भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
गाजियाबाद ! जन शिक्षण संस्थान ग़ाज़ियाबाद कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र स्थित गढ़ी जस्सी के मदर्स लेप पब्लिक स्कूल में स्वछता पखवाड़े के तहत कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हमे खुद स्वच्छ रहकर दुसरो को भी स्वछता के लिए जागरूक कर अपने आसपास सफाई करके पेड़ लगाकर अपने जीवन को बीमारी मुक्त कर लोनी को गन्दगी मुक्त करना चाहिये !स्वछता ही स्वच्छ जीवन का आधार है !कार्यक्रम की अध्यक्षता डारेक्टर आल्विंन ने की सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने संस्था के कार्यक्रमो ओर उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी
!कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ राजन भारद्वाज संचालक राज कुसुम हॉस्पिटल, सेलेम्मा के के ,गुरदीन , रामनाथ राम राज , सुषमा त्यागी ,सरोज सैनी केन्द्र की संचालिका ,मदर्स लेप पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक गीता देवी ,प्रधानाचार्य मोनिका कौशिक समेत सैकड़ो प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई!