मंगलवार, 16 जुलाई 2019

नाबालिक ने खाया जहर,दम तोड़ा

16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ बाहर गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में


अंबिकापुर !16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर उसके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। दोपहर बाद जब घर लौटे तो देखा कि बेटी बेड पर सो रही है। उन्होंने उसे आवाज देकर हिलाया-डुलाया लेकिन कुछ नहीं बोली। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।यहां डॉक्टरों ने जहर सेवन के बारे में बताया तो वे सन्न रह गए। गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।


घटना सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम डहोली की है। पुष्पलता प्रजापति पिता किशुन प्रजापति ने 12 जुलाई की दोपहर जहर सेवन कर लिया था। किशोरी इस दौरान घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। जब माता-पिता वापस लौटे तो देखा कि बेटी सोई हुई है।


भतीजे ने चाचा को गंडासे से काटा


सुलतानपुर ! आम के विवाद में भतीजे ने चाचा को गंड़ासे से काटा। लहूलुहान करने के बाद दागी गोली। 60 वर्षीय चाचा की मौके पर मौत। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नोखीपुर गांव का मामला। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर , शुरू हुई जांच पड़ताल। शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार बोले, तहरीर पर दर्ज किया जाएगा हत्या का मुकदमा। 1 साल पहले आम के पेड़ को लेकर हुई थी दो परिवारों के बीच मारपीट।


मार गिराया एक लाख का इनामी,दुर्दांत अपराधी

मुजफ्फरनगर ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराध के विरुद्ध शक्ति अपराधियों के लिए गले की फांस बन गई है !अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश अब बहुत सीमित हो गया है !अपराध और जरायम की दुनिया में धाक जनाने वाले बदमाशों ,अपराधियों की गर्दन पर तलवार लटक रही है !यदि अपराधी अभी भी स्थिति को भांप नहीं सके, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा !जिसका एक ताजा उदाहरण है ! मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधी, एक लाख का इनामी रोहित उर्फ सांडू एवं 50 हजार का इनामी राकेश यादव मारा गया।


बदमाशों की गोली से एक दरोगा व एक सिपाही घायल हो गये। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया जिसमें पुलिस भारी नुकसान से भी बचाया गया। 


जगंली हाथियों का कहर, एक को कुचला

रामपुर ! भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और जिला वन अधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और वन विभाग किसानों को जमीन की तह मे घुसने पर उतारू है ! वहीं लगभग एक पखवाड़े से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है और वन विभाग उनको जिले की सीमा से खदेड़ने में नाकामयाब हो रहा है और वन विभाग की लापरवाही की वजह से हाथियों ने कई लोगों की जानें भी ले ली है ! 14 जुलाई की रात्रि लगभग 11:00 बजे ग्राम चंदपुरा करीम तहसील मिलक निवासी राजू यादव को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला! दरअसल यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि वन विभाग द्वारा की गई खुलेआम हत्या है !क्योंकि वन कर्मियों को पहले से सूचना थी कि हाथी बरेली जिले की सीमा में न घुस के रामपुर की तरफ को आ रहे हैं! लेकिन वन विभाग ने ना तो अलर्ट जारी किया और ना ही वेरी कटिंग करके हाथियों को जनपद की सीमा से खदेड़ने की कोशिश की उन्होंने सरकार से मांग की, कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और साथ ही जिला वन अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रामपुर से मिला !


इस संबंध में ज्ञापन सौंपा! प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव शैजी खान जिला अध्यक्ष संजोर अली पाशा इरशाद अली पाशा फहीम अहमद मखदूम अली सैयद तलत मियां राहुल राजपूत, साखिया खातून, मोहम्मद असलम खान जुनैद खान ,मोहम्मद आरिफ, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार गंगवार ,नूर आलम आदि लोग मौजूद रहे!


स्कूल में उतरा करंट 51 बच्चे झुलसे

यूपी के बलरामपुर में हाईटेंशन तार से स्कूल में उतरा करंट, 51 बच्चे अस्पताल में भर्ती



बलरामपुर ! उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां के एक प्राथमिक स्कूल पर हाईटेंशन तार से करंट पहुंचने से 51 से बच्चे झुलस गए है। खबरों के मुताबिक, सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से छह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।सभी को उतरौला के निजी अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नयानगर में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे हुई है। आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना है।नयानगर में एक प्राथमिक विद्यालय है। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 110 छात्र पंजीकृत हैं। सोमवार को लगभग 60 छात्र विद्यालय पढ़ने आए थे। विद्यालय परिसर में वर्षा का पानी भरा हुआ है। विद्यालय भवन के ठीक पीछे आम, शीशम व यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं। पेड़ों को छूते हुए नयानगर को बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन निकली है। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे अचानक हरे व भीगे वृक्षों के जरिए उतरा हाईवोल्ट करंट विद्यालय भवन में फैल गया। सभी छात्रों ने कमरे के बाहर चप्पल उतारकर टाटपट्टी व बोरे पर बैठे थे। शरीर में झनझनाहट महसूस होने पर विद्यालय में भगदड़ मच गई।बच्चे उठते ही करंट का झटका खाकर जमीन पर गिर जाते थे। शिक्षिकाएं कुछ समझ नहीं पा रही थी। करंट का झटका लगने से अधिकांश छात्र कुछ ही देर में बेहोश हो गए। सहायक अध्यापिका रिचा सिंह, शैलजा व शिक्षामित्र अमिता वर्मा ने शोच मचाया। अध्यापिकाओं ने चप्पल पहन रखी थी इसलिए करंट का असर नहीं हुआ। रिचा ने बताया कि पावर हाउस को फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद बात हुई तक जाकर बिजली कटी। शोर सुनकर दौड़े अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय भवन से बाहर निकाला।बच्चों को बेहोशी की हालत में देखकर अभिभावक आक्रोशित हो गए। करीब 51 बच्चों के पैर आंशिक रूप से झुलस गए थे। सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवाया। छात्र-छात्राओं को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उतरौला नगर पहुंचाया गया। 22 बच्चों को साजिदा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं 29 छात्र सीएचसी उतरौला में भर्ती हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा, सदर विधायक पल्टूराम, सीओ मनोज यादव, बीएसए हरिहर प्रसाद, बीईओ रामू प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक अवधेश राय अस्पताल पहुंचे। बीएसए ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है।


