मंगलवार, 16 जुलाई 2019

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन का धरना खत्म:हरियाणा

वोकेशनल टीचर्स की मांगे पूरी,34 दिन से चल रहा धरना खत्म।


हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की बढाई सेलरी,18 हजार से बढ़ाकर किये 23 हजार 605 रुपये


चुनावी माहौल में सरकार ने आदोंलन खत्म कर दिखाई कार्यकुशलता, जवाहर यादव ने निभाई अहम भूमिका


 


पंचकूला ! वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का पंचकूला में 34 दिन से चल रहा धरना आखिरकार खत्म हो ही गया।कर्मचारी आंदोलनको खत्म करने में एक बार फिर सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने अहम भूमिका निभाई।सरकार की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर टीचर्स एसोशिएशन से बात करने पहुंचे जवाहर यादव ने धरना स्थल पर जाकर अनशनकारी शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।धरना खत्म करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जवाहर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों पर सहमति जताते हुए वोकेशनल टीचर्स की सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है,इसके अलावा जिन प्राइवेट कंपनियों ने टीचर्स को पूरी सेलरी नही दी है उन्हें नोटिस जारी करने का भी आश्वासन दिया है। जवाहर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वोकेशनल टीचर्स को अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई सेलरी दी जाएगी और टीचर्स की नियुक्तियों में ठेकेदारों के कमीशन को भी कम किया जाएगा।जवाहर यादव ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की प्राथमिकता है कि आगे से ऐसी नियुक्तियां कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से ही हो,ताकि शिक्षकों का शोषण ना हो सके।


सरकार के इस आश्वासन पर वोकेशनल टीचर्स एसोशिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर,उपप्रधान संदीप चौहान,महासचिव अनूप ढिल्लों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव का आभार जताया है।एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने उनकी सेलरी 18 हजार से बढ़ाकर 23 हजार 605 रुपये करने का एलान किया है और जल्द ही कम्पनी ठेकेदारों पर भी कार्रवाई का भरोसा दिया है।टीचर्स के मुताबिक कम्पनी उनको 18 हजार सेलरी में से केवल 15 हजार ही देती थी,जिससे उनका लगातार शोषण हो रहा था।अब सरकार ने कम्पनी का कमीशन भी कम करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि वोकेशनल टीचर्स पिछले लम्बे समय टीचर्स नियुक्त करने वाली कम्पनियों से परेशान थे और पिछले 34 दिन से लगातार हड़ताल और धरने पर थे।खास बात ये रही कि इस बार भी कर्मचारियों के आंदोलन को खत्म कराने में सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने ही अहम भूमिका निभाई।उन्होंने ही वोकेशनल टीचर्स की मांगों और सरकार के बीच सेतु का काम किया। इससे पहले जेबीटी टीचर,लो मेरिट जेबीटी और कम्प्यूटर टीचर्स सहित कई कर्मचारियों की नियुक्ति और धरना प्रदर्शन खत्म कराने में जवाहर यादव अहम भूमिका निभा चुके हैं।


963 आतंकी मौत के घाट उतारे,412 जवान शहीद


कश्मीर में पांच वर्षों में 963 आतंकी मौत के घाट उतारे गए।
412 जवान भी शहीद हुए।

 नई दिल्ली! केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर लोकसभा में बयान दिया। शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 963 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कश्मीर में आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जो आतंकी कश्मीर में निर्दोष लोगों को और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवही होने का नतीजा ही है कि अब कश्मीर में आतंक और पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा कश्मीर के आम नागरिकों को सुरक्षा देने की है। लेकिन मुठ्‍ठी भर आतंकी माहौल को बिगाड़ देते हैं। आतंकियों से मुलाकात करते हुए ही सुरक्षा बलों के 412 जवान भी गत पांच वर्षों में शहीद हुए हैं। सरकार चाहती है कि कश्मीर में जल्द से जल्द अमन चैन कायम हो।
एस.पी.मित्तल


वाहन चालकों की हड़ताल जारी रहेगी


अजमेर में ट्रेफिक पुलिस और बाल वाहिनी वाहनों के विवाद में विद्यार्थी और अभिभावक फंसे। वाहन चालकों की हड़ताल जारी रहेगी।

