सोमवार, 15 जुलाई 2019

लोकसभा में अंतर्राष्ट्रीय मध्यता विधेयक पारित

नई दिल्ली ! लोकसभा ने नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केन्द्र बिल, 2019 पास कर दिया है! जिसके अंतर्गत नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केन्द्र स्थापित किया जाएगा और एक मुख्य मध्यस्थता केन्द्र के रूप में पूर्ण विकसित करने के लिए इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है। बुधवार को विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार देश को अंतर्राष्ट्रिय और घरेलू मध्यस्थता का केन्द्र बनाना चाहती है।


पाकिस्तान से आने वाली या निर्यात होने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत कर लगाने के लिए संसद के दोनों सदनों ने वैधानिक प्रस्ताव स्वीकार किया। सदनो ने आयात शुल्क विधेयक की पहली सूची में संशोधन को मंजूरी दी। नई दिल्ली ने सूचना दी की इस्लामाबाद से आने वाली सभी वस्तुओं पर इस साल 16 फरवरी से मूल आयात शुल्क 200 प्रतिशत किया गया। इस प्रस्ताव को वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पेश किया गया था।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक खर्च में समझौता किये बिना वित्तीय दृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। बुधवार को लोकसभा में केन्द्रीय बजट 2019-20 पर हुई बहस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बजट के प्रस्तावों का उद्देश्य भी देश में बड़े बदलाव लाना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आंतरिक बजट में निम्नलिखित वित्तीय घाटे को 3.4 प्रतिशत की बजाए 3.3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य तय किया है।


गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि 2019 की पहली छमाही में सीमा पार घुसपैठ 2018 की इसी समयावधि के मुकाबले 43 प्रतिशत कम हुई है। उन्होंने बताया कि इस समय में राज्य में आतंकवादी घटनाओं में 28 प्रतिशत की कमी आई है और स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती में 40 प्रतिशत की कमी हुई है। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद ने राज्य सभा को लिखित जवाब में बताया कि जून 2019 तक भारत-पाक सीमा पर 1299 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया। जबकि पिछले साल जून तक 1629 बार ऐसा हुआ था।


आणविक ऊर्जा और आंतरिक राज्य मंत्री डा जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि गगनयान परियोजना सही तरीके से आगे बढ़ रही है और देश के 75वें स्वाधीनता दिवस था उससे पहले ही पूरी हो जाएगी। प्रमुख व्यवस्था की तैयारियों का प्रारूप तय हो चुका है। मानव श्रेणी की उडान से जुड़े परीक्षण किए जा रहे हैं और क्रायोजनिक इंजन परीक्षण भी किए जा रहे हैं। कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उन की भर्ती का कार्य भी आरम्भ हो चुका है। बृहस्पतिवार को एक सवाल के जवाब में लिखित सूचना देते हुए उन्होंन कहा कि विभिन्न संस्थानों और उधोगों के सदस्यों को चुनकर गगनयान राष्ट्रीय सलाहकार परिषद बनाई गई है।


संसद ने आधार से जुड़ा भी एक बिल पारित किया है जिसके अनुसार मोबाइल कनैक्शन लेते समय या बैंक खाता खोलते समय पहचान पत्र के तौर पर आधार का उपयोग स्वेच्छिक है। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सदस्यों को बताया कि सरकार एक विस्तृत आंकड़े सुरक्षा अधिनियम तैयार कर रही है जिसे जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की डाटा सुरक्षा की ओर देख रही है। उन्होंने भारत को समावेशन, सुधार और सश्कतीकरण का देश बताते हुए कहा कि आधार और अन्य कानून (संशोधन) बिल 2019 के अनुसार आधार डाटा के उल्लंघन पर निजी इकाइयों को जेल या एक करोड़ रूपये के जुर्माने का प्रावधान है। ग्राहक सत्यापन के लिए आधार के इस्तेमाल को भी स्वैच्छिक किया गया है।


दोनो सदनों में कर्नाटक में चल रही राजनीतिक गतिविधियों को लेकर हंगामा हुआ और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के हंगामें की वजह से सदनों को बार-बार स्थगित करना पड़ा। लोक सभा में अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर राज्य में कांग्रेस और जेडी सरकार को अस्थिर करने के लिए खराब राजनीति का आरोप लगाया। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहते हुए इस आरोप का खंडन कर दिया कि केन्द्र को राज्य की वर्तमान राजनीतिक उथल-पुथल से कोई लेना देना नहीं है।


 


आलेख – वीं मोहन राव


गारुडी विद्या (सनातन परिचय)

महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, जीव की यमलोक-यात्रा, विभिन्न कर्मों से प्राप्त होने वाले नरकों, योनियों तथा पापियों की दुर्गति से संबंधित अनेक गूढ़ एवं रहस्ययुक्त प्रश्न पूछे। उस समय भगवान विष्णु ने गरुड़ की जिज्ञासा शांत करते हुए उन्हें जो ज्ञानमय उपदेश दिया था, उसी उपदेश का इस पुराण में विस्तृत विवेचन किया गया है। गरुड़ के माध्यम से ही भगवान विष्णु की श्रीमुख से मृत्यु के उपरांत के गूढ़ तथा परम कल्याणकारी वचन प्रकट हुए थे, इसलिए इस पुराण को 'गरुड़ पुराण' कहा गया है। श्री विष्णु द्वारा प्रतिपादित यह पुराण मुख्यतः वैष्णव पुराण है। इस पुराण को 'मुख्य गारुड़ी विद्या' भी कहा गया है। इस पुराण का ज्ञान सर्वप्रथम ब्रह्माजी ने महर्षि वेद व्यास को प्रदान किया था। तत्पश्चात् व्यासजी ने अपने शिष्य सूतजी को तथा सूतजी ने नैमिषारण्य में शौनकादि ऋषि-मुनियों को प्रदान किया था।


इस पुराण में सबसे पहले पुराण को आरम्भ करने का प्रश्न किया गया है, फ़िर संक्षेप से सृष्टि का वर्णन है। इसके बाद सूर्य आदि की पूजा, पूजा की विधि, दीक्षा विधि, श्राद्ध पूजा नवव्यूह की पूजा विधि, वैष्णव-पंजर, योगाध्याय, विष्णुसहस्त्रनाम कीर्तन, विष्णु ध्यान, सूर्य पूजा, मृत्युंजय पूजा, माला मन्त्र, शिवार्चा गोपालपूजा, त्रैलोक्यमोहन, श्रीधर पूजा, विष्णु-अर्चा पंचतत्व-अर्चा, चक्रार्चा, देवपूजा, न्यास आदि संध्या उपासना दुर्गार्चन, सुरार्चन, महेश्वर पूजा, पवित्रोपण पूजन, मूर्ति-ध्यान, वास्तुमान प्रासाद लक्षण, सर्वदेव-प्रतिष्ठा पृथक-पूजा-विधि, अष्टांगयोग, दानधर्म, प्रायश्चित-विधि, द्वीपेश्वरों और नरकों का वर्णन, सूर्यव्यूह, ज्योतिष, सामुद्रिकशास्त्र, स्वरज्ञान, नूतन-रत्न-परीक्षा, तीर्थ-महात्म्य, गयाधाम का महात्म्य, मन्वन्तर वर्णन, पितरों का उपाख्यान, वर्णधर्म, द्रव्यशुद्धि समर्पण, श्राद्धकर्म, विनायकपूजा, ग्रहयज्ञ आश्रम, जननाशौच, प्रेतशुद्धि, नीतिशास्त्र, व्रतकथायें, सूर्यवंश, सोमवंश, श्रीहरि-अवतार-कथा, रामायण, हरिवंश, भारताख्यान, आयुर्वेदनिदान चिकित्सा द्रव्यगुण निरूपण, रोगनाशाक विष्णुकवच, गरुणकवच, त्रैपुर-मंत्र, प्रश्नचूणामणि, अश्वायुर्वेदकीर्तन, औषधियों के नाम का कीर्तन, व्याकरण का ऊहापोह, छन्दशास्त्र, सदाचार, स्नानविधि, तर्पण, बलिवैश्वदेव, संध्या, पार्णवकर्म, नित्यश्राद्ध, सपिण्डन, धर्मसार, पापों का प्रायश्चित, प्रतिसंक्रम, युगधर्म, कर्मफ़ल योगशास्त्र विष्णुभक्ति श्रीहरि को नमस्कार करने का फ़ल, विष्णुमहिमा, नृसिंहस्तोत्र, विष्णवर्चनस्तोत्र, वेदान्त और सांख्य का सिद्धान्त, ब्रह्मज्ञान, आत्मानन्द, गीतासार आदि का वर्णन है।


