा उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं उनका अच्छे से लाभ अर्जन करते हुए अपने पठन-पाठन कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए वहां पर बच्चों से भी वार्तालाप किया गया और उन्हें अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा भूजल के गिरते हुए स्तर को रोकने के लिए पानी के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने तथा अन्य प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी अध्यापक गण सोपरा स्टीरिया कंपनी के वरुण जोशी भूपेंद्र सिंह, एक्स्ट्रा मार्कस से पूनम सिंह जगन तथा अन्य प्रतिनिधि एवं अभिभावकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सोपरा स्टीरिया एवं एक्स्ट्रा मार्क्स के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कार्ययोजना के संदर्भ में विस्तारित रूप से से जानकारी उपलब्ध कराई गई और बच्चों के अच्छे भविष्य के संदर्भ में आगे भी प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया गया।
रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे इकबाल अंसारी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...