बुधवार, 17 जुलाई 2019

भाजपा नेता ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ 


गाजियाबाद ! जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्‍थित गढ़ी जस्सी के मदर्स लेप पब्लिक स्कूल में स्वछता पखवाड़े के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हमे खुद स्वच्छ रहकर दुसरो को भी स्वछता के लिए जागरूक कर अपने आसपास सफाई करके पेड़ लगाकर अपने जीवन को बीमारी मुक्त कर लोनी को गन्दगी मुक्त करना चाहिये !स्वछता ही स्वच्छ जीवन का आधार है !कार्यक्रम की अध्यक्षता डारेक्टर आल्विंन ने की सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने संस्था के कार्यक्रमो ओर उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी


!कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ राजन भारद्वाज संचालक राज कुसुम हॉस्पिटल, सेलेम्मा के के ,गुरदीन , रामनाथ राम राज , सुषमा त्यागी ,सरोज सैनी केन्द्र की संचालिका ,मदर्स लेप पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक गीता देवी ,प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक समेत सैकड़ो प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई!


पॉश इलाके मे तेजधार से की हत्‍या

लखनऊ के पॉश इलाके में हॉस्पिटल मैनेजर की धारदार हथियार से हत्या


लखनऊ ! राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विश्वास खंड में सुबह सवेरे ही सनसनी फैल गई। मंगलवार देर रात घर में घुसकर 28 साल के विश्वजीत सिंह पुंडीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन और दोस्त इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है।


विश्वजीत महानगर के मिडलैंड हॉस्पिटल में मैनेजर था। विश्वजीत रईस, प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुक रखता था। पुलिस के मुताबिक रात तकरीबन 2 बजे खून से लथपथ विश्वजीत ने अपनी मां के कमरे का दरवाजा खटखटा और बताया कि उसे चोट लग गई है। उसकी पीठ से लगातार खून बह रहा था। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया


कावड़ यात्रा को लेकर डीआईजी ने की बैठक

डीआईजी रेंज ने कप्तानों की बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर किया मंथन

अपराधियो पर नकेल कसने एवं खनन बंदी को लेकर रुप रेखा की गई तैयार


सहारनपुर।सहारनपुर रेंज कार्यालय पर तीनों जनपद के पुलिस कप्तानों की मीटिंग के दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाए, डीआईजी ने खनन बंदी को पूरी तरह से लागू करने की बात भी कही, वही रेंज में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्लान बनाकर काम करने की बात कहते हुए कहा कि सरकार की मंशाओं के अनुरूप महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाये!
मीटिंग के दौरान सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी.,मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार यादव एवं शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार मौजूद रहे!


33 जिले 4620 गांव बाढ़ में डूबे :असम

गुवाहाटी ! असम भीषण बाढ़ की चपेट में है! सूबे के सभी 33 जिले बाढ़ की चपेट में हैं! ब्रह्मपुत्र नदी का बढ़ता पानी नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है! यहां करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं और राज्य के 4,620 गांव बाढ़ में डूब चुके हैं! गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है! राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को कैंपों में शरण दिया है!


असम में बाढ़ के भयावह रूप को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है! रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को भी बाढ़ से 5 लोगों की मौत हुई है! इसके बाद बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या 20 तक पहुंच गई है! राज्य में एनडीआरएफ और सेना राहत और बचाव कार्य लगातार चला रहे हैं! वहीं सेना के पांच कॉलम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है! सरकार ने 152 मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए हैं, इससे बाढ़ की स्थिति की पलपल की जानकारी लोगों को दी जा रही है!


भारत की स्टार महिला रनर हिमा दास ने बाढ़ की चपेट में असम को बचाने के लिए लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. हिमा ने ट्वीट किया, "हमारे प्रदेश असम में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है। 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं। इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि वह हमारे राज्य की इस मुश्किल स्थिति में मदद करें!"


बता दें कि असम के साथ बिहार भी बाढ़ की चपेट में है! समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यहां पर 25 लोगों की मौत बाढ़ से हो चुकी है. राज्य प्रशासन आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है! बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था!


सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, यूपीटीईटी के 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी राहत


रिपोर्टर रतन गुप्ता 


नई दिल्ली ! इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लगभग एक लाख से ज्यादा सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों का टीईटी रिजल्ट पहले आया और बीएड या बीटीसी का रिजल्ट बाद में आया उनका टीईटी प्रमाण पत्र वैध नही माना जाएगा। हाईकोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया। सुप्रीम कोर्ट यह फैसला 2011 और उसके बाद यूपी में हुए सभी टीईटी परीक्षाओ और नियुक्तियों पर लागू होता है।


आपको बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद से लगभग एक लाख से ज्यादा सहायक शिक्षकों की नौकरी जाने की आशंका थी, लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। हाई कोर्ट के इस निर्णय से सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत और 2012 से 2018 के बीच नियुक्त एक लाख से अधिक उन शिक्षकों को राहत मिली है जो हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित हो रहे थे।


30 मई 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 मई के अपने आदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा था कि जिन शिक्षकों के प्रशिक्षण का परिणाम उनके टीईटी रिजल्ट के बाद आया है उनका चयन निरस्त कर दें। हालांकि इस मसले पर अब तक सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। एक अनुमान के अनुसार ऐसे शिक्षकों की संख्या एक लाख से अधिक है जिनका ट्रेनिंग का परिणाम टीईटी के बाद घोषित हुआ था। इस आदेश का असर वर्तमान में चल रही 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती पर भी पड़ने वाला था।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। चयनित शिक्षकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए 4 अक्टूबर 2011 और 15 मई 2013 को जारी शासनादेश में इस बात का जिक्र नहीं था कि जिनके प्रशिक्षण का परिणाम टीईटी के बाद आएगा उन्हें टीईटी का प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।


टोल प्लाजा पर कैस लेना हुआ बदं

टोल प्लाजा पर कैश से टैक्‍स देना हुआ बंद


नई दिल्‍ली ! मोदी सरकार ने टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद करने का एलान किया है। आज लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की। अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी। अगले चार महीने में सभी गाड़ियों में फ़ास्ट टैग लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। वहीं गडकरी ने टोल की व्यवस्था को उचित ठहराया।


करीब 1 हफ्ता पहले उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी सांसद रामा शंकर कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों की यह तस्वीर सामने आई। जिसमें वो एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।पिछले कुछ सालों में ऐसी तस्वीरें आम हो गई हैं गाड़ी में बैठे यात्रियों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच टोल जमा करने के सवाल पर झड़प होती रही है। लेकिन अब ये स्थिति बदल सकती है, और उसकी वजह है सरकार का एक फैसला। सरकार ने फ़ैसला किया है कि अब किसी भी टोल प्लाजा पर कैश में लेन-देन नहीं होगा।


लाखो खर्च के बाद भी टपक रही छत

ग्राम पंचायत बरईमानपुर में सरकारी धन की लूट।
लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी टपक रही प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छत।


बांदा ! पत्थर की पटिया और लोहे के गाटर से विकास खंड महुआ स्थित निर्मित प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर व कन्या प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छतों को बारिश में टपकने से निजात दिलाने हेतु उक्त छतों की फर्श बनवाए जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत लाखों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उक्त सरकारी धन के बंदरबांट का आलम यह रहा कि छत के ऊपर पड़े मसाले की गिट्टी बालू सीमेंट लगभग एक डेढ़ माह बाद भी मजबूती कायम नहीं कर पाई लगभग एक डेढ़ माह पूर्व छत के ऊपर प्लास्टर को आज की तिथि पर हाथ या पैर से ही अलग अलग करके देखा जा सकता है, उक्त विद्यालय के मासूम नौनिहालों को बारिश के टपकते पानी से निजात दिलाने की शासन की मंशा पर ग्राम पंचायत ने कुछ इस तरह से पानी फेरा कि प्लास्टर होने के बावजूद भी विद्यालय के कमरों व बरामदे में बैठे बच्चे बरसात के सीजन में पूर्णरूपेण भीगे नजर आते हैं !


मासूम नौनिहालों व सरकारी धन के साथ किए गए खिलवाड़ का प्रत्यक्ष प्रमाण संलग्न वीडियो में देखा जा सकता है।


रिपोर्टर: राम मनोहर गुप्ता 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...