जेपी पंडित
ट्रैन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के जवान की मौत।
रेवाडी! जिले के GRP थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवाडी से नारनौल वाली रेलवे लाइन पर गाँव कनुका के पास ट्रैन की चपेट में आने से एक दिल्ली पुलिस के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक युवक 38 साल का प्रदीप रेवाडी के सहारनवास गाँव का रहने वाला था। मृतक रेलवे लाइन पार कर रहा था कि अचानक से ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। रेवाडी की GRP पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
मंगलवार, 16 जुलाई 2019
ट्रेन की चपेट: दिल्ली पुलिस के जवान की मौत
सड़क हादसे में बिजली कर्मचारी की मौत
जेपी पंडित
सड़क हादसे में बिजली कर्मचारी की मौत।
रेवाडी! जिले के खोल थाना के अधीन ड़हीना चौकी के अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई। जाडरा गांव का रहने वाला लाल सिंह (43 साल) अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने गाँव जा रहा था कि रेवाडी से कनीना रोड पर नांगल मूंदी के पास एक बड़े वाहन (ट्रक) ने उसे टक्कर मार दी! जिस कारण लाल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। डहीना चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
गाजियाबाद: तीन गो तस्करों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली स्थित खन्ना नगर चौकी प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ देर रात चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामेश्वर पार्क लोनी से एक महिंद्रा बुलेरो पिकप गाड़ी में 1 जिन्दा गाय एवं 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शाहरुख पुत्र निजामु निवासी गांव किरठल थाना रमाला जिला बागपत, धीरज पुत्र देशपाल निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली एवं जाकिर पुत्र रफीक निवासी ऋषि मार्केट लोनी जनपद गाजियाबाद हैं। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों इस गाय को काटने के लिए राम पार्क एक्सटेंशन ले जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया पुलिस को तलाशी में पिकअप गाड़ी से 4 रस्से बरामद हुए हैं बरामद गाय को पुलिस द्वारा डीएलएफ गौशाला भिजवाया गया एवं गिरफ्तार गौ तस्करों के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे दिया गया।
गोविंद शर्मा
युवक एवं महिला खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
रिपोर्ट ! हाजरा अंसारी
युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम
कुशीनगर ! युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खड्डा ब्लॉक पर ब्लॉक पंचायत हाल में बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी की निगरानी में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कूद का सामन देकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद श्री विभ्राट चंद कौशिक जी रहे। श्री कौशिक ने खेल कूद पर अत्यंत बल देते हुए कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल कूद की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यह कार्य महिला मंगल दल और युवा मंगल दल मजबूती से कर सकते हैं। उन्होंने परंपरा गत खेलों पर भी जोर दिया, फुटबॉल, बालीबाल खेलों को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है। मांस पेसिया भी दुरुस्त रहती हैं
विभ्राट चंद कौशिक, इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री जटाशंकर त्रिपाठी जी से खड्डा क्षेत्र में सरकारी खाली जमीन की मांग की, जहाँ पर स्टेडियम तैयार किया जा सके।
महिला मंगल दल की 25 महिलाए एवं युवा मंगल दल के 30 सदस्य को खेल का सामान दे कर सम्मानित किया गया जिन्हें फुटबॉल ,बालीबाल, जाली आदि सामाग्री देकर मनोबल बढाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी भी सामिल हुए।
पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला अपना एयर स्पेस
पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला अपना एयर स्पेस
इस्लामाबाद ! बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से बंद अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान ने प्रतिबंध हटा दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल प्रभाव से भारत के सभी नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने का आदेश दिया। जिसके बाद भारतीय विमानों की पाकिस्तान के एयर स्पेस में आवाजाही शुरू हो जाएगी।
26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ पूर्वी सीमा पर अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान ने कहा था कि भारत जबतक अपने लड़ाकू विमानों को वायुसेना के एयरबेस से नहीं हटा लेता, तब-तक वह कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयर-स्पेस नहीं खोलेगा।
