सोमवार, 15 जुलाई 2019

अॉटो चालको ने डीएसपी को बेरहमी से पीटा

ऑटो चालकों ने मिलकर उरगा में पदस्थ डीएसपी को बेरहमी से पीटा,हालत नाजुक,सिम्स में भर्ती


कोरबा ! बिलासपुर स्थित रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे कोरबा में पदस्थ डीएसपी को ऑटो चालकों ने मिलकर बेरहमी से पीटा है।उन्हें इतना पीटा की वे बेहोश हो गए।और उन्हें मरा हुआ समझकर आटो चालक मौके से भाग निकले।डीएसपी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद निवासी भूपत सिंह धनेश्वरी कोरबा में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।तथा वे अभी वर्तमान में उरगा थाना में अपनी सेवा दे रहे हैं।बताया जाता है कि भूपत सिंह अपनी बहन को दुर्ग से लेकर अमरकंटक एक्सप्रेस में बिलासपुर पहुंचे हुए थे।जहां रात को अपनी बहन को लेकर रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे थे।इस दौरान ऑटो वाले ने अपनी ऑटो में अधिक सवारी बैठाई और डीएसपी को ऑटो के आगे बैठने के लिए कहा तो उन्होंने सामने बैठने से इंकार कर दिया और जिसे लेकर ऑटोवाला गुस्से से आगबबूला हो गया और डीएसपी भूपत धनेश्वरी से वाद-विवाद करने लगा।जिसके बाद डीएसपी भूपत धनेश्वरी ने ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठ कर आ रहे थे।इस दौरान पहले ऑटोवाला अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और डीएसपी भूपत सिंह की जमकर हाथ मुक्का लाठी से पिटाई कर दी।जहां डीएसपी गश खाकर गिर पड़े और डीएसपी को मरा हुआ समझकर ऑटो चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।वही मौके पर मौजूद डीएसपी की बहन तथा उसके दोस्त को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा था।


जिसके बाद डीएसपी की बहन व दोस्त ने किसी तरह उसे उपचार के लिए सिम्स लेकर पहुंचे जहां मामले की शिकायत की गई।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया।और हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।जिस तरह से ऑटो चालकों ने डीएसपी पर हमला किया है इससे साफ है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं।और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।


मासूम बच्चों के सिर पर शराब की पेटी

कुशीनगर ! जनपद के चर्चित थाना फिर से अपने कार्य गुजारी को लेकर चर्चित है! तरयासुजान थाना शराब को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है! इस बार भी कुछ यूं ही हुआ है! तरयासुजान थाना में बाल श्रम शोषण,अधिकार-अधिनियम  के परखच्चे उड़ते हुए,आप स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं ! कानून आखिर किस को इजाजत देता है  कि छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जाए! नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई है ! जिन बच्चों को विद्यालय जाना चाहिए,उन बच्चों के सर पर शराब की पेटियां रखी है ! आखिरकार शालीनता पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं!संबंधित अधिकारियों को विषय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने की  सख्त जरूरत है! जो भी इस कृत्य का जिम्मेदार है,उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी ही चाहिए! बच्चो के सर पर शराब की पेटियां ढुलवाई जा रही है,बदले में मजदूरी के शराब दी जाती हैं!  इन बच्चो को"आखिर इस तरह पढ़ेगा इंडिया,तो क्या इसी तरह बढ़ेगा इंडिया? खैर, यह पुलिस का एक चेहरा है !वही दूसरा चेहरा है कुशीनगर जनपद के ही विसुनपुरा थाना पर तैनात दारोग़ा अर्जुन कुमार! जो इस वक्त अपने सरल भाव को लेकर चर्चित है!हाथों में कुदाल, सर पर मिट्टी की टोकरी ! इस सामाजिक कार्य के लिए अर्जुन कुमार बधाई के पात्र हैं।


