रविवार, 14 जुलाई 2019

पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक जारी

करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक जारी


नई दिल्ली ! करतारपुर कोरॉडोर और इससे जुड़े तमाम तकनीकी मुद्दों को लेकर भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात जारी। इस मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पुनर्गठन किया है।इस कमेटी से खालिस्तान के नेता गोपाल सिंह चावला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि भारत ने गोपास सिंह चावला के नाम पर आपत्ति जताई थी।जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का 20 सदस्यों का डेलीगेशन मुलाकात के लिए पहुंच रहा है। जिसमे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल भी शामिल हैं।


बता दें कि इससे पहले दो अप्रैल को भारत और पाकिस्तान के के बीच इस मसले को लेकर दूसरे दौर की बैठक होनी थी, लेकिन इसे स्थगति कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से भारत इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर पाकिस्तान से बात करने के लिए तैयार है, जिसमे मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, श्रद्धालुओं के आवागमन, उनकी सुरक्षा अहम हैं। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर तकरीबन तीन किलोमीटर लंबा है।


भारत पूरे प्रोजेक्ट को इस साल के 31 अक्टूबर तक पूरा करना चाहता है। करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए भारत 500 करोड़ खर्च करेगा। इसके साथ भारत उच्च तकनीक निगरानी प्रणाली का उपयोग करेगा और एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा और भारतीय सिख श्रद्धालुओं की वीजा मुक्त आवाजाही को सुगम बनाएगा।


पुलिस ने फौजी के साथ की अभद्रता: रोस

औरैया ! कस्बा दिबियापुर में चंद्र नगर सेहुद बंबा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों की अभद्रता का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने एक फौजी के साथ दिबियापुर की पुलिस ने की हाथापाई


मोहल्ला चंद्रनगर के पास दिबियापुर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी कुछ देर के बाद वहाँ औरैया CO सिटी मौके पर आ गए तभी वहां कैनाल रोड की तरफ से पैशन प्रो गाड़ी से एक फौजी आ रहा था COसिटी के साथ तैनात सिफाही ने फौजी को रोका क्यों कि वो बिना हेलमेट था सिफाही के रोकने पर फौजी ने अपनी बाइक रोक दी सिपाही ने फौजी के साथ अभ्रदता की तो फौजी ने उसका विरोध किया तो दिबियापुर पुलिस ने फौजी के साथ हाथापाई शुरू कर दी इस मौके पर औरैया के CO साहब मौके पर थे पर उन्होंने रोकने की कोशिश नही की और फौजी को CO सिटी की गाड़ी में डाल कर दिबियापुर थाने ले गए जब दिबियापुर थाने में पत्रकार इस घटना की जानकारी लेने के लिए पहुचे तो CO सिटी ने पल्ला झाड़ते हुए ऐसा मामला न होने की बात कही!दिबियापुर पुलिस के सिपाही खुद बिना हेलमेट के रोड पर फर्राटा भर रहे है जो सिपाही व दरोगा जी चेकिंग अभियान चला रहे थे वो खुद बिना हेलमेट बाद में जाते दिखे जब खुद नियम का उल्लंघन करेंगे तो जनता क्यों नही करेगी!


क्या उत्तर प्रदेश की पुलिस को ऐसे महान फौजियों पर हाथ उठाने का हक है? जो फौजी दिन रात एक करके हमारे देश की रक्षा कर रहे है उनके साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार कर रही है!


जांच करने गए पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या

जमीन विवाद की जांच करने गए पुलिसकर्मी की पीट-पीटकरहत्या


 राजसमंद ! जिले में मॉब लिंचिंग की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। इस बार मॉब लिंचिंग का शिकार राजस्थान पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल हुआ है। शनिवार को राजसमंद में एक हेड कॉन्स्टेबल की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद मामले की जांच करने गांव में गए थे। इस दौरान मामले में लिप्त आरोपियों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना के दौरान किसी ने भी पुलिस के सिपाही को नहीं बचाया।


पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि भीम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अब्दुल गनी जमीन विवाद से जुड़े एक मामले की जांच के लिए हमेला की बेर गांव गये थे। इस दौरान उनकी अतिक्रमण कारियो से किसी बात पर बहस हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद 4-5 लोगों ने गनी मोहम्मद को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद को घायल अवस्था में भीम अस्‍पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


घटना ने राज्य के पुलिस विभाग में हडकंप मचा दिया दिया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस प्रकरण में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल की पिटाई की सूचना पर डीएसपी राजेंद्र सिंह, सीआई लाभूराम विश्नोई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।