रावसाहब का इस्तीफा,स्वतंत्र देव बने अध्यक्ष
भाजपा ने महाराष्ट्र, यूपी में बदली कमान
नई दिल्ली ! रावसाहेब दानवे के केंद्र में और आशीष शेलार के फडणवीस सरकार में मंत्री बनने के बाद खाली हो गए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और मुंबई अध्यक्ष पद पर नई नियुक्तियों का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है। चंद्रकांत दादा पाटील को महाराष्ट्र बीजेपी और मंगल प्रभात लोढ़ा को मुंबई महानगर बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्तियां गृह मंत्री अमित शाह ने की हैं। रावसाहेब ने भी मंगलवार को महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
इधर, योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके नाम पर मुहर लगी। वे डॉ महेंद्रनाथ पांडेय की जगह लेंगे।
पूरी पृथ्वी पर दिखेगा आज रात चंद्र ग्रहण
आज की रात साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह आंशिक चंद्र ग्रहण है, जिसे अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम उत्तर पूर्वी हिस्सों को छोड़कर देश भर में आसानी से देखा जा सकेगा।यह आंशिक चंद्र ग्रहण मंगलवार, 16 जुलाई 2019 रात एक बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। ऐसा 149 साल बाद होने जा रहा है जब गुरु पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी आ रहा है। यह रात को 3 बजकर एक मिनट पर पूरे चरम पर होगा जब धरती चंद्रमा को ढंक लेगी। इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 20 और 21 जनवरी की दरम्यानी रात को लगा था। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण था जिसे वैज्ञानिकों ने सुपर ब्लड वुल्फ मून नाम दिया था। इसे यह नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि ऐसे चंद्र ग्रहण में चंद्रमा पूरी तरह लाल नजर आता है। वुल्फ मून का नाम नेटिव अमेरिकी जनजातियों ने रखा, क्योंकि सर्दियों के दौरान खाना ढूंढ़ते भेड़िए चिल्लाते हैं। यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया था। लेकिन, अमेरिका, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, आयरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, नार्वे, स्वीडन, पुर्तगाल, फ्रांस और स्पेन में लोग इस अद्भुत नजारे के साक्षी बने थे। इस बार नंबर भारत का है जहां लोगों को सुपर ब्लड वुल्फ मून जैसा ही नजारा दिखाई देगा। सुपर ब्लड वुल्फ मून के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के करीब आ जाता है जिससे इसका आकार बाकी दिनों की तुलना में बड़ा दिखाई देता है। चंद्रमा का आकार बड़ा होने और रंग लाल होने के कारण ही इसे सुपर ब्लड मून नाम दिया गया है।
चूंकि इस बार का चंद्र ग्रहण आंशिक है, इसलिए वैज्ञानिकों ने इसे हाफ ब्लड थंडर मून एक्लिप्स नाम दिया गया है। खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह नजारा बेहद शानदार होगा, बशर्ते मौसम साफ हो। यह चंद्रग्रहण भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, एशिया और यूरोप के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा।क्यों लगता है चंद्र ग्रहण : खगोल विज्ञान के मुताबिक, जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य जब एक सीध में होते हैं तब ग्रहण पड़ता है। जब सूर्य और चंद्रमा के बीच धरती आ जाती है तो उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है। यही स्थिति चंद्रग्रहण कहलाती है।खगोल विज्ञानियों के अनुसार, कल रात लगने वाला ग्रहण इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है। ज्योतिष के मुताबिक, इस ग्रहण के प्रभाव से प्राकृतिक आपदाओं के कारण व्यापक क्षति की आशंका है। पिछली बार 12 जुलाई, 1870 को गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक साथ आए थे। हिंदू पंचांग इस ग्रहण को खंडग्रास चंद्र ग्रहण कह रहा है। इस साल के अंत में 26 दिसंबर को तीसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 06 जनवरी को जबकि दूसरा 02 जुलाई को लगा था। इस साल का चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को लगा था।साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण जबकि दूसरा 5 जून को लगेगा। अगले साल का तीसरा चंद्रग्रहण 05 जुलाई को जबकि चौथा 30 नवंबर को लगेगा।अगले साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को जबकि दूसरा 14 दिसंबर को लगेगा। अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को दिखेगा, जबकि इससे पहले 27 जुलाई 2018 को पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखा था।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...