20 वर्षीय युवक की कुआनो नदी में मिली लाश
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा की थी गांव के लोग शाम को नदी के तरफ टहलने गए थे तभी कुआनो नदी के पास लास दिखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज जाकर लाश को बाहर निकलवाए और उसके जेब चेक करने पर उसके पास सिम बरामद हुआ सिम से दो-चार लोगों के पास कांटेक्ट किया गया !
जिसमें पता चला पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा का था उसके सर पर किसी भारी वजन से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी दिलीप बर्मा के पिता हुबलाल ने बताया मेरी दो शादी हुई है पहले का लड़का दिलीप बर्मा था दिलीप बर्मा पैदा होने के कुछ दिन बाद उसकी मां का देहांत हो गया और मैंने दूसरी शादी कर ली दिलीप बर्मा 4 साल से घर से नाराज होकर गगहा थाना क्षेत्र रावतपार में किसी शादीशुदा महिला के साथ रहता था पुलिस लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई हत्या किसने की किस कारण की है सस्पेंस बना हुआ है-