पहली बार विश्व कप जीता है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने पहली बार जीता विश्व कप का खिताब, सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को दी मात 


लॉड॔स ! सांस थाम देने वाले खिताबी मुकाबले के बाद विश्व क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिल ही गया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार रात सुपरओवर में 16 रन बचाते हुए इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड भी निर्धारित 50 ओवर्स में इतने ही रन बना पाया!


सुपरओवर में मैच जाने के बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रन का लक्ष्य रखा था, यहां पर भी स्कोर टाई ही रहा, लेकिन ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड मुकाबले का विजेता घोषित किया गया। यह विश्व कप का पहला फाइनल है जिसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया हो। 27 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड ने 1992 में ग्राहम गूच की कप्तानी में फाइनल खेला था, लेकिन इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने उसे विजेता की ट्रॉफी नहीं उठाने दी थी और पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। मगर इस बार इंग्लिश टीम ने अपनी सरजमीं पर खिताब जीतकर फैंस को खुश होने का मौका दिया।


इससे पहले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उरती इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जेसन रॉय (17) पहली ही गेंद पर मिले जीवनदान को भुनाने में नाकामयाब रहे। छठे ओवर में मैट हेनरी ने निपटा दिया। यहां से कीवी गेंदबाजों ने चढ़ाई शुरू कर दी। एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज दबाव के चलते बिखरते चले गए। 17वें ओवर में जो रूट (30 गेंदों में 7 रन), 20वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो (55 गेंदों में 36 रन), 24वें ओवर में कप्तान इयोन मॉर्गन (22 गेंदों में 9 रन) भी चलते बने।


इसके बाद बटलर 59 व स्टोक्स 84 ने शतकीय साझेदारी कर मेजबान को फिर से मैच में ला लिया, लेकिन 196 के कुल स्कोर पर बटलर फर्ग्यूसन का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 बॉल का सामना कर 6 चौके जड़े। इसके बाद स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 15 रनों की जरूरत थी और उसमें ओवर थ्रो की वजह से मिले एक चौके व स्टोक्स की ओर से जड़े शानदार छक्के की बदौलत मैच को टाई करा दिया।


न्यूजीलैंड की ओर से फर्ग्यूसन व निशम ने 3-3 तथा ग्रेंडहोम व हैनरी ने एक-एक विकेट लिया। इसके पहले इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने कोई भी कीवी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। नतीजतन निर्धारित 50 ओवर्स में न्यूजीलैंड 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन ही बना पाया। सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने सर्वाधिक 55 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 47 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट को 3-3 विकेट मिले। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के खाते में 1-1 विकेट आया।


 


रविवार, 14 जुलाई 2019

ग्रहण का राशि के अनुसार होगा लाभ- अहित

गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण, राशि के अनुसार इस तरह लें लाभ


नई दिल्ली ! 16 जुलाई मंगलवार को हो रहे चंद्रग्रहण के लिए वि‌भिन्न राशि के लोगों के लाभ के लिए कई उपाय बताए हैं। नैय्यर का कहना है कि लगातार दूसरे साल गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण हो रहा है। पिछले साल 27 जुलाई को 3 घंटे 51 मिनट के लिए यह ग्रहण लगा था। इस बार इसकी अवधि 2 घंटे 59 मिनट है। यह पूरे भारत में रात्रि 1 बज कर 31 मिनट से दिखेगा। समापन 4 बज कर 30 मिनट पर होगा। गुरु पूर्णिमा और चंद्र्ग्रहण एक साथ होने की वजह से गुरु पूजा भी सूतक लगने से पहले कर लेना उचित है। सूतक दिन में 4 बज कर 31 मिनट पर शुरू हो जाएगा।


