शनिवार, 13 जुलाई 2019

बारिश ने ली 15 लोग,23 जानवरों की जान

कई राज्यों में भारी बारिश से बिगड़े हालात


लखनऊ ! जहां देश में कई इलाके मानसून की बारिश के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में बारिश आफत बन गई है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के साथ जान-माल का भी नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बीते तीन दिन में आई तेज बारिश और तूफान के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 23 जानवरों की भी मौत हो गई है और 133 इमारतों को नुकसान पहुंचा है।


बिहार में बाढ़ के कारण जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। उत्तर बिहार की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां शुक्रवार को भी लगातार पांचवें दिन भारी बारिश हुई है। नदियों के उफान के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। बारिश के कारण घरों के गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। पूर्वोत्तर के राज्य भी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक छह लोगों की मौत असम में हुई है। असम में आई बाढ़ के कारण 21 जिले और साढ़े आठ लाख लोग प्रभावित हैं।


पानी भर जाने के कारण लंबडिंग-बदरपुर रेल मार्ग से यातायात को रोक दिया गया है। बारिश के कारण हुई घटनाओं से मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में भी दो-दो लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल में बारिश के कारण छह सड़कें बंद पड़ी हैं। जिसमें शिमला में पांच सड़क और एक कांगड़ा जोन में है। शिमला के सोलन सर्कल में एक, नाहन में तीन और कांगड़ा के डलहौजी में एक सड़क बंद पड़ी है।


100 करोड़ का घोटाला,मुकदमा,सीबीआई जांच

100 करोड़ के विज्ञापन घोटाले में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा


नई दिल्ली ! सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और कुछ कर्मचारियों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन घोटाले में मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे पत्र-पत्रिकाओं के नाम से बिल भुगतान किया, जिनका प्रसार ही नहीं था।


जांच एजेंसी ने वरिष्ठ पीआरओ दिलीप चंद्र बोरा, कार्यालय अधीक्षक हर्धन डे और बाबुल चंद्र मेधी, मुख्य प्रचार निरीक्षक एमएमवाई आलम, लेखा सहायक हितेश डेका और वरिष्ठ कैशियर प्रबीर दास पुरकायस्थ को नामजद किया है। घोटाला 2014-18 के बीच का बताया जा रहा है।


लोकसभा अध्यक्ष की पहल संसद में सफाई-अभियान


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसद परिसर में सफाई अभियान।
काश! भाजपा के सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में ऐसा करते।

 नई दिल्ली ! लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद भवन परिसर में सफाई और ड्रीमगर्ल के नाम से विख्यत फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से लेकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाथ से झाडू लेकर संसद परिसर में सफाई की। यह अभियान 14 जुलाई रविवार को भी जारी रहेगा। ओम बिरला की इस पहल की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात के अगले संस्करण में या फिर किसी सार्वजनिक समारोह में कर देंगे। वैसे बिरला की इस पहल में कोई बुराई भी नहीं है, लेकिन अच्छा होता कि भाजपा के सभी सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते। भाजपा के सांसद अपने क्षेत्र के हालात देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि कितनी गंदगी फैली हुई है। वर्षों से नालों की सफाई नहीं हुई है तो बीच सड़क पर कचरा डिपो बना रखे हैं। संसद भवन तो दिल्ली के गिने चुने सरकारी भवनों में से एक है और वैसे भी इन दिनों संसद चल रही है, इसलिए गंदगी होने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में सांसदों को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर हालात देखने चाहिए। सांसदों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक करने में ओम बिरला महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लोकसभा में भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों की संख्या 250 है और इसी प्रकार राज्यसभा में 100 सांसद हैं। यानि देश के 450 लोकसभा क्षेत्रों में सांसदों के भरोसे स्वच्छता अभियान चलाया जा सकता है। संसद परिसर में स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब ओम बिरला 450 सांसदों को सक्रिय कर देशभर में स्वच्छता अभियान चलवाएं। ओम बिरला इस काम को सही अंजाम दे सकते हैं। इस अभियान की शुरुआत ओम बिरला अपने कोटा संसदीय क्षेत्र से कर सकते हैं। यदि भाजपा और सहयोगी दलों के सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में झाडू लेकर सफाई करते हैं तो देशभर में सकारात्मक संदेश जाएगा। इससे लोगों में सफई के प्रति जागरुकता भी होगी।
एस.पी. मित्तल


चुनाव में रखी पगड़ी,अब मिलने में गुरेज


चुनाव में तो पगड़ी तक रख दी थी, लेकिन मंत्री बनने के बाद समाज के लोगों से मिलने में भी गुरेज। अजमेर के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि दो दिन तक इंतजार के बाद भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से नहीं मिल सके।

