बुधवार, 17 जुलाई 2019

मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा :अजमेर


औचक निरीक्षण में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा।
645 के स्थान पर 216 श्रमिक ही मिले।
अजमेर की सिलोरा पंचातय समिति के बीडीओ को भी नोटिस।

अजमेर ! जिले में मनरेगा के कार्यों में कितना भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा हो रहा है इसका अंदाजा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा के औचक निरीक्षण से लगाया जा सकता है। गत दिनों जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ को शिकायत मिली थी, कि सिलोरा पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। जिला परिषद ने जितने श्रमिक स्वीकृत किए हैं उतने काम नहीं करते हैं, लेकिन रोजाना का वेतन उठा लिया जाता है। इस शिकायत के मद्देनजर ही राठौड़ ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया। इसमें मनरेगा के एक्सईएन कबीर अख्तर, एईएन कौशल किशोर समारिया को शामिल किया। जांच दल ने 16 जुलाई को सिलोरा पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। गांव में चार कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गए थे। इन सभी कार्यों पर 645 श्रमिकों की स्वीकृति जारी की गई, लेकिन जांच के दौरान मातृ 216 श्रमिक ही पाए गए। महत्वपूर्ण बात ये रही कि दस दिन कार्यशुरू हो जाने के बाद भी सभी मस्टरोल खाली पड़े थे। साफ जाहिर था कि मस्टरोल में श्रमिकों की फर्जी एंट्री की जा रही थी। मस्टरोल पर मेट के हस्ताक्षर तक नहीं थे। इतना ही नहीं पंचायत समिति, ग्राम पंचयत आदि के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने दस दिनों की अवधि में मौके पर आकर जांच पड़ताल भी नहीं की। यानि 645 श्रमिकों वाले कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा हो रहा था। जांच दल ने औचक निरीक्षण में पाया कि कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया गया। जांच दल ने पाया कि एक ही कार्य स्थल पर दो कार्य स्वीकृत किए गए। इस संबंध में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलोरा के विकास अधिकारी रामस्वरूप जाट, पंचायत समिति के एईएन अमित, ग्राम पंचायत थल के ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा, ग्राम पंचायत कासीर की विकास अधिकारी पायल चौधरी आदि को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। वहीं इस मामले में सरपंच उगमाराम जाट का कहना है कि 16 जुलाई को सुबह ही जांच दल मौके पर आ गया। हो सकता है कि तब महिला श्रमिक कार्यस्थल पर न आई हों।
एस.पी.मित्तल


पाकिस्तान सईद को कब तक रखेगा जेल में


पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीका और भारत को खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान की कोई अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकती।
 पाकिस्तानी मीडिया खबरों पर भरोसा किया जाए तो पता चलता है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद को पंजाब प्रांत की सरकार के काउंटर टेररिज्म विभाग ने टेररफंडिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट लखपत जेल भेज दिया है। सईद को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकी। अमरीका और भारत के दबाव के चलते पिछले दिनों यूएन ने भले ही सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया हो, लेकिन पाकिस्तान की सरकार सेना, अदालत आदि सभी एजेंसियां सईद को निर्दोष मानती है। सईद की ताजा गिरफ्तारी किन मामलों में की गई है इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। लेकिन इतना तय है कि सईद को भारत में 2001 में संसद हमले और 2008 में मुम्बई हमले के आरोप में गिरफ़्तार नहीं किया गया है। न ही सईद पर अफगानिस्तान में आतंक करवाने का कोई आरोप है। भारत कई बार कह चुका है कि कश्मीर में जो आतंकी गतिविधियां हो रही हैं उसमें सईद का हाथ है। सबूत के तौर पर सईद के भाषण के टेप पाकिस्तान को दिए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान सईद को आतंकी मानने को तैयार नहीं है। जानकारों की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 जुलाई को अमरीका के दौरे पर जा रहे हैं। इमरान खान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। अमरीका दौरे से पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी करवाकर पाकिस्तान यह दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ है। लेकिन सब लोग जानते हैं कि पाकिस्तान की कोई भी सरकार हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकती है। हाफिज सईद पाकिस्तान में न केवल लोकप्रिय हैं बल्कि उसे सेना का भी संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि पाकिस्तान की सेना भारत के कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां करवाने के लिए सईद का इस्तेमाल करती है। सूत्रों की माने तो ताजा गिरफ्तारी में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की कोई भूमिका नहीं है। यह कार्यवाही पंजाब प्रांत की सरकार ने बहुत छोटे स्तर पर की है। जेल में भी सारी सुविधाएं हाफिज सईद को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जेल में रखना मात्र दिखावा है। ऐसे में अमरीका और भारत को हाफिज सईद की गिरफ्तार पर खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान जब तक हाफिज सईद को भारत के संसद हमले और मुम्बई हमले के लिए दोषी नहीं मानता तब तक पाकिस्तान में हाफिज सईद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकतीहै। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाना चाहता है कि वह स्वयं आतंकवाद से पीडि़त है, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में ही आतंकियों को पनाह दी जाती है। आज पाकिस्तान दुनिया का आतंकवादी केन्द्र बन गया है। भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में होने वाली आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की भूमिका होती है।
एस.पी.मित्तल


कैदियों की गाड़ी पर फायरिंग,दो शहीद

 


फिल्मी स्टाइल में कैदियों से भरी गाड़ी पर बदमाशो ने की ताबड़ तोड़ फायरिंग, दो सिपाहियों की गोली लगने से मौत, तीन कैदियों को छुड़ाकर ले भागे बदमाश