आजम के खिलाफ 23 मामले,हो सकती है गिरफ्तारी

आजम खान के खिलाफ 23 मामले दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार


रामपुर ! समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद आजम खान की मुश्किल काफी बढ़ गई है और कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि आजम खान ने दो दर्जन से अधिक किसानों को कई दिनों तक जबरन गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया गया, उनका शोषण किया गया और उनकी जमीन को हथिया लिया गया। आजम खान के खिलाफ जो आपराधिक मामला दर्ज हुआ है उसके अनुसार फर्जीवाड़ा करके जमीन पर कब्जा किया गया।रामपुर के अजीम नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार आजम खान और उनके करीबी, पूर्व डीएसपी आलेहसन खान ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया और सैकड़ों करोड़ रुपए की जमीन को आजम खान के निजी विश्वविद्यालय मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए कब्जा किया।


रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस बाबत 26 किसानों ने शिकायत में कहा है कि आजम खान और आलेहसन ने जबरन उन्हें बंधक बनाया और उनपर दबावा डाला कि वह फर्जी दस्तावेज पर अपनी जमीन को बेचने के लिए हस्ताक्षर करें।


शर्मा ने बताया कि जब किसानों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। आलेहसन उस वक्त रामपुर के सीओ थे, उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और किसानों की जमीन पर कब्जा किया, ये किसान काफी गरीब थे।तथ्यों की पुष्टि के बाद हमने आजम खान और आलेहसन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। रामपुर के पुलिस मुखिया ने बताया कि राजस्व विभाग की मुख्य शिकायत के आधार पर 26 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।


मंत्री ने वायरल वीडियो को बताया फर्जी

स्वास्थ्य मंत्री ने वायरल वीडियो को फर्जी करार दिया


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! बड़ी तेजी से शोशल मिडिया पर एक लेन-देन का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में विपक्षी पार्टी के अनुसार लेवी,रिश्वत,पिसी,घुस आदि कई शब्दों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं,वह किसी आम-अवाम,प्रशाशन,अधिकारी व पदाधिकारी की नहीं बल्कि झारखण्ड के सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह विश्रामपुर विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी की है।


जी हाँ,जिनका नाम ही हो ऐसा,भला क्यों करेंगे काम वैसा


बीजेपी का दामन तो पाक है।दामन पर कालिख पोतने का कार्य तो मंत्री के कुछ नासमझ विरोधी के द्वारा बात का बतकड़ बनाकर बल्कि यों कहें की वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल किया गया।मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी ने स्वयं साफ-साफ शब्दों में वायरल वीडियो को फर्जी करार देते हुए बताया की वे बरडीहा प्रखण्ड के आदर गांव में ग्यारह जुलाई को एक योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे।वहां प्रशाशन के पदाधिकारियों के अलावे दो हजार की संख्या में लोग उपस्थित थे।ग्रामीणों ने मंत्री से पचास हजार रु की लागत से एक चबूतरा का निर्माण कराने की मांग रखे।इसके आगे आप खुद हीं मंत्री का ब्यान सुनें।


मंत्री ने कहा की दो युवकों के द्वारा फर्जी वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की गयी है।फर्जी वीडियो वायरल करने में राहुल ठाकुर व सतीश यादव का नाम शामिल है।मंत्री ने दोषी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दे दिया है।अब मंत्री को रिश्वतखोर कहना तो बिल्कुल गलत होगा।वैसे वायरल वीडियो को छोड़ कर ऐसे भी समझा जा सकता है की रामचंद्र चंद्रवंशी एक स्वास्थ्य मंत्री हैं,नासमझ थोड़े हैं की भरी सभा में रिश्वत लेंगे।


