बरेली की लव स्टोरी: साक्षी-अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश
बरेली ! साक्षी और उसके पति अजितेश की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई ,जिसमें अदालत ने साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को फटकार लगाई। इस बीच ये भी खबर आई कि अदालत परिसर में साक्षी और अजितेश के साथ मारपीट की गई। लेकिन पुलिस ने मारपीट से इनकार किया है। इस बीच राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया है।
हाईकोर्ट ने साक्षी और अजितेश को बालिग माना और साक्षी के पिता के व्यवहार को गलत माना। बता दें कि साक्षी ने एक वीडियो जारी कर ये बताया था कि उसकी और उसके पति की जान खतरे में है। उसके पिता गुंडों के जरिए उसका पीछा करा रहे हैं। ये बात अलग है कि बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी बालिग है और उसने जो फैसला किया है उससे उन्हें ऐतराज नहीं है।
साक्षी और अजितेश के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किलों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में मारपीट की गई। लेकिन इस विषय पर पुलिस की तरफ से तत्काल प्रतिक्रिया आई। ये बात अलग है कि जब उनके मुवक्किलों को सुरक्षा के निर्देश थे तो इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करती है। पुलिस की मौजूदगी में अजिकेश की पिटाई हुई। अभी ये कह पाना मुश्किल है कि आखिर वो कौन लोग थे। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में जो कुछ हुआ उससे साक्षी और अजितेश के डर पर मुहर लगाने के लिए पर्याप्त है।