बुधवार, 17 जुलाई 2019

बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर,भुखमरी

कटिहार ! बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है! लगभग 20 लाख की आबादी इससे प्रभावित है! बिहार के कटिहार में भी जलप्रलय है, जहां से कुछ ऐसी तस्वीरें आयी हैं कि वह प्रशासन के दावों का पोल खोलने के लिए काफी है! यहां बाढ़ की विभीषिका के बीच भूख से पीड़ित लोग चूहा खाने के लिए मजबूर हैं!स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे शर्मिंदगी की बात बताया है! प्रशासन ने देर शाम से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही थी, लेकिन हजारों लोग भूखे जी रहे हैं! ऐसी स्थिति में कटिहार प्रखंड के कदवा प्रखंड में भर्री गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए चूहा निवाला बन गया है!


महानंदा नदी के ठीक पश्चिम स्थित ऐसे कई गांव हैं, जहां आदिवासी और महादलित समाज के लोग रहते हैं! इस इलाके में तकरीबन 10 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है! इनके बीच प्रशासन की तरफ से अब तक खाने का सामना नहीं पहुंचा है! इस कारण भूख से परेशान लोग चूहों को ही निवाला बना रहे हैं!कदवा प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है! उनका दावा है कि ब्लॉक के 11 स्कूल में आज शाम से खाना बनने लगेगा! कार्यालय में प्राप्त सूचना पर कोई भूखे लोग नहीं हैं! चूहा खाने की कोई सूचना नहीं है!


वहीं, कांग्रेस विधायक शकील अहमद का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चूड़ा-गुड़ सहित अन्य खाने-पीने का सामना दे दिया जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती! शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ती कि लोग चूहा मार कर खा रहे हैं! उन्होंने कहा कि इससे हालात खराब होगी! बीमारी भी फैल सकती है!पीड़ितों का कहना है कि घर में आनाज नहीं है इस कारण चूहा मार कर खा रहे हैं! उनका कहना है कि घर डूब गए! चूहा ढूंढ कर लाते हैं और यही खाते हैं. सरकार कुछ भी नहीं दे रही है!


छात्राओं एवं अध्यापिका को दिया गया प्रशिक्षण

महिला सुरक्षा एवं यातायात पर विचार गोष्ठी


संवादाता मुहम्मद ज़ीशान खान


कानपुर ! हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल चमन गंज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल 1090 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके बताए गए तथा यातायात नियमो की जानकारी दी गई। अवसर पर छात्राओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति के द्वारा आपके साथ छेड़छाड़ उत्पीड़न हो रहा हो कोई व्यक्ति मोबाइल द्वारा छेड़छाड़ आदि कर रहा हो या गलत नियत से आपका पीछा कर रहा हो अकेले ग्रुप बनाकर छेड़छाड़ करता हो तो 1090 पर कॉल करे 1090 पर महिला अधिकारी आपकी बात सुनेंगी, पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी, पीड़िता को पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर देकर समस्या के समाधान तक पीड़िता और अधिकारी संपर्क में रहेंगे। इसी प्रकार 181 नंबर पर भी महिलाएं और बच्चे अपनी समस्याओं को आसानी से हल करवा सकते है।
इस अवसर पर सी॰ओ० सीसामऊ श्री सूर्य पाल सिंह, चमनगंज थाना प्रभारी अनूप कुमार निगम, टी॰ एस० आइ० श्री शिव सिंह, प्रधानाचार्या सबा खान, नदीम अख़्तर आदि उपस्थित रहे।


भाकियू:राज्य मंत्री को गिनाई क्षेत्र की समस्याएं

 गाजियाबाद! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो से संसद सभागार में मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया ।


प.सचिन शर्मा ने बताया की बड़े आशा एव विश्वास के साथ किसानों ने भाजपा को वोट दिया! लेकिन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है! देश का अन्नदाता बदहाली की जिंदगी जी रहा है! गन्ना मिल मालिकों ने किसानों के करोड़ो रूपये का भुगतान अभी तक नही किया ,,ऊपर से यूरिया, डाई, व कीटनाशक दवाईयों पर भी जीएसटी लगा दी गयी ।लोनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा की लोनी के अंदर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण लोगो को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार बना रहा है अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी हैं।आप अपने स्तर से जाँच टीम भेजकर लोनी के प्रदूषण का आंकलन कराये सब स्थिति आपके सामने आ जायेगी।राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू)ने मंत्री जी को लोनी आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री जी ने जल्दी आने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मुकेश सोलंकी, योगेश हसनपुरिया दिल्ली प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ,केशव चौधरी ,अमित शर्मा, योगेंद्र बंसल, प्रणव शर्मा ,महिपाल चौधरी, रामसेवक ,शिवकुमार शर्मा, बिंदु खा, हरिशंकर रोहिल्ला, यशवीर पंजाबी ,जोनी ,बाजी आदि उपस्थित रहे!


