गाजियाबाद! भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो से संसद सभागार में मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया ।
प.सचिन शर्मा ने बताया की बड़े आशा एव विश्वास के साथ किसानों ने भाजपा को वोट दिया! लेकिन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है! देश का अन्नदाता बदहाली की जिंदगी जी रहा है! गन्ना मिल मालिकों ने किसानों के करोड़ो रूपये का भुगतान अभी तक नही किया ,,ऊपर से यूरिया, डाई, व कीटनाशक दवाईयों पर भी जीएसटी लगा दी गयी ।लोनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा की लोनी के अंदर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण लोगो को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार बना रहा है अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी हैं।आप अपने स्तर से जाँच टीम भेजकर लोनी के प्रदूषण का आंकलन कराये सब स्थिति आपके सामने आ जायेगी।राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू)ने मंत्री जी को लोनी आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री जी ने जल्दी आने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मुकेश सोलंकी, योगेश हसनपुरिया दिल्ली प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ,केशव चौधरी ,अमित शर्मा, योगेंद्र बंसल, प्रणव शर्मा ,महिपाल चौधरी, रामसेवक ,शिवकुमार शर्मा, बिंदु खा, हरिशंकर रोहिल्ला, यशवीर पंजाबी ,जोनी ,बाजी आदि उपस्थित रहे!