 अजमेर ! शहर में कोई 400 बाल वाहिनी वाहनों के चालक हड़ताल पर रहे। ऑटो-वैन आदि बाल वाहिनी के चालक ट्रेफिक पुलिस की जांच पड़ताल और चालान काटने का विरोध कर रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों ने सरकार के नियमों के तहत वाहनों का पंजीयन बाल वाहिनी में नहीं करवा रखा है तथा ऑटो-वैन आदि में क्षमता से ज्यादा बच्चों को भरा जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई वाहनों के पास फिटनेस सर्टीफिकेट भी नहीं है। ट्रेफिक पुलिस का अपना तर्क है, लेकिन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले वाहनों के चालकों की अपनी समस्याएं हैं। चालकों का कहना है कि यदि क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया गया तो फिर आर्थिक नुकसान होगा। शहर के अधिकांश स्कूलों ने अपनी बसें बंद कर दी हैं, ऐसे में स्कूली बच्चों के परिवहन में प्राइवेट वाहन पर अंकुश लगाया गया तो हजारों अभिभावकों को परेशानी होगी। हम अपने स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के इतजाम करते हैं।
विद्यार्थी और अभिभावक फंसे:
स्कूली वाहन चालकों और ट्रेफिक पुलिस के बीच जो विवाद शुरू हुआ है उससे शहर के हजारों विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हो रहे हैं। 16 जुलाई को हजारों विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाए या फिर माता-पिता ने निजी वाहनों से स्कूल तक छोड़ा। अभिभावकों का कहना है कि दोनों पक्षों को सम्मानजनक रास्ता निकालना चाहिए। जब अधिकांश स्कूलों ने अपनी बसें बंद कर दी हैं तो प्राइवेट वाहनों पर ही अभिभावक निर्भर रहने के लिए मजबूर हैं। बाल वाहिनी में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। अभिभावक वाहन चालकों को मुंह मांगा किराया प्रतिमाह देते हैं।
हड़ताल जारी रहेगी:
अजमेर वैन यूनियन के अध्यक्ष मून मैसी ने कहा कि 17 जुलाई को भी वाहन चालकों की हड़ताल रहेगी। 16 जुलाई को हड़ताल के दौरान ही यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। मैसी ने कहा कि पूर्व में ट्रेफिक पुलिस ने बाल वाहिनी के टोकन हमारे वाहनों को जारी किए थे। तब उन्हीं वाहनों को टोकन दिए गए जो नियमों के अनुरूप खरे थे। वाहनों के केरियर को लेकर चालान किया जाता है, जबकि केरियर वैन के ऊपर इसलिए लगाया गया ताकि बच्चों के बैग सुविधाजनक तरीके से रखे जा सके। सभी वाहन चालक वर्दी का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वाहनों को रोक कर चालान किए जा रहे हैं। सुबह वाहनों के चालान करने से बच्चे भी स्कूल जाने में लेट हो जाते हैं। कई बार पुलिस के कर्मचारी वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। मैसी ने कहा कि प्रशासन को हमारी समस्याओं पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार करना चाहिए।
एस.पी.मित्तल


ट्रेन की चपेट: दिल्ली पुलिस के जवान की मौत

जेपी पंडित 
ट्रैन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के जवान की मौत।
रेवाडी! जिले के GRP थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवाडी से नारनौल वाली रेलवे लाइन पर गाँव कनुका के पास ट्रैन की चपेट में आने से एक दिल्ली पुलिस के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक युवक 38 साल का प्रदीप रेवाडी के सहारनवास गाँव का रहने वाला था। मृतक रेलवे लाइन पार कर रहा था कि अचानक से ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। रेवाडी की GRP पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।


सड़क हादसे में बिजली कर्मचारी की मौत

जेपी पंडित 
सड़क हादसे में बिजली कर्मचारी की मौत।
रेवाडी! जिले के खोल थाना के अधीन ड़हीना चौकी के अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। जाडरा गांव का रहने वाला लाल सिंह (43 साल) अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने गाँव जा रहा था कि रेवाडी से कनीना रोड पर नांगल मूंदी के पास एक बड़े वाहन (ट्रक) ने उसे टक्कर मार दी! जिस कारण लाल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। डहीना चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।


गाजियाबाद: तीन गो तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली  स्थित खन्ना नगर चौकी प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ देर रात चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामेश्वर पार्क लोनी से एक महिंद्रा बुलेरो पिकप गाड़ी में 1 जिन्दा गाय एवं 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शाहरुख पुत्र निजामु निवासी गांव किरठल थाना रमाला जिला बागपत, धीरज पुत्र देशपाल निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली एवं जाकिर पुत्र रफीक निवासी ऋषि मार्केट लोनी जनपद गाजियाबाद हैं। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों इस गाय को काटने के लिए राम पार्क एक्सटेंशन ले जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया पुलिस को तलाशी में पिकअप गाड़ी से 4 रस्‍से बरामद हुए हैं बरामद गाय को पुलिस द्वारा डीएलएफ गौशाला भिजवाया गया एवं गिरफ्तार गौ तस्करों के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे दिया गया।


गोविंद शर्मा


युवक एवं महिला खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

रिपोर्ट ! हाजरा अंसारी



युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम
कुशीनगर ! युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खड्डा ब्लॉक पर ब्लॉक पंचायत हाल में बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी की निगरानी में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कूद का सामन देकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद श्री विभ्राट चंद कौशिक जी रहे। श्री कौशिक ने खेल कूद पर अत्यंत बल देते हुए कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल कूद की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यह कार्य महिला मंगल दल और युवा मंगल दल मजबूती से कर सकते हैं। उन्होंने परंपरा गत खेलों पर भी जोर दिया, फुटबॉल, बालीबाल खेलों को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है। मांस पेसिया भी दुरुस्त रहती हैं
विभ्राट चंद कौशिक, इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री जटाशंकर त्रिपाठी जी से खड्डा क्षेत्र में सरकारी खाली जमीन की मांग की, जहाँ पर स्टेडियम तैयार किया जा सके।
महिला मंगल दल की 25 महिलाए एवं युवा मंगल दल के 30 सदस्य को खेल का सामान दे कर सम्मानित किया गया जिन्हें फुटबॉल ,बालीबाल, जाली आदि सामाग्री देकर मनोबल बढाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी भी सामिल हुए।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...