सोमवार, 15 जुलाई 2019

राशन लाभार्थियों ने लगाए डीलर पर आरोप

संवाददाता - विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में उप मुखिया अजीज अंसारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि राजा घटहुआँ गांव के राशन  लाभार्थियों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं!निश्चित रूप से बिल्कुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि मुखिया के चुनाव से पूर्व से ही कुछ विपक्षी लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास जो गरीबों का है,उन लोगों से भी कोई पैसा का मांग नहीं किया गया है।सरकार के निर्देशानुसार आवास निःशुल्क रुप से गरीबों को मिला है।उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा हूं।मुझे गरीबों के पैसे से कोई लाभ व लालच नहीं है।मुझे बदनाम करने व मेरा छवि ख़राब करने के लिए साजिश रच रहे हैं कुछ लोग ,साथ हीं कहा की वोट किसने दिया या नहीं दिया,मतलब नहीं।मैं इस पंचायत में सबका विकास चाहता हूँ।बदनाम करने व गलत आरोप लगा देने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।


मौके पर-वार्ड सदस्य-विजय राम,नाजिर अंसारी, गया राम,नसरुदीन अंसारी,बिरेन्द्र सिंह,श्यामनारायण साह, मंदीप राम,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नाजिर अंसारी,मुन्ना पासवान,जवार अंसारी,मोहम्मद शमिम,संजय मेहता,सुजायत अंसारी,संतोष गुप्ता सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी उपस्थित लोगों ने भी कहा की उपमुखिया-अजीज अंसारी पर लगाया जा रहा आरोप बिलकुल गलत है।लोगों ने कहा की दिसंबर महीने में फुटबॉल खेलाने के नाम पर जो राशन बेचवाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,वह सत्य है,किन्तु उपमुखिया-अजीज अंसारी ने नहीं बल्कि जनता की के द्वारा ही डीलर से कह कर बेचवाया गया था।साथ ही लोगों ने कहा की काफी संख्या में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,किन्तु किसी से कोई रिश्वत नहीं लिया गया है।यह सब जिता जागता प्रमाण है।


कुआनो नदी में मिली युवक की लाश

20 वर्षीय युवक की कुआनो नदी में मिली लाश
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा की थी गांव के लोग शाम को नदी के तरफ टहलने गए थे तभी कुआनो नदी के पास लास दिखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज जाकर लाश को बाहर निकलवाए और उसके जेब चेक करने पर उसके पास सिम बरामद हुआ सिम से दो-चार लोगों के पास कांटेक्ट किया गया !


जिसमें पता चला पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा का था उसके सर पर किसी भारी वजन से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी दिलीप बर्मा के पिता हुबलाल ने बताया मेरी दो शादी हुई है पहले का लड़का दिलीप बर्मा था दिलीप बर्मा पैदा होने के कुछ दिन बाद उसकी मां का देहांत हो गया और मैंने दूसरी शादी कर ली दिलीप बर्मा 4 साल से घर से नाराज होकर गगहा थाना क्षेत्र रावतपार में किसी शादीशुदा महिला के साथ रहता था पुलिस लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई हत्या किसने की किस कारण की है सस्पेंस बना हुआ है-


हिंदी भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम

प्रयागराज ! हिंदी भाषा के विकास  प्रचार प्रसार को हिंदी भाषी समुदाय आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं! उनका यह प्रयास  कहीं ना कहीं सही दिशा में जा रहा है!  जिसका लोगों में प्रभाव देखा जा सकता है! हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए यह मुहिम और तेज कर देना चाहिए, ताकि हिंदी भाषा का मूल्यांकन हो सके और हिंदी भाषा को  राष्ट्रीयकृत कर दिया जाए !


भारतीय भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम १३-१४ जुलाई क्षेत्रीय(पूर्वी) अभ्यास वर्ग प्रयागराज में संगम के पावनी स्थल में श्री हरित माधव मन्दिर मेंआयोजित कार्यक्रम में सहभागिता एवम नेतृत्व करते हुए श्रीमान राघवेंद्र शुक्ल प्रदेश सयोजक, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री कृष्णपहल,श्रीमती अर्चना शर्मा उत्तर प्रदेश सहसंयोजक,श्रीमान सत्यप्रकाश राय अधिवक्ता,राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता परिषद व संजय पाठक अधिवक्ता, क्षेत्रीय संयोजक भाषा अभियान व अखिलेश मिश्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवम भारतीय भाषा अभियान इकाई बागपत से गगन गौड मेरठ प्रान्त सहसंयोजक, अनिल कुमार उपाध्याय जिला संयोजक,प्रदर्शन भारद्बाज व श्रीमती सीमा ठाकुर जिला सहसंयोजक भी उपस्थित रहे।