अजमेर ! चुनाव के दौरान और चुनाव जीतने के बाद मंत्री बन जाने पर राजनेताओं का चरित्र कैसा होता है इसका आभास अजमेर के सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों को 11 व 12 जुलाई को जयपुर में हुआ। महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित बलराम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिलने के लिए 11 जुलाई को जयपुर गया। इस प्रतिनिधि मंडल में संजय तिवारी, कपिल व्यास, नरेश मुदगल, पवन आदि पदाधिकारी शामिल थे। चूंकि गत परशुराम जयंती के मौके पर रघु शर्मा ने समाज का कार्य बताने के लिए कहा था इसलिए प्रतिनिधि मंडल जयपुर गया। 11 जुुलाई को दोपहर को जयपुर पहुंचते ही पंडित बलराम शर्मा ने मंत्री के पीए को मोबाइल पर सूचना दे दी। मंत्री के पीएम ने कहा कि फुर्सत मिलते ही आपको बुलवा लिया जाएगा। चूंकि मसूदा के विधायक राकेश पारीक भी समाज के ही हैं इसलिए प्रतिनिधि मंडल जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच गया। परीक ने समाज के लोगों का पूरा मान सम्मान किया और मंत्री के बुलाने तक उनके घर पर ही इंतजार करने के लिए कहा। रात आठ बजे तक समाज के प्रतिनिधि मंत्री को फोन करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 12 जुलाई को सुबह समाज के लोग मंत्री रघु शर्मा के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंच गए। समाज के लोगों को उम्मीद थी कि अब तो मंत्रीजी से मुलाकात हो ही जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंत्री प्रभावशाली लोगों से लगातार मिलते रहे लेकिन समाज के लोगों को मिलने के लिए नहीं बुलाया। जब बेबस समाज के बेबस प्रतिनिधि इंतजार कर रहे थे कि तभी रघु शर्मा सरकारी कार में बैठ कर बंगले से चले गए। मंत्री के इस रवैये पर महासभा के जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा ने अफसोस जताया है। शर्मा ने बताया कि लोकसभा के उपचुनाव में रघु शर्मा को जिताने के लिए ब्राह्मण समुदाय ने पूरी ताकत लगाई थी। तब एक समारोह में शर्मा ने अपनी पगड़ी समाज के सामने रखी और वायदा किया कि जीतने पर समाज का गुलाम बनकर सेवा करूंगा। उपचुनाव में शर्मा की जीत हुई और फिर केकड़ी में भी विधानसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल हुई। लेकिन अब जब रघु शर्मा मंत्री बन गए हैं तो समाज के लोगों को ही सम्मान नहीं दे रहे हैं। बलराम शर्मा ने कहा कि रघु शर्मा उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। वे शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। यह बात भी रघु शर्मा को पता है। अपनी पीड़ा को लेकर बलराम शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है। अब इस पोस्ट पर ब्राह्मण समुदाय के लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का गुस्सा मंत्री के व्यवहार को लेकर है। जानकारों की माने तो रघु शर्मा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार कर रहे हैं। बलराम शर्मा का कहना है कि जब रघु शर्म को समाज और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मलने की फुर्सत नहीं है तो फिर उनके मंत्री होने का क्या फायदा है।



एस.पी.मित्तल


शासन की मंशा अनुरूप हो कानून व्यवस्था: डीएम

 


माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक करते हुए अधिकारियों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

गौतमबुद्धनगर ! जनपद में उत्तर प्रदेश शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज कलैक्ट्रेट सभागार में माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहे और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


माननीय मंत्री जी के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराधों के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के विरूद्ध निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिला अपराध पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान देकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनपद के यातायात को सुगम बनाने के संबंध में भी विस्तार परक रूप से चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के संबंध में लंबित विवेचनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी जेवर, एस0पी0 ट्रेफिक ए0के0 झाॅ तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


स्वास्थ्य-शिक्षा शिविर में 470 मरीजों की जांच,दवा वितरित

अमरोहा-गजरौला ! वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल  प्रबंधन के द्वारा गजरौला ब्लॉक के तिगड़ी गांव में निशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया !


प्रबंधक डॉ राजीव त्यागी के द्वारा बताया गया, प्रबंधन का मूल उद्देश्य जनता को महत्‌वाक्षीं और स्वस्थ बनाना है! जिस में लंबे समय से प्रबंधन कार्य कर रहा है! समय-समय पर शिविर और कैंपों का आयोजन कर जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं! ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविरों में आ सके और इस प्रयास का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें ! आयोजित शिविर कैंप में 470 मरीजों की जांच करने के बाद निशुल्क दवाइयां वितरण की गई ! इस बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिक्षा शिविर में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, लोग लाभ भिंत हो रहे हैं ! जिसे हम सुचारू और संचालित करने का प्रयास करेंगे! स्वास्थ्य एवं शिक्षा शिविर में चिकित्सकों एवं मार्गदर्शक का धन्यवाद है !इसी तरह जनता के मार्गदर्शन का कार्य करते रहें


राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज ने किया उद्घाटन


 



गोरखपुर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय गोरखपुर में जनपद न्यायाधीश- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर गोविंद बल्लभ शर्मा के अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर सचिव तारकेश्वरी सिंह की देखरेख में विधवत जिला जज ने उद्घाटन किया! इस मौके पर दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश गण व अधिवक्ता संघ के मंत्री अजय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता व वादकारियों के बिना हम न्यायाधीश बेकार है हमारे दो बच्चे अधिवक्ता व वादकारी है! आज दोनों की संख्या नहीं के बराबर राष्ट्रीय लोक अदालत में है राष्ट्र के हित के कार्यों के-लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है !ताकि ज्यादा से ज्यादा वादकारियों का हित हो सके इस लिये सभी को आपसी विवादों को भूलकर एकजुट होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा वाद कार्यों का निस्तारण हो सके।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...