गोली चलाने के दोषियों को तत्परता से पकड़ने पर डीजीपी ने दी झज्जर पुलिस को शाबाशी
बहादुरगढ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे समाज में अपराधियों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनाकर गंभीरता से कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के सफलतम परिणाम आम पब्लिक में भी प्रदर्शित होने चाहिए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंचे थे। बहादुरगढ़ पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव का पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक संदीप खिरवार आईपीएस, एसएसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस व जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में आयोजित बैठक के दौरान अपराध की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबंधकों वह सीआईए यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि वे अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों पर रोक लगाने, अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने, वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने तथा लंबित मामलों को जल्द से जल्द हल करें। उन्होने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने एरिया में सक्रियता से कार्य करके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश किए।
डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने झज्जर पुलिस द्वारा एसएसपी अशोक कुमार आईपीएस के कुशल नेतृत्व में थाना प्रबंधक आसौदा उपनिरीक्षक बीर सिंह व सीआईए यूनिटो द्वारा कार्रवाई करके गांव आसौदा में हुई वारदात के आरोपियों को तुरंत कार्रवाई करके गिरफ्तार करने पर शाबाशी दी। उन्होंने इस तरह से तुरंत कार्रवाई करने पर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ दोषियों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि करनाल में भी हत्या के एक मामले में तुरंत कार्रवाई करके पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों में अपराधियों को काबू कर लिया गया । झज्जर पुलिस ने वारदात की सूचना पर तुरंत सजगता में सतर्कता से कार्रवाई करके अपराधियों को भागने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पुलिस पूरी तरह से सक्रियता से कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए तकनीक की मदद भी ली जा रही है। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा संबंधी उत्तराखंड पुलिस के साथ हुई संबंध में बैठक में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से भी व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव आईपीएस की मुख्य मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक संदीप खिरवार आईपीएस, एसएसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस, डीएसपी सिटी झज्जर श्रीमती भारती डबास, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणवीर सिंह, डीएसपी बेरी नरेश कुमार , डीएसपी बादली अशोक कुमार व डीएसपी माछरौली रमेश गुलिया सहित सभी थाना प्रबंधक व सभी सीआईए यूनिट प्रभारी मौजूद रहे।