एलएनजेपी ने बनाया स्वच्छ मिशन का मजाक

नई दिल्ली ! दिल्ली के एल एन जे पी जय प्रकाश लोकनायक अस्पताल (अरविंद हास्पिटल) मे प्रधानमंत्री मंत्री के स्वच्छता मिशन की यहां का प्रशासन और कर्मचारी और सफाई ठेकेदार मजाक उठाये हुए करोड़ो रूपया सफाई पर खर्च फिर भी हास्पिटल के इमरजेंसी वार्डो की इतनी बुरी हालात और यही हालात अन्य वार्डो की भी और जनता के लिए बनाए गये वेंटिग रूम के शोचालयो की तो बहुत बुरी हालात है ?और अन्दर बाहर स्वच्छता के बोर्ड लगाकर क्या दिखाना चाहते हो दिल्ली के सरकारी अस्पताल जबकि सिक्योरिटी और सफाई कर्मचारी तो प्राइवेट हॉस्पिटल में और सरकारी हॉस्पिटल में आजकल ठेकेदारी पर रख रहे हैं!


फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटलों की साफ-सफाई बहुत अच्छी है और सरकारी की क्यों नहीं इसका कारण क्या है कौन जिम्मेदार है? सभी मीडिया बंधुओं से प्रार्थना है कि देश की जनता को सरकारी अस्पताल की स्वच्छता की हालत दिखाएं क्योंकि सरकारी अस्पताल अपने बाहर बोर्ड लगा कर यह जरूर लिखते हैं !अंदर की कोई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ना करें आखिर क्यों क्या अपने स्टाफ की कामचोरी बचाना चाहते हैं आखिर सरकार इतना रुपया खर्च कर रही है !इसलिए की स्वच्छता की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है !और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रिय योजना का इस प्रकार दिल्ली के सरकारी अस्पताल मजाक उड़ा रहे हैं और दिल्ली सरकार को भी शर्म आनी चाहिए और साथ में वर्तमान सत्ता में बैठे केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके होते हैं? यह हालत अस्पतालों के बने हुए हैं मुझे तो बहुत ही दुख है कि किस प्रकार स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है!


संदीप गुप्ता


झूला टूटने से गई 3 लोगों की जान 31 घायल

अहमदाबाद: एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 लोगो की मौत, कई घायल होने के समाचार


अहमदाबाद ! कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक यह हादसा राइड्स यानी झूला टूटने के कारण हुआ है। झूले में बहुत सारे लोग  झूल रहे थे ! अचानक झूला  टूट गया जिसकी गति  काफी तेज थी ! जिसकी वजह से  झूला काफी दूर जाकर गिरा,  जिसमें  तत्काल 3 लोगों की जान चली गई और 31 लोग घायल हो गए हैं ! घायलों को उपचार के लिए नजदीकी  अस्पतालों में  चिकित्सा मुहैया कराई जा रही हैं!


अहमदाबाद प्रशासन एव फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।


सिद्धू ने भी दिया कांग्रेस पद से इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी

चंडीगढ़ ! पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है! नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी! नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि वह अपना इस्तीफा 10 जून को दे दिया था लेकिन खुलासा आज किया।
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच अर्से से खटपट की खबरें थीं! लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी! इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे!
सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. सिद्धू ने रविवार को इसी मंत्रालय से इस्तीफा दिया है! पिछली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया था।


अनियंत्रित है अवैध मादक पदार्थों का व्यापार

गाजियाबाद ! लोनी थाना क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है! वहीं अवैध जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है !कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है! पुलिस एक या दो पेटी पकड़ कर इतिश्री कर लेती है !पुलिस दिखावे के लिए कार्यवाही करती है !सूत्रों के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी द्वारा शराब माफियाओं से सुविधा शुल्क लेकर कार्य किया जा रहा है !


कुछ पुलिस वालों के नाम उजागर हुए हैं ! जल्द ही सारा खुलासा किया जाएगा, जिले के कप्तान एवं क्षेत्रीय विधायक को भी जानकारी दी जाएगी! लोनी के प्रशांत विहार रूप नगर क्षेत्र में श्मशान घाट के पास रहीस नाम का व्यक्ति सुबह से शाम तक अवैध शराब बेचता है! जिससे अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है! क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती हैं!


