लखीमपुर ! परशुराम सेना ब्राह्मण सभा मंच के तत्वाधान में गोला (गोकर्ण नाथ) नगर में आज तक चैनल के विरुद्ध एक पिता की अस्मिता को तार-तार करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया !गोला नगर के युवा ब्राह्मण समाज के नवयुवक ने घरों से निकलकर आज तक चैनल के खिलाफ प्रदर्शन किया! यह निर्णय लिया गोला नगर में एक अलख जगाकर, सभी ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता जिला तहसील व अन्य जिलों में भी इसी तरीके से प्रदर्शन होंगे !सभी कार्यकर्ता ब्राह्मण समाज के लोग आज तक चैनल का पूर्ण बहिष्कार करेंगे! आज तक चैनल की एंकर ने एक भटकी हुई लड़की को हीरो की तरह से प्रोजेक्ट किया! गंभीर विषयों की डिबेट को ना करके 2 दिन तक एक पिता की अस्मिता से खिलवाड़ किया जो कि ब्राह्मण समाज का अपमान है! ब्राह्मण समाज भविष्य में इस प्रकार के कथित करने वाले किसी भी मीडिया ग्रुप को क्या बताना चाहता है कि अगर यही करते आपकी बेटी करे! आप इसी तरीके से आप का प्रसारण किया जाए तो आपको कैसा लगेगा प्यार करना कोई गुनाह नहीं है !लेकिन उसको इस तरीके से डिबेट बनाकर और एक जाति वर्ग के विशेष को आपने 2 दिन तक टीवी चैनल पर अपमानित करने का जो कृत्य किया है! उसके खिलाफ हम हैं! यह गलत है और किसी की छवि को किसी समाज की छवि को खराब किया है!
इसका परशुराम सेना के कार्यकर्ता विरोध करते हैं! अगर किसी पिता की लड़की कुछ गलत करती है और उसके पिता से पूछा जाए आपको कैसा महसूस हो रहा है ,तो उस पिता का क्या जवाब होगा! इस चैनल का ब्राह्मण समाज विरोध करता रहेगा !जब तक यह चैनल सर्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगताा है!