फंदे से लटकती मिली टाटा पावर के इंजीनियर की लाश
जमशेदपुर। जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित नेपाली बिल्डिंग के आउट हाउस में टाटा पावर के इंजीनियर की लाश फंदे से लटकती मिली। आशंका है कि मंगलवार रात ही इंजीनियर मनोज टोप्पो फंदे से लटक गए। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने मनोज को फंदे से लटकता देखा तो सन्न रहे। तत्काल टेल्को पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचानामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। कोलकाता एयरपोर्ट से जमशेदपुर के आजमीन की फ्लाइट तीन और पांच अगस्त को है। सूचना मिलते ही टाटा पावर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मनोज का शव कमरे में फंखे से लटका पाया गया। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर मनोज न ऐसा कदम क्यों उठाया। 35 साल के मनोज की खुदकशी की वजह के बारे में पुलिस भी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रही। उसका कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कंपनी में किसी तरह की कोई परेशानी थी या कोई पारिवारिक तनाव था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी बहुत कुछ साफ हो सकेगा।