लूट के तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
दो अभियुक्तों को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है
औरैया,फफूंद । बीते 25 अप्रेल को दम्पति से हुई लूट में पुलिस ने तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इससे पूर्व दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ।तीनों अभियुक्तों पर थाने में गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं ।
विगत 25 अप्रेल 2019 को कस्बा के मोहल्ला तिवारियांन निवासी कोटा डीलर ओम बाबू तिवारी अपनी पत्नी अपर्णा तिवारी व पुत्र के साथ औरैया से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे । देर शाम लगभग पौने आठ बजे औरैया- फफूंद मार्ग स्थित ग्राम गोपालपुर के समीप अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अज्ञात लुटेरों ने तमंचा दिखाकर उनकी पत्नी के हैंड बैग जिसमें दस हजार रुपए थे व गले मे पड़ी सोने की जंजीर तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट लिये थे। पीड़ित ने तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने लूट का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा के साथ टीमें गठित की थीं। जिन्होंने तीन दिन में दो लुटेरों अंकित यादव पुत्र शिव प्रकाश निवासी ग्राम अमउआहार थाना दिबियापुर तथा विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन सिंह निवासी अकबरपुर डांडा थाना फफूंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनका एक साथी अजय सिंह भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह भदोरिया निवासी ग्राम चन्देलन पुर्वा थाना अजीतमल फरार चल रहा था । जिसकी तलाश में पुलिस बराबर लगी हुई थी । 6 जुलाई की शाम 5:15 बजे शाम को मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मुरादगंज तिराहे से तीसरे लुटेरे अजय सिंह भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जिसके कब्जे से लूट के 1200 रुपये सहित ली गयी तलाशी में 250 ग्राम सफेद पावडर नशीला पदार्थ बरामद कर पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया है ।