सोपरा स्टीरिया कंपनी के द्वारा जिलाधिकारी की प्रेरणा से कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज बादलपुर का किया गया कायाकल्प, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज किए गए कार्यों का किया शुभारंभ, सोपरा स्टीरिया कंपनी एवं उनकी सहयोगी कंपनियों के प्रतिनिधियों का किया धन्यवाद, बच्चों को अपनी स्किल डेवलपमेंट करने के लिए किया गया प्रेरित।
गौतमबुध नगर ! जिला अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सोपरा स्टीरिया एवं उनकी सहायक कंपनी एक्स्ट्रा मार्कस तथा अन्य कंपनियों के माध्यम से कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर को गोद लेकर वहां का कायाकल्प करने का बड़ा कार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत कंपनी के द्वारा सीएसआर के माध्यम से 10 क्लास रूम को डिजिटल बोर्ड स्थापित कर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। यहां पर 40 कंप्यूटर से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब बच्चों के लिए तैयार की गई है ताकि सभी बच्चे कंप्यूटर का अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर सकें। स्कूल में ही बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से एक कढ़ाई बुनाई सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनियों के द्वारा यहां के बाथरूम, बच्चों के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर सभी स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब एवं कढ़ाई सिलाई सेंटर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। कॉलेज के सभागार मे इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण एवं स्मार्ट क्लास उपलब्ध हो गई हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए बड़े स्तर पर कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है तथा बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से कढ़ाई सिलाई सेंटर भी कंपनियों के द्वारा स्थापित किया गया है। सभी बच्चे इन सुविधाओं का अच्छे से लाभ उठाते हुए अपने भविष्य का गोल बनाकर अपनी पढ़ाई में और स्किल डेवलपमेंट में आगे निकलने का प्रयास करेंगे और आने वाले वर्षों में यहां की बालिकाएं स्कूल का ही नहीं अपने समाज का एवं जनपद का तथा पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रोशन करेंगे। स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर तथा अन्य सुविधाएं कंपनियों के द्वारा उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं उनका अच्छे से लाभ अर्जन करते हुए अपने पठन-पाठन कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए वहां पर बच्चों से भी वार्तालाप किया गया और उन्हें अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा भूजल के गिरते हुए स्तर को रोकने के लिए पानी के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने तथा अन्य प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी अध्यापक गण सोपरा स्टीरिया कंपनी के वरुण जोशी भूपेंद्र सिंह, एक्स्ट्रा मार्कस से पूनम सिंह जगन तथा अन्य प्रतिनिधि एवं अभिभावकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सोपरा स्टीरिया एवं एक्स्ट्रा मार्क्स के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कार्ययोजना के संदर्भ में विस्तारित रूप से से जानकारी उपलब्ध कराई गई और बच्चों के अच्छे भविष्य के संदर्भ में आगे भी प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया गया।