जल शक्ति अभियान को लेकर की गई मीटिंग

गौतमबुध नगर ! प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, जेवर तहसील में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ बड़े स्तर पर बैठक करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए किया गया प्रेरित!


गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए गए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देशन में जहां एक और जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज जेवर तहसील के सभागार में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ एक बड़े स्तर पर बैठक करते हुए गिरते हुए भूजल की समस्या के संदर्भ में विस्तार परक रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। अतः सभी प्रधान गण पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य तथा नगर पालिकाओं के सभासद अपने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गड्ढे बनाया जाना एवं तालाबों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्य करण के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।


इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह तहसीलदार राकेश जयंत तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा जन सामान्य ने भाग लिया। 


ग्राम पंचायत चुनाव का ऐलान:उत्तर-प्रदेश

लखनऊ! ग्राम पंचायत चुनाव का हुआ एलान अगले वर्ष 2020 जनवरी-व फरवरी माह में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश !राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं!
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं! विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर के अंत तक घोषित किया जाएगा! इससे पहले नवंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं!


गृह क्षेत्रों में स्थापित अधिकारियों के होंगे तबादले


आदेशों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 में राज्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित हैं! वे 15 नंवबर, 2019 के बाद वहां नहीं रह पाएंगे! उससे पहले सरकार को उनके तबादले करने होंगे! मतदाता सूचियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि का तबादला पंचायत चुनाव वर्ष 2020 की मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ होने से पूर्ण होने तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा!


राजनीतिक दल पहले से ही जुटे हैं
उल्लेखनीय है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक दल पहले ही पंचायत चुनाव व निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट चुके हैं! ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव काफी अहम होते हैं! पंचायत चुनावों को लेकर सरकारी मशीनरी में हलचल होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं की भी सक्रियता और बढ़ने वाली है!


भाजपा नेता ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ 


गाजियाबाद ! जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित गढ़ी जस्सी के मदर्स लेप पब्लिक स्कूल में स्वछता पखवाड़े के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हमे खुद स्वच्छ रहकर दुसरो को भी स्वछता के लिए जागरूक कर अपने आसपास सफाई करके पेड़ लगाकर अपने जीवन को बीमारी मुक्त कर लोनी को गन्दगी मुक्त करना चाहिये !स्वछता ही स्वच्छ जीवन का आधार है !कार्यक्रम की अध्यक्षता डारेक्टर आल्विंन ने की सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने संस्था के कार्यक्रमो ओर उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी


!कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ राजन भारद्वाज संचालक राज कुसुम हॉस्पिटल, सेलेम्मा के के ,गुरदीन , रामनाथ राम राज , सुषमा त्यागी ,सरोज सैनी केन्द्र की संचालिका ,मदर्स लेप पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक गीता देवी ,प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक समेत सैकड़ो प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई!


पॉश इलाके मे तेजधार से की हत्‍या

लखनऊ के पॉश इलाके में हॉस्पिटल मैनेजर की धारदार हथियार से हत्या


लखनऊ ! राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विश्वास खंड में सुबह सवेरे ही सनसनी फैल गई। मंगलवार देर रात घर में घुसकर 28 साल के विश्वजीत सिंह पुंडीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन और दोस्त इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है।


विश्वजीत महानगर के मिडलैंड हॉस्पिटल में मैनेजर था। विश्वजीत रईस, प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुक रखता था। पुलिस के मुताबिक रात तकरीबन 2 बजे खून से लथपथ विश्वजीत ने अपनी मां के कमरे का दरवाजा खटखटा और बताया कि उसे चोट लग गई है। उसकी पीठ से लगातार खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...