दिल्ली : 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी

6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद दरिंदे ने उसको ईट से मारने की कोशिश 


दिल्ली !देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जनकपुरी  स्थित सी ब्लॉक के फुटपाथ पर सोने वाली मासूम बच्ची के साथ कल देर रात दुष्कर्म जैसी घटना उजागर होते ही यहां के लोगों के दिलों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बना हुआ है । फुटपाथ पर सोने वाली महिला की रात बारह बजे के करीब जब नींद खुली,तो उसने अपने पास सो रही छह साल की बच्ची को गायब पाया । गरीब महिला ने तुरंत अपने पति और टैक्सी स्टैंड पर सो रहे लोगों को उठाया । महिला की चीख पुकार सुनकर वहा आसपास के लोग इकट्ठा हो गए,और गायब बच्ची को नाले के पास इधर-उधर खोजना शुरू किया । टैक्सी-ड्राइवर ने पास ही बने शौचालय के पीछे गंदगी वाली जगह पर एक शख्स द्वारा बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद जान से मारने की कोशिश करते देखा । शोर मचाने पर सभी लोगों ने बड़ी मुस्तैदी से दरिंदे-आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस को सूचित कर दिया । मासूम पीड़ित के पास से खून से सना ईट का टुकड़ा भी मिला, जिससे दरिंदे ने बच्ची को जान से मारने के लिए उसके सिर पर कई वार किए थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया । खून से लथपथ मासूम को आनन-फानन में दीनदयाल-अस्पताल में भर्ती करवाया गया । मासूम-पीड़ित बच्ची की अति-गंभीर स्थिति के चलते डॉक्टरों ने रात मे ही बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर कर दिया, यहां पर मासूम बच्ची की हालत अति नाजुक व चिंताजनक बनी हुई है । आपको बता दें अभी थोड़े दिन पहले द्वारका में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की भागीदार निर्भया के बाद, इस घटना को देखते हुए अभी भी नई मासूम निर्भया का जन्म जारी है ।मासूम के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है । पीड़ित-बच्ची की मां फुटपाथ पर ही रहती है ।और पिता बेलदारी का काम करता है । मासूम के मां-बाप सहित आक्रोशित-लोगों ने आरोपित-दरिंदों को सलाखों के पीछे ना रखते हुए सरेआम जिंदा-चौराहे पर फांसी पर लटका देने की मांग करते हुए कहा आखिर सरकार मासूम संरक्षण के लिए कोई उचित और ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है ।


थाना-पुलिस द्वारा मीडिया को आरोपित के बारे में बताने मे हिचकिचाना, इन जैसे कुकर्मियों के चेहरे को समाज के सामने उजागर ना करना ही, इस तरह की दरिंदगी भरी घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी का मुख्य कारण होने से,अब दिल्ली भी दरिंदगी का घर बन चुकी है ।


अकाल की आशंका, किसान चिंतित

अल्प वर्षा के कारण अकाल की आशंका को लेकर किसान चिंतित,उमस व गर्मी से लोग भी बेहाल


कोरबा ! बारिश की गतिविधियों पर लगे अल्पविराम के बाद एक ओर जहाँ खेती किसानी का काम बुरी तरह से पिछड़ गया है।वहीं तेजी से बढ़ रहे तापमान ने लोगों को भी गर्मी व उमस से बेहाल कर दिया है।बारिश नहीं होने से किसान चिन्तित हैं।क्योंकि अधिकांश किसान रोपा नही लगा पाए है।और वर्तमान में खेतों को पानी की नितांत आवश्यकता है।बारिश को देखते हुए इस बार धान की फसल लेने के लिए किसानों ने जोरदार तैयारी कर रखी थी।और अपने अपने खेतों को तैयार कर लिया था।लेकिन मानसून पर लगे बेरक ने उनकी सारी तैयारियां को बर्बाद कर दिया है।अब किसानों को फिर से अकाल की आशंका सता रहा है।बारिश की गतिविधियों पर लगे अल्पविराम के बाद आसमान साफ होने लगा है। सूरज की तीखी धूप और वातावरण में व्याप्त नमी के असर से उमस बढ़ गई है।


लिहाजा इस समय लोग उमस तथा गर्मी से तो बेहाल हो ही गए हैं।साथ ही कृषक वर्ग भी बारिश ना होने से बेहाल हो उठा है।बीते सप्ताह हुई बारिश के दौरान जहां अधिकतम तापमान का आंकड़ा 27 डिग्री तक पहुंच गया था तो वहीं अब बारिश थमने और मौसम खुलने के साथ ही अधिकतम तापमान का आंकड़ा बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच गया है।ऐसे में जिन्होंने कूलर,एसी बन्द कर लिया था वे लोग फिर एक बार कूलर,एसी के सामने आ गए है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...