वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना बीबीनगर क्षेत्र मे की पैदल गश्त
बुलंदशहर ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा क्षेत्राधिकारी स्याना सहित थाना प्रभारी बीबीनगर एवं भारी पुलिस बल को साथ लेकर थानाक्षेत्र बीबीनगर मे पैदल गश्त की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बीबीनगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों,मार्गों,भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियो की सघन चैकिंग कराई गई। दुकानो के बाहर सडक मार्ग मे अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो,वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को भी चेक किया गया। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को प्रतिदिन स्कूल,कॉलेजों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन चेकिंग,गश्त करने के निर्देश दिए।