प्रमोद गर्ग


तनाव और अजीब भय बना रहेगा :मकर

राशिफल 



मेष--- आज का दिन शुभ है। आज मन प्रसन्न रहेगा। आप आज अपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करेंगे। आज आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। परिवार एवं भाइयों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। माता के आशीर्वाद से आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति के योग अच्छे बनते हैं। संतान पक्ष से आप संतुष्ट रहेंगे। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें।



वृष---- आज का दिन शुभ नहीं है। परिवार में तनाव का वातावरण रहेगा। मन में निराशा की अनुभूति होगी। दिमाग आज अस्थिर रहेगा। सोचे हुए कार्यों में विलंब हो सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद रहेगा। शत्रुओं के द्वारा परेशान हो सकते हैं। जीवनसाथी की धर्म के प्रति रुचि रहेगी। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। घर के सभी सदस्य की बातों को ध्यान से सुनकर सही निर्णय लें।


मिथुन---- आज का दिन बहुत शुभ है। मन में आत्मविश्वास बना रहेगा। कार्य करने में मन प्रसन्न रहेगा एवं दिमाग और शरीर में कार्य करने के लिए सक्रियता बनी रहेगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा। भाइयों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।



कर्क----- आज का दिन सामान्य है। मन में आत्मविश्वास बना रहेगा। परंतु किसी परिस्थिति के कारण थोड़ा मन में भय भी रहेगा। कार्य करने में मन उदासीन रहेगा। शत्रु से परेशान रहेंगे। पेट संबंधी विकार हो सकता है। संतान के शिक्षा एवं आगामी भविष्य के लिए चिंतित रहेंगे।


सिंह -----आज का दिन बहुत शुभ है। मन में आत्मविश्वास एवं प्रसन्नता रहेगी। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे एवं सभी का सहयोग प्राप्त होगा। माता के आशीर्वाद से धन संपत्ति प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। संतान पक्ष से निश्चिंत रहेंगे। संतान को सफलता प्राप्त होगी।


कन्या---- आज का दिन शुभ नहीं है। मन में तनाव एवं अस्थिरता रहेगी। इस कारण से कार्य करने में रुचि नहीं रहेगी। परिवार में किसी परेशानी को लेकर चिंतित रहेंगे। भाइयों का सहयोग रहेगा, परंतु विचारों में सामंजस्य बनाकर रखें। नहीं तो विवाद हो सकता है। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।


तुला ----आज का दिन शुभ है। मन प्रसन्न रहेगा। कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी। धन संबंधी कार्य पूर्ण होंगे। माता के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होगी। संतान की शिक्षा के बाद व्यवसाय शुरू होने के योग बनते है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगा।


वृश्चिक---- आज का दिन सामान्य है। मन में कुछ अशांति बनी रहेगी एवं कोई भी कार्य करने के प्रति उदासीनता रहेगी। धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। परिवार में कोई कठिनाई आ सकती है। जिसके कारण मन दुखी रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे।


धनु -----आज का दिन शुभ है। मन में प्रसन्नता रहेगी। मस्तिष्क युवा शरीर में सक्रियता बढ़ेगी। धन की स्थिति मजबूत होगी एवं आत्मविश्वास बना रहेगा। माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मान सम्मान यश बढ़ेगा। संतान की उन्नति को लेकर चिंतित रहेंगे। जीवनसाथी का भाग्य मजबूत होने के कारण आपको कार्य में सफलता मिलेगी।


मकर----- मन में तनाव एवं अंजाना सा भय बना रहेगा। कार्य करते हुए भी कार्य पूर्ण होने में संदेह रहेगा। शत्रुओं से कष्ट होगा। धन संबंधी चिंता लगी रहेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता को रक्त संबंधी परेशानी हो सकती है। जीवनसाथी के ग्रह तेज है।


कुंभ -----आज का दिन शुभ है। मन में सोचे गए कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रयास करेंगे और मन में आत्मविश्वास होने से कार्यों को अच्छी तरह से संपन्न कर पाएंगे। सक्रिय दिमाग होने से विचार सकारात्मक आएंगे एवं कार्य करने में भी स्फूर्ति बनी रहेगी। संतान की सफलता से सुख प्राप्त होगा।


मीन -----आज का दिन सामान्य है। मन में थोड़ा तनाव रहेगा। असमंजस की स्थिति रहेगी। सही समय पर निर्णय ना ले पाने से समय अधिक व्यतीत होगा। भाइयों के बीच मतभेद हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं पिता का स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखें। संतान से वैचारिक मतभेद बने रहेंगे। गुप्त शत्रु आपको परेशान करेंगे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...