बुधवार, 17 जुलाई 2019

भाकियू:राज्य मंत्री को गिनाई क्षेत्र की समस्याएं

 गाजियाबाद! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो से संसद सभागार में मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया ।


प.सचिन शर्मा ने बताया की बड़े आशा एव विश्वास के साथ किसानों ने भाजपा को वोट दिया! लेकिन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है! देश का अन्नदाता बदहाली की जिंदगी जी रहा है! गन्ना मिल मालिकों ने किसानों के करोड़ो रूपये का भुगतान अभी तक नही किया ,,ऊपर से यूरिया, डाई, व कीटनाशक दवाईयों पर भी जीएसटी लगा दी गयी ।लोनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा की लोनी के अंदर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण लोगो को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार बना रहा है अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी हैं।आप अपने स्तर से जाँच टीम भेजकर लोनी के प्रदूषण का आंकलन कराये सब स्थिति आपके सामने आ जायेगी।राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू)ने मंत्री जी को लोनी आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री जी ने जल्दी आने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मुकेश सोलंकी, योगेश हसनपुरिया दिल्ली प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ,केशव चौधरी ,अमित शर्मा, योगेंद्र बंसल, प्रणव शर्मा ,महिपाल चौधरी, रामसेवक ,शिवकुमार शर्मा, बिंदु खा, हरिशंकर रोहिल्ला, यशवीर पंजाबी ,जोनी ,बाजी आदि उपस्थित रहे!


जल शक्ति अभियान को लेकर की गई मीटिंग

गौतमबुध नगर ! प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, जेवर तहसील में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ बड़े स्तर पर बैठक करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए किया गया प्रेरित!


गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए गए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देशन में जहां एक और जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज जेवर तहसील के सभागार में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ एक बड़े स्तर पर बैठक करते हुए गिरते हुए भूजल की समस्या के संदर्भ में विस्तार परक रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। अतः सभी प्रधान गण पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य तथा नगर पालिकाओं के सभासद अपने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गड्ढे बनाया जाना एवं तालाबों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्य करण के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।


इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह तहसीलदार राकेश जयंत तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा जन सामान्य ने भाग लिया। 


ग्राम पंचायत चुनाव का ऐलान:उत्तर-प्रदेश

लखनऊ! ग्राम पंचायत चुनाव का हुआ एलान अगले वर्ष 2020 जनवरी-व फरवरी माह में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश !राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं!
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है! जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे! राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं! विस्तृत कार्यक्रम दिसंबर के अंत तक घोषित किया जाएगा! इससे पहले नवंबर माह में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं!


गृह क्षेत्रों में स्थापित अधिकारियों के होंगे तबादले


आदेशों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2020 में राज्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित हैं! वे 15 नंवबर, 2019 के बाद वहां नहीं रह पाएंगे! उससे पहले सरकार को उनके तबादले करने होंगे! मतदाता सूचियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि का तबादला पंचायत चुनाव वर्ष 2020 की मतदाता सूची का कार्य प्रारंभ होने से पूर्ण होने तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा!


राजनीतिक दल पहले से ही जुटे हैं
उल्लेखनीय है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक दल पहले ही पंचायत चुनाव व निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट चुके हैं! ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव काफी अहम होते हैं! पंचायत चुनावों को लेकर सरकारी मशीनरी में हलचल होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं की भी सक्रियता और बढ़ने वाली है!


भाजपा नेता ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ 


गाजियाबाद ! जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित गढ़ी जस्सी के मदर्स लेप पब्लिक स्कूल में स्वछता पखवाड़े के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हमे खुद स्वच्छ रहकर दुसरो को भी स्वछता के लिए जागरूक कर अपने आसपास सफाई करके पेड़ लगाकर अपने जीवन को बीमारी मुक्त कर लोनी को गन्दगी मुक्त करना चाहिये !स्वछता ही स्वच्छ जीवन का आधार है !कार्यक्रम की अध्यक्षता डारेक्टर आल्विंन ने की सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने संस्था के कार्यक्रमो ओर उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी


!कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ राजन भारद्वाज संचालक राज कुसुम हॉस्पिटल, सेलेम्मा के के ,गुरदीन , रामनाथ राम राज , सुषमा त्यागी ,सरोज सैनी केन्द्र की संचालिका ,मदर्स लेप पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक गीता देवी ,प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक समेत सैकड़ो प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई!


पॉश इलाके मे तेजधार से की हत्‍या

लखनऊ के पॉश इलाके में हॉस्पिटल मैनेजर की धारदार हथियार से हत्या


लखनऊ ! राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विश्वास खंड में सुबह सवेरे ही सनसनी फैल गई। मंगलवार देर रात घर में घुसकर 28 साल के विश्वजीत सिंह पुंडीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन और दोस्त इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है।


विश्वजीत महानगर के मिडलैंड हॉस्पिटल में मैनेजर था। विश्वजीत रईस, प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुक रखता था। पुलिस के मुताबिक रात तकरीबन 2 बजे खून से लथपथ विश्वजीत ने अपनी मां के कमरे का दरवाजा खटखटा और बताया कि उसे चोट लग गई है। उसकी पीठ से लगातार खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया


कावड़ यात्रा को लेकर डीआईजी ने की बैठक

डीआईजी रेंज ने कप्तानों की बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर किया मंथन

अपराधियो पर नकेल कसने एवं खनन बंदी को लेकर रुप रेखा की गई तैयार


सहारनपुर।सहारनपुर रेंज कार्यालय पर तीनों जनपद के पुलिस कप्तानों की मीटिंग के दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाए, डीआईजी ने खनन बंदी को पूरी तरह से लागू करने की बात भी कही, वही रेंज में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्लान बनाकर काम करने की बात कहते हुए कहा कि सरकार की मंशाओं के अनुरूप महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाये!
मीटिंग के दौरान सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी.,मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार यादव एवं शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार मौजूद रहे!


33 जिले 4620 गांव बाढ़ में डूबे :असम

गुवाहाटी ! असम भीषण बाढ़ की चपेट में है! सूबे के सभी 33 जिले बाढ़ की चपेट में हैं! ब्रह्मपुत्र नदी का बढ़ता पानी नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है! यहां करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं और राज्य के 4,620 गांव बाढ़ में डूब चुके हैं! गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है! राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को कैंपों में शरण दिया है!


असम में बाढ़ के भयावह रूप को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है! रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को भी बाढ़ से 5 लोगों की मौत हुई है! इसके बाद बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 20 तक पहुंच गई है! राज्य में एनडीआरएफ और सेना राहत और बचाव कार्य लगातार चला रहे हैं! वहीं सेना के पांच कॉलम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है! सरकार ने 152 मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए हैं, इससे बाढ़ की स्थिति की पलपल की जानकारी लोगों को दी जा रही है!


भारत की स्टार महिला रनर हिमा दास ने बाढ़ की चपेट में असम को बचाने के लिए लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. हिमा ने ट्वीट किया, "हमारे प्रदेश असम में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है। 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं। इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि वह हमारे राज्य की इस मुश्किल स्थिति में मदद करें!"


बता दें कि असम के साथ बिहार भी बाढ़ की चपेट में है! समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यहां पर 25 लोगों की मौत बाढ़ से हो चुकी है. राज्य प्रशासन आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है! बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था!


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...