इस तरह लें लाभ
नैय्यर ने कहा ग्रहण पर राशि के अनुसार, इस तरह लें विशेष लाभ…
मेष राशि वालों को ग्रहण के बाद गुड़ और दाल का वितरण करना चाहिए।
वृषभ राशि के जातकों को मंदिर में दही, चीनी दान करनी चाहिए।
मिथुन राशि वाले गाय को पालक खिलाएं और कर्क राशि वाले शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
सिंह राशि के जातक तांबे की कोई वस्तु या केसरिया वस्त्र मंदिर में दें, या अपने पिता को दें।
कन्या राशि वाले हरी चूड़ियां किसी कन्या या किन्नर को दें।
तुला राशि वालों को जोत अगरबत्ती मंदिर में दान करनी चहिए।
वृश्चिक राशि वालों को हनुमानजी के मंदिर में घी दान करना चाहिए।
धनु राशि वाले जातक चने की दाल मंदिर में पंडित जी को दें, तो बेहतर है।
मकर राशि वाले काले तिल का दान किसी गरीब को कर सकते हैं।
कुंभ राशि वाले कहीं जल में कोयला चढ़ाएं।
मीन राशि वाले गरीब बच्चों को केले खिलाएं।


गोपी चंद सैनी


जनता के राशन पर खूब हो रहा है खेलकूद

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत के ग्राम-राजा घटहुआ में स्थित सामुदायिक भवन पर रविवार को काफी संख्या में लाभुक गोलबंद हुए।लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपमुखिया-अजीज अंसारी ने दिसंबर महीने का राशन डीलर-श्याम कुमार के द्वारा खेलकूद के नाम पर बेचवा दिया था।जबकि जनवरी महीने का राशन डीलर ने खुद ही राशन बेच दिया।बता दें कि अंगूठा लगाए बिना डीलर ने राशन बेच दिया यह भी सोचनीय तथ्य ही है।लाभुकों द्वारा डीलर से पूछने पर डीलर ने बताया कि राशन मुझे एक महीने का हीं मिला है। यह कह कर अंगूठा लगवा लिया गया।पुनः मार्च महीने में राशन ब्लैक कर दिया गया।अप्रैल महीने का भी राशन नहीं मिला। वहीं जून व जुलाई दोनों महीने का राशन व केरोसिन तेल वितरण नहीं किया गया।अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी।शुक्रवार को लाभुक प्रखंड परिसर में बिडिओ-गुलाम समदानी के पास पहुंचे।गुलाम समदानी ने लाभुकों से कहा कि शनिवार को जून व जुलाई दो महीने का राशन आपके गांव के सामुदायिक भवन पर वितरण किया जाएगा।गोदाम मैनेजर-नरेंद्र सिंह ने लाभुकों को बताया कि शनिवार को एक महीने का ही राशन मिलेगा।इस पर जनता की सहमति नहीं बनी।पुनः शनिवार को प्रखण्ड परिसर पर लाभुक पहुँच गोलबंद हुए थे।उप मुखिया-अजीज अंसारी से लाभुकों ने जब कहा कि आप व डीलर दोनों मिलकर हम सब लाभुकों का राशन बेचवा दे रहे हैं।इस पर उपमुखिया ने लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार व बुरी-बुरी गालियां देते हुए कहा कि कौन कह रहा है हमको कि हम राशन बेचवाए हैं।


