प्रयागराज ! हिंदी भाषा के विकास प्रचार प्रसार को हिंदी भाषी समुदाय आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं! उनका यह प्रयास कहीं ना कहीं सही दिशा में जा रहा है! जिसका लोगों में प्रभाव देखा जा सकता है! हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए यह मुहिम और तेज कर देना चाहिए, ताकि हिंदी भाषा का मूल्यांकन हो सके और हिंदी भाषा को राष्ट्रीयकृत कर दिया जाए !
भारतीय भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम १३-१४ जुलाई क्षेत्रीय(पूर्वी) अभ्यास वर्ग प्रयागराज में संगम के पावनी स्थल में श्री हरित माधव मन्दिर मेंआयोजित कार्यक्रम में सहभागिता एवम नेतृत्व करते हुए श्रीमान राघवेंद्र शुक्ल प्रदेश सयोजक, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री कृष्णपहल,श्रीमती अर्चना शर्मा उत्तर प्रदेश सहसंयोजक,श्रीमान सत्यप्रकाश राय अधिवक्ता,राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता परिषद व संजय पाठक अधिवक्ता, क्षेत्रीय संयोजक भाषा अभियान व अखिलेश मिश्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवम भारतीय भाषा अभियान इकाई बागपत से गगन गौड मेरठ प्रान्त सहसंयोजक, अनिल कुमार उपाध्याय जिला संयोजक,प्रदर्शन भारद्बाज व श्रीमती सीमा ठाकुर जिला सहसंयोजक भी उपस्थित रहे।