संभल! बदमाशो के हौसले बुलंद, चंदौसी अदालत से पेशी पर मुरादाबाद लौट रही केदियो से भरी गाड़ी पर हथियारों से लैस बदमाशो ने की ताबड़ तोड़ फायरिंग! हमले में दो सिपाहियों (हरेंद्र ,बृजपाल )को लगी गोली, दोनों की मौके पर मौत! वारदात को अंजाम देकर बदमाश तीन कैदियों को पुलिस से छुड़ा कर ले भागे! दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में हड़कंपमचा हुआ है, सरकारी रायफल लूटने की भी जानकारी मिली है, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला।


4 किलो डोडा पोस्त,पति-पत्नी गिरफ्तार

थाना चिलकाना पुलिस ने दो-दो किलो डोडा पोस्त के साथ पति पत्नी को पकड़कर भेजा जेल


सहरानपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शहरी क्षेत्र एवं सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी के कार्यकाल को और कुशल बनाते हुए पठेड़ पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्तिका मरजीना पत्नी मैनूद्दीन व अभियुक्त मैनूद्दीन पुत्र मक़सूद निवासी पठेड थाना चिलकाना स. पुर को ग्राम धौलाहेडी पुलिया के पास गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी बीते काफी दिनो से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।जिनके पास से पुलिस ने दो दो किलो डोडा पोस्त मोके से बरामद किया है।पुलिस ने कनुनी कार्यवाही में मुकदमा अपराध संख्या 263/19 धारा 8/15 एनडीपीएस। एकट बनाम मरजीना व मुकदमा अपराध संख्या 264/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम मैनूद्दीन कायम कर जेल भेजा दिया है।थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने कहां की क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य नही होने दिया जाएगा।वह जो अवैध कार्य करता पकड़ा जाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जेल भेजा जयेगा।


तस्लीम बेनकाब


दिल्ली कांग्रेस ने किया गया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली !दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है! दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने तीन कार्यकारी अध्यक्षों के पद बदल दिए हैं! कांग्रेस नेता हारून यूसुफ और देवेंद्र यादव को दिल्ली यूनिवर्सिटी तक सीमित कर दिया है! हारून यूसुफ को आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है! अब हारून यूसुफ आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव के लिए NSUI का काम देखेंगे! यही जिम्मेदारी देवेंद्र यादव को भी दी गई है!


इस एक्शन नोट में राजेश लिलोठिया का भी नाम है! उन्हें नॉर्थ दिल्ली नगर निगम, साउथ दिल्ली नगर निगम और यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है!


स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का कियाअनावरण

लखनऊ ! माननीय राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में राजभवन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चरैवेति-चरैवेति' की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक विवेकानंद के संदेश का प्रसार है। स्वामी विवेकानंद प्रखर वक्ता थे, वैदिक सभ्यता से प्रभावित रहे हैं! दुनिया के पटल पर वैदिक और सनातन सभ्यता को प्रमुखता से प्रतिस्थापित करने के लिए जीवन भर संघर्ष और प्रयास किया है! जिसका संपूर्ण विश्‍व में प्रभाव भी देखा जा सकता है! परम तपस्वी,परम बुद्धिमान एवं विभिन्न प्रकार की दृष्टिकोण के ज्ञाता थे !जिन्होंने देश-विदेश, दूरदराज के इलाकों में जाकर अपनी सभ्यता को प्रचारित किया और उसकी प्रमाणिकता को सत्यापित भी किया !


बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर,भुखमरी

कटिहार ! बिहार के 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है! लगभग 20 लाख की आबादी इससे प्रभावित है! बिहार के कटिहार में भी जलप्रलय है, जहां से कुछ ऐसी तस्वीरें आयी हैं कि वह प्रशासन के दावों का पोल खोलने के लिए काफी है! यहां बाढ़ की विभीषिका के बीच भूख से पीड़ित लोग चूहा खाने के लिए मजबूर हैं!स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इसे शर्मिंदगी की बात बताया है! प्रशासन ने देर शाम से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही थी, लेकिन हजारों लोग भूखे जी रहे हैं! ऐसी स्थिति में कटिहार प्रखंड के कदवा प्रखंड में भर्री गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए चूहा निवाला बन गया है!


महानंदा नदी के ठीक पश्चिम स्थित ऐसे कई गांव हैं, जहां आदिवासी और महादलित समाज के लोग रहते हैं! इस इलाके में तकरीबन 10 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है! इनके बीच प्रशासन की तरफ से अब तक खाने का सामना नहीं पहुंचा है! इस कारण भूख से परेशान लोग चूहों को ही निवाला बना रहे हैं!कदवा प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है! उनका दावा है कि ब्लॉक के 11 स्कूल में आज शाम से खाना बनने लगेगा! कार्यालय में प्राप्त सूचना पर कोई भूखे लोग नहीं हैं! चूहा खाने की कोई सूचना नहीं है!


वहीं, कांग्रेस विधायक शकील अहमद का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चूड़ा-गुड़ सहित अन्य खाने-पीने का सामना दे दिया जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती! शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़ती कि लोग चूहा मार कर खा रहे हैं! उन्होंने कहा कि इससे हालात खराब होगी! बीमारी भी फैल सकती है!पीड़ितों का कहना है कि घर में आनाज नहीं है इस कारण चूहा मार कर खा रहे हैं! उनका कहना है कि घर डूब गए! चूहा ढूंढ कर लाते हैं और यही खाते हैं. सरकार कुछ भी नहीं दे रही है!


अभिनेता देओल ने रीकेप वीडियो शेयर किया

अभिनेता देओल ने रीकेप वीडियो शेयर किया  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक रीकेप वीडियो शेयर किया है, जिस...