मनोरंजन एवं सांस्कृतिक संस्थान की समीक्षा बैठक

मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा की गई समीक्षा बैठक
 हमीरपुर  कस्बा मुस्करा के तरुण गेस्ट हाउस में आज मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
आपको बताते चलें कि आजकल नए दौर में अब पुराने रीति रिवाज और संस्कृति कही गुम होते चले जा रहे हैं, कहींन कहीं बड़ी तेजी से उनका हराष होता जा रहा है।
ग्रामीण स्तर में भी कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जो एक बड़े मंच की मोहराज बनी रहती है और बाद में थक हार कर कही खो जाती हैं।
इन्ही गुम होती प्रतिभाओं को निखारने एवम बढ़ावा देने के लिए जनपद हमीरपुर में एक ऐसा ही संगठन 16 नवंबर सन 2018 को बनकर तैयार हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य दम तोड़तीं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारना
ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना
सभी क्षेत्रीय आयोजक समितियों को समायोजित करना है।
इस संस्थान के द्वारा हर किसी कलाकार चाहे वो बैंड से हो,गायन से हो,नृत्य से हो,नाटक से सभी को प्रात्साहित कर उनको बड़े मंच तक ले जाकर बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
इस बैठक में मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक ब्रजेश कुमार कुनहेटा, उप प्रबंधक संजय कुमार पहाड़ी, अध्यक्ष विकाश द्विवेदी गहरौली,उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष भानप्रताप द्विवेदी, एवम प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रभारी बुंदेलखंड हरस्वरूप व्यास जी के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
 संवाददाता सैंडी द्विवेदी 


एमके मोदी व अन्य ,भूमि घोटाला मामला

मोदी पोन भूमि घोटाला
एम के मोदी व अन्य के विरुद्ध मुकदमे में गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर ।
गाजियाबाद-मोदीनगर ! अधिग्रहण सरकारी भूमि घोटाले को लेकर बंद पड़ी मैसर्स मोदी पोन कम्पनी लिमिटेड के चेयरमैन एम के मोदी, एम डी मनीष मोदी तथा अन्य प्रबंधक मण्डल के सदस्य व अन्य संबंधित दोषी के विरुद्ध थाना मोदीनगर में तहसीलदार राजबहादुर सिंह ने गत 20 जनवरी को मुकदमा पंजिकृत कराया गया था, पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिफ्तारी पर स्टे आर्डर मिला हुआ है ।इसकी विवेचना निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव द्वारा की जा रही है ।प्रतिवादी के विरुद्ध साक्ष्य जुटाये जा रहें हैं ।
इसका खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है ।राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने राष्ट्रीय सूचना अधिकार अधिनियम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से थाना मोदीनगर में 20 जनवरी को भूमि घोटाले में एम0के मोदी आदि के दर्ज मुकदमे के संदर्भ में की गई वैधानिक कार्रवाई एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी चाही गयी थी । जिसमें खुलासा हुआ कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है ।



सुरेश शर्मा


ममता बनर्जी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

ममता बनर्जी झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त


इंदौर । हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत संस्था 'मातृभाषा उन्नयन संस्थान' के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' की अनुशंसा पर संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रीति सुराना ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हेतु गिरिडीह निवासी, श्रीमती ममता बनर्जी 'मंजरी' को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।


श्रीमती बनर्जी शिक्षिका होने के साथ-साथ साहित्यकार भी है । वर्तमान में आप बतौर प्रदेश अध्यक्ष- नारायणी साहित्य अकादमी, झारखंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना व जिला संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास में कार्यरत है तथा नूतन साहित्य कुंज का संचालन करती हैं। आपकी 'झारखंड के झरोखे से' एकांकी संग्रह प्रकाशित हुआ है।

भाषा सेतु के अंर्तगत भाषाए आंदोलन में भी श्रीमती ममता बनर्जी की सक्रिय भूमिका है।
वर्तमान में श्रीमती बनर्जी हिन्दी प्रचार हेतु समग्र झारखंड प्रान्त में हिन्दी भाषा का प्रचार करेंगी,साथ ही प्रदेशभर में 'हस्ताक्षर बदलो अभियान' एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान का संचालन करेंगी। संस्थान हिन्दी को रोज़गारमूलक भाषा बनाने के दायित्व के साथ-साथ भारत के समस्त भाषाओं का हिन्दी भाषा के साथ समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करेंगी। श्रीमती बनर्जी की नियुक्ति पर संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नीना जोशी जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समकित सुराना, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शिखा जैन, मृदुल जोशी, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कमल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिंकल शर्मा, कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष नसरीन अली निधि, जम्मू अध्यक्ष यशपाल निर्मल, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमन्नारायण चारी विराट, मेघालय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार अवध, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मधु खंडेलवाल, आसाम प्रदेश अध्यक्ष वाणी बरठाकुर, मुकेश मोलवा, प्रिंस बैरागी, नितिन बर्फा, आदि हिंदी योद्धाओं ने बधाइयाँ प्रेषित की।


