सोमवार, 15 जुलाई 2019

लोकसभा में गृह मंत्री और ओवैसी में तीखी बहस

नई दिल्ली! संसद के बजट सत्र में हंगामे और तीखी नोकझोंक के बाद सोमवार को लोकसभा में 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' को मंजूरी दे दी गई! इस विधेयक के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भारत से बाहर किसी भी गंभीर अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है! गृह मंत्री अमित शाह ने 'एनआईए संशोधन विधेयक 2019' का समर्थन किया! वहीं, इस बिल पर चर्चा के दौरान शाह की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से तीखी बहस भी हुई!


गृह मंत्री ने ओवैसी से कहा, 'जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं! आपको सुनने की आदत डालनी होगी! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईए तेजी से मामलों को खत्म करती है और एजेंसी ने अपने 90 फीसदी केस समाप्त किए हैं, जो दुनियाभर की एजेंसियों की तुलना में अच्छा है! शाह ने एनआईए की तारीफ करते हुए कहा कि मजबूत एनआईए के साथ भारत आतंकवाद को खत्म करेगा!


विपक्ष के द्वारा एजेंसी के गलत रूप से प्रयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार कानून के नियमों से चलती है और सभी जांच एजेंसियां कानून द्वार स्थापित प्रक्रिया का ही पालन करती है! इसके साथ ही उन्होंने सरकार की आतंकवाद को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति की सराहना की! गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को आतंकवाद के तौर पर ही देखा जाना चाहिए! आतंकवाद में राइट और लेफ्ट नहीं होता है! उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के अपराधियों को दंडित करने की जरूरत है और उन्हें दंडित किया जाएगा!


लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा :मुजफ्फरनगर

मात्र 48 घंटों में किया लूट की घटना का खुलासा
दो शातिर लूटेरे लुटेरों को किया गिरफ्तार
लूट की रकम के 21 हज़ार रुपए, पीड़िता का मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचे बरामद
 


मुज़फ्फरनगर !थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से पुरानी तहसील की पार्किंग के पास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को डरा कर पर्स को छीन कर मोके से भाग गए थे पीडित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दायर कराया गया था, एवं अवगत कराया गया था कि उसके पर्स में 22 हज़ार 500 रुपए, 01 मोबाइल फ़ोन, 01 कान की मशीन तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी।


जिस पर स्थानीय कोतवाली शहर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज की गई तहरीर को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई। गठित की गई टीम ने केवल 48 घंटो में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर शादाब पुत्र अकील निवासी हडिया मोहल्ला पुरानी घास मंडी , अबरार पुत्र भूरा उर्फ मोहम्मद मुस्तफा निवासी शेर पुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर दोनों शातिरों को मय लूटे हुए 2100 रुपये सहित, एक मोटरसाइकिल,ओप्पो ए 35 व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।


हज पर गई 28 महिलाएं ,मोदी को धन्यवाद

कैंद सरकार के फैसले के बाद हज पर अकेले गयी 28 महिलाऐ



नोएडा ! पहली बार भारत वर्ष के इंदिरा गांधी अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज पर बगैर महरम के हज पर गई 28 महिलाऐ।यह फैसला माेदी सरकार ने लिया तभी यह मुमकिन हाे सका। महिलाओं से हज कमेटी भारत सरकार के काेडिनेटर जानाब भाई इरफान अहमद ने हज पर जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आैर मुल्क के लिए दुआ करने की गुजारिश की !हज पर जाने वाली महिलाओं ने माेदी सरकार की तरीफ की आैर कहा आज हम सब हज पर जा रही है।यह सब माेदी सरकार के फैसले का नतिजा है नही तो हम कभी भी हज नही कर पाती।हम सब माेदी सरकार का धन्यवाद करते है।इस मौके पर नाेएडा महानगर से जनाब सरफराज अली उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार व श्रेत्रीय मंत्री अहसान खान अल्प संख्यक मेार्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज के लिए रवाना किया।


एहसान खान


बस गिरी खाई में 16 घायल ,चार गंभीर

जशपुर । जशपुर में दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में जा घुसी, जिसकी वजह से कई यात्री गंभीर से जख्मी हो गये। बस जशपुर के कुनकुरी से अंबिकापुर जा रही थी। बस जैसे ही कुनकुरी से आगे निकली एक खाई में जाकर घुस गयी।


हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे!


वहीं कुनकुरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां यात्रियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी है।


एचसी के बाहर से युवक-युवती का अपहरण

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण


प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया।पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, बरामद युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 BH7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया।


इससे पहले प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया।


इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण

इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ने किया वृक्षारोपण


गाजियाबाद ! इनरव्हील क्लब गाजियाबाद के द्वारा श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में नीम ,गुलमोहर ,पलाश, कनेर और कपड़िया आदि वृक्षों का रोपण किया गया! श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आरडी गुप्ता ने वृक्षों की संपूर्ण देखभाल का आश्वासन दिया और सभी क्लब की सदस्यों के साथ मिलकर वृक्ष रोपित किए!


इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा तरुणा शर्मा ,सचिव गीतिका बंसल ,आईएसओ शिखा गर्ग ,दीपा गोयल, नीना गोयल, रचना गोयल, अनीता करने वालों तथा सुमन गुप्ता उपस्थित रहे!


राशन लाभार्थियों ने लगाए डीलर पर आरोप

संवाददाता - विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में उप मुखिया अजीज अंसारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि राजा घटहुआँ गांव के राशन  लाभार्थियों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं!निश्चित रूप से बिल्कुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि मुखिया के चुनाव से पूर्व से ही कुछ विपक्षी लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास जो गरीबों का है,उन लोगों से भी कोई पैसा का मांग नहीं किया गया है।सरकार के निर्देशानुसार आवास निःशुल्क रुप से गरीबों को मिला है।उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा हूं।मुझे गरीबों के पैसे से कोई लाभ व लालच नहीं है।मुझे बदनाम करने व मेरा छवि ख़राब करने के लिए साजिश रच रहे हैं कुछ लोग ,साथ हीं कहा की वोट किसने दिया या नहीं दिया,मतलब नहीं।मैं इस पंचायत में सबका विकास चाहता हूँ।बदनाम करने व गलत आरोप लगा देने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।


मौके पर-वार्ड सदस्य-विजय राम,नाजिर अंसारी, गया राम,नसरुदीन अंसारी,बिरेन्द्र सिंह,श्यामनारायण साह, मंदीप राम,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नाजिर अंसारी,मुन्ना पासवान,जवार अंसारी,मोहम्मद शमिम,संजय मेहता,सुजायत अंसारी,संतोष गुप्ता सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी उपस्थित लोगों ने भी कहा की उपमुखिया-अजीज अंसारी पर लगाया जा रहा आरोप बिलकुल गलत है।लोगों ने कहा की दिसंबर महीने में फुटबॉल खेलाने के नाम पर जो राशन बेचवाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,वह सत्य है,किन्तु उपमुखिया-अजीज अंसारी ने नहीं बल्कि जनता की के द्वारा ही डीलर से कह कर बेचवाया गया था।साथ ही लोगों ने कहा की काफी संख्या में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,किन्तु किसी से कोई रिश्वत नहीं लिया गया है।यह सब जिता जागता प्रमाण है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...