मात्र 48 घंटों में किया लूट की घटना का खुलासा
दो शातिर लूटेरे लुटेरों को किया गिरफ्तार
लूट की रकम के 21 हज़ार रुपए, पीड़िता का मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचे बरामद
मुज़फ्फरनगर !थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से पुरानी तहसील की पार्किंग के पास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को डरा कर पर्स को छीन कर मोके से भाग गए थे पीडित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दायर कराया गया था, एवं अवगत कराया गया था कि उसके पर्स में 22 हज़ार 500 रुपए, 01 मोबाइल फ़ोन, 01 कान की मशीन तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी।
जिस पर स्थानीय कोतवाली शहर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज की गई तहरीर को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई। गठित की गई टीम ने केवल 48 घंटो में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर शादाब पुत्र अकील निवासी हडिया मोहल्ला पुरानी घास मंडी , अबरार पुत्र भूरा उर्फ मोहम्मद मुस्तफा निवासी शेर पुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर दोनों शातिरों को मय लूटे हुए 2100 रुपये सहित, एक मोटरसाइकिल,ओप्पो ए 35 व नाजायज असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।