रायबरेली ! थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित खैराना गांव में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप व उसे बेचने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर कोतवाली प्रभारी लाल चंद्र सरोज आजकल सुर्खियां बटोर रहे हैं ! तो, वहीं नाबालिक लड़की के बयान पर दूसरा अभियुक्त पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। पहले अभियुक्त को पकड़ने के लिए कोतवाली प्रभारी ने जितनी सक्रियता दिखाई है क्या? दूसरे अभियुक्त को भी पकड़ने में कोतवाली प्रभारी इतनी ही सक्रियता अपनाएंगे ?
क्योंकि, खैराना ग्राम प्रधान व चंद्र चाटुकार दलाल लगातार कोतवाली जा जा कर कोतवाली प्रभारी पर दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
जिसको कोतवाली प्रभारी ने अपने कार्यालय के अंदर से ही बेइज्जत करके भगा दिया और खरी-खोटी भी सुनाई।
दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए आज सुबह से ही कुछ चाटुकार टाइप के दलाल कोतवाली में 2:00 बजे तक बैठा रहा अंततः काम ना होने पर पुन: उसे वापस जाना पड़ा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि, पहले अभियुक्त को कोतवाली प्रभारी ने जितनी तन्मयता व तत्परता से गिरफ्तार करके जेल भेजा है उतनी ही तत्परता से दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेंगे या चंद्र चाटुकार दलालों से सुविधा शुल्क लेकर उसकी नामजदगी से हटा देगें। यह बात समय के गर्भ में है और संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
शिवाकांत अवस्थी