राशन तो डीलर ने बेचा है। लाभुक ने कहा कि मुखिया आप हैं तो राशन आप नहीं दिलवाए! इसका मतलब साफ है कि डीलर से आप ही मिल कर राशन बेचवा दिए। उप मुखिया ने कहा कि तुम लोग मुझे वोट नहीं दिए हो।तुम लोगों का मुखिया मैं नहीं हूं।लाभुक महिलाओं ने कहा कि मुखिया हमारा कौन है,आप बताइए। उप मुखिया अजीज अंसारी ने महिलाओं को कहा कि जहां से निकली हो वही घुसा देंगे।बता दें कि इस प्रकार मुखिया की अभद्रता से साफ झलक रहा है कि पंचायत वासियों से उप मुखिया किस प्रकार से पेश आते होंगे।लाभूक- चिंता देवी पति- उदय राम ने कहा कि मुखिया जी महिलाएं तो पैदा करने के लिए होती है।भितराने के लिए नहीं।इस प्रकार आपका बोलना बिल्कुल गलत है।काफी संख्या में लाभुक महिलाओं ने मुखिया के द्वारा अपशब्द बोले जाने पर छोटा बाबू रविंसन् मुंडारी को आवेदन सौंपा गया। छोटा बाबू ने आवेदन के बाद शीघ्र ही उप मुखिया-अजीज अंसारी को बुलाया। पूछा गया कि आप गाली-गलौज क्यों किए तो उन्होंने कहा कि मैं डीलर को गाली दिया हूं।जबकि डीलर वहां नहीं थे, जिस समय मुखिया ने गाली दी थी।थाना पर समझौता कर दिया गया।लाभुकों ने बिडिओ को आवेदन देते हुए बताया की दो महीने के राशन प्राप्त करने के बाद हम लोग घटहुआं कला निवासी डीलर-कृष्णा प्रसाद साह के पास राशन व केरोसिन तेल लेंगे।बिडिओ-गुलाम समदानी ने लाभुकों को आश्वाशन देते हुए कहा की राशन वितरण करने के बाद आप लोग जहाँ चाहेंगे,वहां राशन स्थानातरण कर दिया जाएगा।उक्त सभी बातें वार्ड सदस्य अरुण कुमार राम सहित सभी लाभुकों ने कहा।डीलर-श्याम कुमार राम लाइसेंस नंबर 6290 ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने में अजीज अंसारी ने गरदाहा हाई स्कूल के खेल के मैदान में फुटबॉल मैच खेलाने के नाम पर एक महीने का राशन बेचवा दिया था।वही जून व जुलाई दो महीने का राशन बकाया है। साथ ही डिलर-श्याम कुमार ने कहा कि मुखिया ने लाभुकों को बरगला कर उन लोगों से कहा कि आपका डिलर सस्पेंड हो गया है। लाभुकों को कभी उस डीलर तो कभी अन्य डीलर के पास दौड़ाया भी गया। काफी कठिनाई हुई। वहीं डीलर-श्याम कुमार ने कहा कि मुखिया मुझे हर समय डराते धमकाते हैं कि मैं मुखिया हूं तेरा लाइसेंस जब चाहूंगा रद्द कर दूंगा।साथ ही उपस्थित महिलाओं ने उपमुखिया-अजीज अंसारी पर आवास में रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया।जबकि पंचायती राज में मुखिया पंचायत का मुख्य व प्रधान होता है।गरीबों को मदद करने के बजाए उनसे रिश्वत लेना काफी शर्मनाक बात है।महिलाओं के द्वारा रिश्वत दिए जाने के बाद भी आवास नहीं मिल सका।अब सवाल यह खड़ा हो जाता है की पंचायत की मुखिया शहीना बीबी व उनके पति उपमुखिया-अजीज अंसारी हैं।धौंस जमाना तो स्वाभाविक है ही।किन्तु पंचायत में विकास करने के बजाए तो महिलाओं को अब गालियां भी दी जाने लगी हैं।राशन के सम्बन्ध में बिडिओ-गुलाम समदानी ने सभी लाभुकों को आश्वाशन देते हुए कहा की मामला जाँच का विषय है।जाँच के बाद दोषी पाए जाने के पश्चात डीलर के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मंडोला विहार योजना, हाईवे पर धरना

