संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत के ग्राम-राजा घटहुआ में स्थित सामुदायिक भवन पर रविवार को काफी संख्या में लाभुक गोलबंद हुए।लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपमुखिया-अजीज अंसारी ने दिसंबर महीने का राशन डीलर-श्याम कुमार के द्वारा खेलकूद के नाम पर बेचवा दिया था।जबकि जनवरी महीने का राशन डीलर ने खुद ही राशन बेच दिया।बता दें कि अंगूठा लगाए बिना डीलर ने राशन बेच दिया यह भी सोचनीय तथ्य ही है।लाभुकों द्वारा डीलर से पूछने पर डीलर ने बताया कि राशन मुझे एक महीने का हीं मिला है। यह कह कर अंगूठा लगवा लिया गया।पुनः मार्च महीने में राशन ब्लैक कर दिया गया।अप्रैल महीने का भी राशन नहीं मिला। वहीं जून व जुलाई दोनों महीने का राशन व केरोसिन तेल वितरण नहीं किया गया।अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी।शुक्रवार को लाभुक प्रखंड परिसर में बिडिओ-गुलाम समदानी के पास पहुंचे।गुलाम समदानी ने लाभुकों से कहा कि शनिवार को जून व जुलाई दो महीने का राशन आपके गांव के सामुदायिक भवन पर वितरण किया जाएगा।गोदाम मैनेजर-नरेंद्र सिंह ने लाभुकों को बताया कि शनिवार को एक महीने का ही राशन मिलेगा।इस पर जनता की सहमति नहीं बनी।पुनः शनिवार को प्रखण्ड परिसर पर लाभुक पहुँच गोलबंद हुए थे।उप मुखिया-अजीज अंसारी से लाभुकों ने जब कहा कि आप व डीलर दोनों मिलकर हम सब लाभुकों का राशन बेचवा दे रहे हैं।इस पर उपमुखिया ने लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार व बुरी-बुरी गालियां देते हुए कहा कि कौन कह रहा है हमको कि हम राशन बेचवाए हैं।
राशन तो डीलर ने बेचा है। लाभुक ने कहा कि मुखिया आप हैं तो राशन आप नहीं दिलवाए! इसका मतलब साफ है कि डीलर से आप ही मिल कर राशन बेचवा दिए। उप मुखिया ने कहा कि तुम लोग मुझे वोट नहीं दिए हो।तुम लोगों का मुखिया मैं नहीं हूं।लाभुक महिलाओं ने कहा कि मुखिया हमारा कौन है,आप बताइए। उप मुखिया अजीज अंसारी ने महिलाओं को कहा कि जहां से निकली हो वही घुसा देंगे।बता दें कि इस प्रकार मुखिया की अभद्रता से साफ झलक रहा है कि पंचायत वासियों से उप मुखिया किस प्रकार से पेश आते होंगे।लाभूक- चिंता देवी पति- उदय राम ने कहा कि मुखिया जी महिलाएं तो पैदा करने के लिए होती है।भितराने के लिए नहीं।इस प्रकार आपका बोलना बिल्कुल गलत है।काफी संख्या में लाभुक महिलाओं ने मुखिया के द्वारा अपशब्द बोले जाने पर छोटा बाबू रविंसन् मुंडारी को आवेदन सौंपा गया। छोटा बाबू ने आवेदन के बाद शीघ्र ही उप मुखिया-अजीज अंसारी को बुलाया। पूछा गया कि आप गाली-गलौज क्यों किए तो उन्होंने कहा कि मैं डीलर को गाली दिया हूं।जबकि डीलर वहां नहीं थे, जिस समय मुखिया ने गाली दी थी।थाना पर समझौता कर दिया गया।लाभुकों ने बिडिओ को आवेदन देते हुए बताया की दो महीने के राशन प्राप्त करने के बाद हम लोग घटहुआं कला निवासी डीलर-कृष्णा प्रसाद साह के पास राशन व केरोसिन तेल लेंगे।बिडिओ-गुलाम समदानी ने लाभुकों को आश्वाशन देते हुए कहा की राशन वितरण करने के बाद आप लोग जहाँ चाहेंगे,वहां राशन स्थानातरण कर दिया जाएगा।उक्त सभी बातें वार्ड सदस्य अरुण कुमार राम सहित सभी लाभुकों ने कहा।डीलर-श्याम कुमार राम लाइसेंस नंबर 6290 ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने में अजीज अंसारी ने गरदाहा हाई स्कूल के खेल के मैदान में फुटबॉल मैच खेलाने के नाम पर एक महीने का राशन बेचवा दिया था।वही जून व जुलाई दो महीने का राशन बकाया है। साथ ही डिलर-श्याम कुमार ने कहा कि मुखिया ने लाभुकों को बरगला कर उन लोगों से कहा कि आपका डिलर सस्पेंड हो गया है। लाभुकों को कभी उस डीलर तो कभी अन्य डीलर के पास दौड़ाया भी गया। काफी कठिनाई हुई। वहीं डीलर-श्याम कुमार ने कहा कि मुखिया मुझे हर समय डराते धमकाते हैं कि मैं मुखिया हूं तेरा लाइसेंस जब चाहूंगा रद्द कर दूंगा।साथ ही उपस्थित महिलाओं ने उपमुखिया-अजीज अंसारी पर आवास में रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया।जबकि पंचायती राज में मुखिया पंचायत का मुख्य व प्रधान होता है।गरीबों को मदद करने के बजाए उनसे रिश्वत लेना काफी शर्मनाक बात है।महिलाओं के द्वारा रिश्वत दिए जाने के बाद भी आवास नहीं मिल सका।अब सवाल यह खड़ा हो जाता है की पंचायत की मुखिया शहीना बीबी व उनके पति उपमुखिया-अजीज अंसारी हैं।धौंस जमाना तो स्वाभाविक है ही।किन्तु पंचायत में विकास करने के बजाए तो महिलाओं को अब गालियां भी दी जाने लगी हैं।राशन के सम्बन्ध में बिडिओ-गुलाम समदानी ने सभी लाभुकों को आश्वाशन देते हुए कहा की मामला जाँच का विषय है।जाँच के बाद दोषी पाए जाने के पश्चात डीलर के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।