मंगलवार, 16 जुलाई 2019

प्रतापगढ़ डीएम-एसएसपी का पुतला फूंका

 प्रतापगढ़। वकीलों ने फूंका डी एम प्रतापगढ़ का पुतला, विरोध में नारेबाजी। प्रतापगढ़ में वकील हत्या मामला। खराब कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे वकील। साथी वकील की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने जिला न्यायालय के सामने सड़क पर लगाया जाम। जिला न्यायालय में की गई तालाबंदी। पुलिस लाइन गेट पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी। डी एम और एस पी का फूंका पुतला। पुलिस अफसरों से वकीलों की झड़प । कल वकील ओम मिश्र की जिला कचहरी आते समय जेठवारा इलाके में गोली मारकर हत्या की गई थी।


शिव मोहन


इमारत गिरी ,50 लोगों के दबने की आशंका

मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 50 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका


मुंबई ! डोंगरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। सूत्रों के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित 'केसरबाई' नाम के इस इमारत के मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।दमकलकर्मी के अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंच रही है। बीएमसी ने इस इमारत को खतरनाक घोषित कर रखा था।बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजकर 40 मिनट की ये घटना है। जब अचानक बिल्डिंग भरभराकर नीचे आ गिरी। बिल्डिंग गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है।


कई बार ट्रॉल्स के निशाने रहती है पन्नू

 मुंबई ! ऐक्‍ट्रेस तापसी पन्नू ऐक्‍टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर अहम मुद्दों पर अपनी राय रखने को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इस कारण कई बार वह ट्रोल्‍स के निशाने पर भी आ जाती हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है।


दरअसल, बीते दिनों खबर आई कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक बॉयफ्रेंड के अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। लड़के ने लड़की को इसल‍िए मारा क्योंकि उसे उसके कैरक्टर पर शक था।तापसी ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर र‍ीट्वीट किया। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, 'क्या पता, वह एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हों और ऐसा करना उसके सच्चे प्यार को मान्य करना था।


मिथिला में भारी बारिश जीवन,अस्त-व्यस्त

दरभंगा ! देश में कई जगह अभी भी बहुत कम बारिश हुई है !कहीं-कहीं आंशिक रूप से ही बारिश हुई है! इसके विपरीत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है! रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर आम जिंदगी की जरूरतों की वस्तुओं का भारी संकट बन गया है! मिथिला क्षेत्र में भारी बारिश होने से जीवन रुक सा गया है! चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है! इसमें बच्चे और बीमार कठोर समस्याओं का सामना कर रहे हैं! जिसके लिए राज्य सरकार मशक्कत कर रही है !लेकिन प्रत्येक समस्या ग्रस्त तक पहुंच पाना बड़ा मुश्किल है! जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने हाल पर ही जी रहे हैं!


जर्जर तारों को किया जाएगा दुरुस्त:योगी

लखनऊ ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा तथा निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को निर्देशित किया है कि पूरे प्रदेश में हाईटेंशन तारों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जाए और आवश्यकतानुसार इन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए! प्रदेश में जगह-जगह तारों की हालत जर्जर हो गई है! जो लंबे समय से नहीं बदले गए हैं! जिनकी वजह से आए दिन कई घटनाएं घट रही है! जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है! जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने कठोर कदम उठाते हुए ,यह निर्देश पारित किया है! इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी! लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रेरणा से उत्पन्न ज्ञान गुरु का बोध कराता है

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पंथ के दर्शनी संत है! जो सदैव पूजनीय और सम्मान के योग है! गुरु की महिमा और उसके अर्थ को उनसे बेहतर कौन समझ सकता है! इसीलिए आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने गुरु के सम्मान और महत्व को प्रचारित करने में स्वयं को अग्रसर किया है! ऐसे तपस्वी, मनस्वी और तेजस्वी महानआत्मा का अवतरण, पृथ्वी पर समय के बड़े अंतराल के बाद होता है! जिसमे जनमानस का उद्धार निहित होता है ! ट्वीट के द्वारा गुरु की महिमामंडित करने का अपना कर्तव्य पूर्ण किया है! उन्होंने कहा, गुरु पूर्णिमा गुरु-पूजन का पर्व है।यह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले उन महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है! जिन्होंने अपने ज्ञान,त्याग व तपस्या से समाज,राष्ट्र और विश्व को नई राह दिखाई है!


नाबालिक ने खाया जहर,दम तोड़ा

16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ बाहर गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में


अंबिकापुर !16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर उसके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। दोपहर बाद जब घर लौटे तो देखा कि बेटी बेड पर सो रही है। उन्होंने उसे आवाज देकर हिलाया-डुलाया लेकिन कुछ नहीं बोली। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।यहां डॉक्टरों ने जहर सेवन के बारे में बताया तो वे सन्न रह गए। गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।


घटना सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम डहोली की है। पुष्पलता प्रजापति पिता किशुन प्रजापति ने 12 जुलाई की दोपहर जहर सेवन कर लिया था। किशोरी इस दौरान घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। जब माता-पिता वापस लौटे तो देखा कि बेटी सोई हुई है।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...