 गाजियाबाद ! मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानो ने प्रशासनिक अधिकारियो से किये गए वायदे के अनुसार पिछले 6 महीने से आवास विकास परिषद कार्यालय परिसर में चल रहा धरना स्थानांतरण करके दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर अपना तम्बू जमा दिया है ।
आज सुबह करीब 8 बजे जैसे ही धरनारत किसान आवास विकास परिषद कार्यालय से बाहर दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर अपने बैठने की व्यवस्था करने लगे तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया भारी पुलिस बल आने का कारण पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि धरनारत किसानो द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड जाम करने की सुचना के मद्देनजर भारी पुलिस बल लगाया गया है थाना अध्यक्ष ट्रोनिका सिटी ने भी फोन पर इस बात की पुष्टि करने के लिए किसान नेताओ से बात की किसान नेता मनवीर तेवतिया ने अधिकारियो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम प्रशासनिक अधिकारी ADM प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा से किये गए वायदे के अनुपालन में अपना धरना स्थल आवास विकास कार्यालय परिसर से बाहर लेकर आये हैं और रोड को अवरुद्ध किये बिना ही अपने बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं ।
शुक्रवार के दिन किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में किसानो का एक प्रतिनिधि मंडल अपर जिला अधिकारी ( प्रशासन ) जितेंद्र कुमार शर्मा से मिला था और शासन प्रशासन द्वारा धरनारत किसानो की वार्ताओं का दौर रोककर, नजर अंदाज करने पर ,नाराजगी जताई थी!


जिस पर प्रशासनिक अधिकारियो ने किसानो को आश्वासन दिया कि जल्द ही वार्ताओं का दौर सुरु कराया जायेगा क्योकि किसी भी समस्या का हल वार्ता की टेबल पर ही सम्भव है अपर जिला अधिकारी ने यह भी आश्वासन किसानो को दिया कि शासन स्तर पर जो वार्ता आवास एव शहरी नियोजन मंत्री की अध्यक्ष्ता में हुई थी उस वार्ता के विवरण से ही वार्ताओं का दौर प्रारम्भ कराया जायेगा ।
अपर जिला अधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों से भी एक निवेदन किया उन्होंने कहा कि आप आवास विकास परिषद के कार्यालय परिसर से बाहर अपना धरना कर लें ।
किसान प्रतिनिधियों ने बगैर समय गवाए हुए धरना स्थानातरण करने की बात मान ली जिसके अनुपालन में आज किसानो ने अपना धरना स्थल दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे पर बना लिया ।आज धरने पर सैकडो महिला व् पुरुष उपस्थित रहे ।


नाबालिग से रेप ,एक गिरफ्तार एक फरार

 


रायबरेली ! थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित खैराना गांव में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप व उसे बेचने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर कोतवाली प्रभारी लाल चंद्र सरोज आजकल सुर्खियां बटोर रहे हैं ! तो, वहीं नाबालिक लड़की के बयान पर दूसरा अभियुक्त पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। पहले अभियुक्त को पकड़ने के लिए कोतवाली प्रभारी ने जितनी सक्रियता दिखाई है क्या? दूसरे अभियुक्त को भी पकड़ने में कोतवाली प्रभारी इतनी ही सक्रियता अपनाएंगे ?
क्योंकि, खैराना ग्राम प्रधान व चंद्र चाटुकार दलाल लगातार कोतवाली जा जा कर कोतवाली प्रभारी पर दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
जिसको कोतवाली प्रभारी ने अपने कार्यालय के अंदर से ही बेइज्जत करके भगा दिया और खरी-खोटी भी सुनाई।
दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए आज सुबह से ही कुछ चाटुकार टाइप के दलाल कोतवाली में 2:00 बजे तक बैठा रहा अंततः काम ना होने पर पुन: उसे वापस जाना पड़ा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि, पहले अभियुक्त को कोतवाली प्रभारी ने जितनी तन्मयता व तत्परता से गिरफ्तार करके जेल भेजा है उतनी ही तत्परता से दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेंगे या चंद्र चाटुकार दलालों से सुविधा शुल्क लेकर उसकी नामजदगी से हटा देगें। यह बात समय के गर्भ में है और संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय है।


शिवाकांत अवस्थी 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...