नैनीताल डीएम का संस्था ने किया स्वागत

नैनीताल ! एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से नवनियुक्त डीएम सविन बंसल को संस्था पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर व भगवान गणेश जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया!
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हम नैनीताल जिले में नवनियुक्त डीएम सविन बंसल से आशा करते हैं कि नैनीताल जिले को नशा मुक्त अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में आपका अहम योगदान होगा क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हल्द्वानी शहर सहित पूरे नैनीताल जिले में जिस तेजी से अपराध,नशा व भ्रष्टाचार आगे बढ़ रहा है ! यह बहुत चिंता का विषय है ! जिस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना बहुत जरूरी है और हम सबकी भारतीय होने के नाते यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र व शहर व जिले को प्रदेश व देश को नशा मुक्त अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हम सबको अपने अंदर जागरुकता उत्पन्न करनी होगी! क्योंकि किसी भी अपराध नशा भ्रष्टाचारी बीमारी से मुक्ति पाने के लिए इंसान का जागरूक होना बहुत जरूरी है! और जिस दिन हम भारतवासी अपराध की जड़ नशा के प्रति जागरूक हो गये उस दिन हमारे भारत में नशे के साथ साथ अपराध भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं होगा तभी हम अपने आने वाली पीढ़ियों को अच्छे वातावरण व संस्कार दे सकेंगे तभी हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा और एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था क्षेत्रवासियों व भारत वासियों को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रही है! और आगे भी करती रहेगी क्योंकि नशा मुक्त भारत हर भारतीय नागरिक की आवश्यकता है! साथ ही साथ संस्था प्रशासन के सभी अच्छे कार्यों में सहयोग करने के लिए सदैव तैयार रहेगी!
इस दौरान नवनियुक्त डीएम सविन बंसल का स्वागत करने में संस्था महिला अध्यक्ष नम्रता सिंह उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार अनूप सिंह मुकेश सरकार सूरज मिस्त्री मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे!


मेरठ: भीड़ हिंसा का मामला प्रकाश में आया

मेडिकल के कालियागढ़ी में दबंगों के हौंसले बुलंद, युवक को लाठी-डंडों से पीटते हुए वीडियो वायरल, जान भी जा सकती थी युवक की


 


मेरठ ! दो दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो देश में चल रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं की भयावहता को एक बार फिर से उजागर कर रहा है। पांच मिनट के इस वायरल वीडियो में दो युवक लाठी से युवक को नीचे गिराकर बेहरहमी से पिटाई नहीं बल्कि कूट रहे हैं। पीड़ित युवक की चीखें पूरे मोहल्ले में सुनाई दे रही है लेकिन लोग अपने छतों, घर के दरवाजो पे खड़े ये खौफनाक मंजर चुपचाप देख रहे हैं। युवक रो रहा है और चिल्ला रहा है! लेकिन उस पर लाठी बरसाने वालों को जरा सी दया नहीं आ रही। एक बुर्जुग जो पायजाम पहने है वो पूरे मोहल्ले को चैलेंज यानि की चुनौती दे रहा है,है कोई जो इसे बचाने आए,देखता हूं कौन है इसका हिमायती,ये शब्द जताते हैं कि इस बुर्जुग का पीटने वालों से सीधा नाता है, वायरल वीडियो में  ये बुर्जुग पिटने वाले युवक को कह रहा है कि ये तेरी मां नहीं,जिससे पता लगता है कि पिटने वालों और पीटने वालों का आपस में कोई नाता भी है!


 बहरहाल, मामला क्या है ये  वायरल वीडियो से तो साफ नहीं हो रहा है लेकिन जो दिख रहा है वो बेहरम चेहरे और पिटाई की खौफनाक तस्वीरें जरूर हैं। इस वीडियो को देखकर सवाल भी उठते हैं, जैसे मान लिया जाए कि पिटने वाले ने कोई बहुत बड़ा जुर्म किया हो,हो भी सकता है लेकिन सवाल ये है कि आम आदमी को कानून हाथ में लेने और इस बेरहमी से पीटने का क्या हक है ! क्या ये अपने आप में बड़ा अपराध नहीं है ! सवाल ये 
भी है कि थाने में अगर पुलिस इस तरह किसी अभियुक्त को पीटती है तो पुलिसकर्मी सस्पैंड होतेहैं!
एसे में इस पिटाई से झारखंड के तरबेज की तरह इस युवक की भी जान चली जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता हैै? 
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस युवक पर एक नहीं दो नहीं पूरी ताकत के साथ 21 लाठी मारी गईं जिसमें पूरी ताकत के साथ एक लाठी इस युवक के सिर पर भी लगी है, थप्पड़ अलग से बरसाए गए हैं, वीडियो में दिख रहा है कि कुछ औरतें इस युवक को बचाने के लिए कुछ कदम बढ़ाती हैं लेकिन पायजामे वाला बुर्जुग दबंग उन्हें गाली देकर वापस भेजता है ! ये भी कहता है लाना लाठी इन्हें भी बताता हूं! ये सुनकर महिलाएं वापस हो जाती हैं ! ये रौंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो मेरठ के थाना मेडिकल कालेज की कालियागढ़ी कोलानी में दीप ज्योति स्कूल के बराबर की बताई जाती है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...