गाजियाबाद :50हजार का इनामी किया गिरफ्तार

गाजियाबाद ! थाना कविनगर पुलिस द्वारा डायमण्ड फ्लाई ओवर से लूट करके भाग रहे 02 शातिर बदमाशो मे से 01 बदमाश 50 हजार के ईनामी नितिन का साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार व एक पुलिसकर्मी घायल, एक तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा और 2 खोखे कारतूस तथा 01 मो0सा0 एवं लूट का सामान व 5000/- रुपये बरामद ।


    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल निर्देशन में थाना कविनगर पुलिस द्वारा दिनांक 14/07/2019 को रात्रि समय 22.25 बजे केन्द्रीय स्कूल के कट के पास चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान मय टीम के मौजूद थे तभी प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा एवं कन्ट्रोल रुम द्वारा आर.टी. सैट पर सूचना दी गई कि 02 बदमाश मोटर साईकिल 3494 से डायमण्ड फ्लाई ओवर से नरेश नामक व्यक्ति से तमन्चा दिखाकर लूट करके भागे है इस सूचना पर केन्द्रीय स्कूल कट पर प्रभावी चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान द्वारा उक्त नम्बर की मोटर साईकिल को केन्द्रीय स्कूल के कट की तरफ आता देख दो व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये रहीसपुर पर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल व बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बदमाशों को कुछ दूरी पर HRDC के पीछे रहीसपुर रोड पर भाग रहे बदमाशों को घेर लिया तथा बदमाशो द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा तो उक्त बदमाशों द्वारा फायरिंग किया जाना जारी रखा तभी उ0नि0 अजय वर्मा व मनीष चौहान मय टीम द्वारा पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ भागने में सफल रहा । बदमाशों की फायरिंग से आरक्षी 624 प्रवीण कुमार भी घायल हो गए घायल बदमाश ने अपना नाम सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व मौके से बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोलियों के 02 खोके बरामद हुये तथा बदमाशों से 01 मोटर साईकिल नम्बर UP 16 AP 3494 एवं डायमण्ड फ्लाई ओवर से की गयी लूट का पर्स व 5000/- रुपये बरामद हुये तथा घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू व आरक्षी प्रवीण कुमार को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भिजवाया गया घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसने थाना स्याना / अगौता व औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर थाना क्षेत्र के अऩ्तर्गत अपने साथी 50 हजार के ईनाम रहे नितिन जो सहारनपुर मे पुलिस मुठभेड मे मारा गया था के साथ एवं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर फायरिंग करके पेट्रोल पम्प एव सरिया व्यापारी से कैश लूट व सुनार से लूट को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत है । भागे हुये दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी की जा रही है ।


अभियुक्त का नाम पता
सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर ।
भागे हुये बदमाश का नाम यूसुफ नि0- नाहल थाना मसूरी गा0बाद ।
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण
पर्स व 5000/- रुपये सम्बन्धित अ0सं0 1484/19 धारा 392 भादवि थाना कविनगर ।
एक तमंचा 315 बोर  मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस ।
01 मोटर साईकिल न0- UP 16 AP 3494 सम्बन्धित अ0स0- 171/17 धारा 379 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।


आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-97/15 धारा 395/392/412 भादवि थाना स्याना बुलन्दशहर ।
2- मु0अ0स0-171/17 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।
3- मु0अ0स0- 71/19 धारा 392/411 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
4-मु0अ0स0- 75/19  धारा 307 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
5-मु0अ0स0-77/19 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना अगौता बुलन्दशहर ।
6-मु0अ0स0-1484/19 धारा 392/411 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
7-मु0अ0स0-1485/19 धारा 307 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
8-मु0अ0स0-1486/19 धारा 3/25 ए0एक्ट थाना कविनगर गा0बाद ।
9-मु0अ0स0-1487/19 धारा 411/414 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1-SHO श्री राजकुमार शर्मा प्रभारी थाना कविनगर गा0बाद
2-SI श्री अजय वर्मा थाना कविनगर गा0बाद
3-उ0नि0 श्री मनीष कुमार चौहान थाना कविनगर गा0बाद
4-है0का0 657 अरुण कुमार थाना कविनगर गा0बाद
5-है0का0 1124 चन्द्रशेखर थाना कविनगर गा0बाद ।
6-है0का0 1209 नन्नू सिंह थाना कविनगर गा0बाद ।
7-का0 276 विनित कुमार थाना कविनगर गा0बाद ।
8-का0 624 प्रवीण कुमार थाना कविनगर गा0बाद (घायल)


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...