गुरुवार, 18 जुलाई 2019

मायावती के भाई का बेनामी प्लाट जब्‍त

मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त


गौतमबुध नगर !आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये के बेनामी प्लाट जब्त किए हैं। मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्रलता की संपत्ति की जांच आयकर विभाग पहले से ही कर रहा है। जिस भूखंड को जब्त किया गया है वह नोएडा में स्थित है।इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है। यह प्लॉट सात एकड़ में फैला है जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है।


सूत्रों के अनुसार इस जांच के घेरे में मायावती भी आ सकती हैं। जबकि, आयकर विभाग आने वाले दिनों में आनंद कुमार के कई अन्य बेनामी संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


खोखा जलाया,जान से मारने की धमकी

श्रीकान्त शाक्य पत्रकार


खोका में पहले लगाई थी आग फिर दी धमकी


तहरीर पर पुलिस जाने पर दी धमकी कहा दोवारा पुलिस आई तो जान से मार देगें


पीड़ित ने दोवारा से लगाई पुलिस से गुहार


मैनपुरी।कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी एक व्यक्ति की लकडी के खोका की दुकान में 7-8 जुलाई की रात्रि को गांव के ही दबंग ने अपने परिवारियों के साथ मिलकर आग लगाकर दी थी। जिससे उसकी दुकान और दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने थानें में तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस गांव में गई और लोगो से पूछतांछ की गई लेकिन आरोपी नही मिला। पुलिस गांव में जाने से नाराज आरोपी पीड़ित व्यक्ति के घर पर अपने परिवारियों के साथ पहुंचा और गाली गलौच करते हुए दोवारा पुलिस गांव में जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी श्रीपाल पुत्र पुन्नीलाल गांव में ही एक लकड़ी का खोका रखकर उसमें जलेवी समोसा बनाकर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। बीते 7-8 जुलाई की रात्रि में अमित उर्फ बब्बन पुत्र हवल्दार सिंह व उसका पुत्र सचिन और पत्नी निर्मलादेवी ने एक राय होकर लकड़ी के खोका में आग लगा दी थी। जिससे लकड़ी का खोका पूरी तरह जल गया था उसमें रखा हुआ सभी सामान भी जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए श्रीपाल ने थानें में तहरीर दी पुलिस तहकीकात करने गांव पहुंची और जानकारी की लेकिन आरोपी अमित नही मिला। पुलिस के नगला हरियाना जाने से नाराज अमित अपने पुत्र सचिन और नरेन्द्र व पत्नी निर्मला के साथ श्रीपाल के घर पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दोवारा पुलिस जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित श्रीपाल ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।


महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे स्वास्थ्य मंत्री

शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे "स्वास्थ्य मंत्री"


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! शनिवार को स्वास्थ्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी कांडी प्रखंड परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।उक्त विषय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने दी।उन्होंने बताया की मंत्री के आगमन का समय तिन बजे दिन निर्धारित है।साथ ही अजय सिंह ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध जनों व आम-आवाम से उक्त निर्धारित समय पर पधारने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।


फदें से लटकती मिली इंजीनियर की लाश

फंदे से लटकती मिली टाटा पावर के इंजीनियर की लाश


जमशेदपुर। जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित नेपाली बिल्डिंग के आउट हाउस में टाटा पावर के इंजीनियर की लाश फंदे से लटकती मिली। आशंका है कि मंगलवार रात ही इंजीनियर मनोज टोप्पो फंदे से लटक गए। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने मनोज को फंदे से लटकता देखा तो सन्न रहे। तत्काल टेल्को पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचानामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। कोलकाता एयरपोर्ट से जमशेदपुर के आजमीन की फ्लाइट तीन और पांच अगस्त को है। सूचना मिलते ही टाटा पावर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मनोज का शव कमरे में फंखे से लटका पाया गया। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर मनोज न ऐसा कदम क्यों उठाया। 35 साल के मनोज की खुदकशी की वजह के बारे में पुलिस भी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रही। उसका कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कंपनी में किसी तरह की कोई परेशानी थी या कोई पारिवारिक तनाव था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी बहुत कुछ साफ हो सकेगा।


एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड मे ढेर

गाजियाबाद पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर


मुठभेड में एक हैडकांस्टेबल व एक सिपाही भी हुआ घायल


गाजियाबाद ! साहिबाबाद थाना क्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व साहिबाबाद थाना पुलिस के ज्वाइंट आपरेशऩ में बीती रात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक हैड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गये। बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो कार, असलाह बरामद किया गया है। मारे गए बदमाश पर तीस से अधिक हत्या, लूट व डकैती के संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा के जारचा में कुछ माह पहले हुई 65 लाख रुपये की लूट में ये बदमाश वांछित चल रहा था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे साहिबाबाद पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम लोनी भोपुरा रोड पर कोयल इंक्लेव के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश कार को कोयल इंक्लेव की तरफ भगा ले गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे
बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एसटीएफ का हैडकांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गए। घायल बदमाश औऱ दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृत बदमाश की पहचान मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है यह ग्रेटर नॉएडा के जारचा थाना क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मुक़दमे का वांछित अपराधी था और मेहरबान पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मेहरबान पर हत्या और लूट के लगभग 30 मुक़दमे दर्ज है। ये भी पता चला है कि मेहरबान हत्या के एक मुक़दमे में आजीवन कारावास की सज़ा भी पा चुका है जिसकी और जानकारी एकत्रित की जा रही है ।


आज आप कल्पना आत्मक रहेंगे:कर्क

♈ मेष राशिफल
आप ऊर्जा से भरे हैं और बहुत अच्छे मूड में भी हैं ǀदोस्तों को पार्टी दे सकते हैं ǀ अपनी ख़ुशी में खोकर आपका ध्यान भविष्य के खतरों से हट सकता हैं!


♊ वृषभ राशिफल
अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और और सब के कहने या कुछ करने की कोई भी परवाह ना करें ǀ इसके स्थान पर आराम से खुद की इच्छाओं और आवश्यकताओं.!


♌ मिथुन राशिफल
आप अन्दर से डरे हुए से हैं ǀयह जान लें कि इन मुद्दों से घबराने की जरूरत नही हैǀ इन वर्तमान समस्याओं के कई कारण हैं !


♎ कर्क राशिफल
आप आज कल्पनात्मक रहेंगे ǀ कार्यस्थल की ओर से किसी अन्य स्थान की यात्रा का मौका मिल सकता है ǀ आपकी रोमांटिक प्रवृति उजागर होगी ǀ 


♐ सिंह राशिफल
दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी ǀ आप काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे वह आज फलीभूत होगी ǀ सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं!


♒ कन्या राशिफल
आप उन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं जो शायद आपके काम और आपकी सेहत के बीच संतुलन ला सकते हैं ǀ आप अपने किसी करीबी दोस्त से इस 


♉ तुला राशिफल
आपके जीवन में एक नई उर्जा का प्रवेश होगाǀआपको अचानक यह लगने लगेगा कि जीवन में परिवार तथा करियर में संतुलन बनाना काफी आसान हो गया है ǀ


♋ वृश्चिक राशिफल
वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी ǀइससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है ǀ आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं !


♍ धनु राशिफल
आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे ǀ यह स्थिति देखने में बहुत मुश्किल लग सकती है !


मकर राशिफल
आज आपके लिए गंभीरता से मेहनत करने का दिन है ǀ आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे ǀ


♑ कुंभ राशिफल
आपको अपना अधूरा काम समय पर पूरा करने के बहुत से मौके मिलेंगे ǀ आपकी दूसरी परेशानियां भी तुरंत दूर हो जायेंगी उनके बारे में चिंता ना करें ǀ


♓ मीन राशिफल
आपकी एकाग्रता और विचारशक्ति इस समय अपने चरम पर है और इसीलिए आप अपने आसपास के लोगों की स्थिति के बारे में और भी संवेदनशील हैं ǀ


शिवप्रिय श्रावण मास

यह महीना शिव जी का अत्यंत प्रिय महीना हैं! पुरे माह धार्मिक रीति रिवाजों का ताता लगा रहता हैं! सर्जन का प्रारंभ हो जाता है ! विभिन्न प्रकार की प्रकृति उत्पन्न हो जाती है ! कई विशेष त्यौहार श्रावण के इस महीने में मनाये जाते हैं! हमारे देश की परम्परायें हमें हमेशा ईश्वर से जोड़ती हैं, फिर उसमें एक दिन का त्यौहार हो या महीने भर का जश्न सभी का अपना एक महत्व हैं! यहाँ ऋतुओं को भी पूजा जाता हैं! उनका आभार अपने तरीके से व्यक्त किया जाता हैं! 


वर्षा ऋतू से ही चार महीने के त्यौहार शुरू हो जाते हैं, जिनका पालन सभी धर्म, जाति और अपनी मान्यताओं के अनुरूप करते हैं! उसी प्रकार सावन का हिन्दू समाज में बहुत अधिक महत्व हैं! इसे कई विधियों एवं परम्पराओं के रूप में देखा एवं पूजा जाता हैं! हमारे देश में ऋतुओं का समान आकार हैं मुख्य तीनों मुख्य ऋतुयें 4-4 माह के लिए आती हैं! सभी का होना हमारे देश की जलवायु पर विशेष प्रभाव डालता हैं! भारत देश कृषि प्रधान होने के कारण यहाँ वर्षा ऋतू का महत्व अधिक होता हैं, और उसमें सावन का महीना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं!


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...