अलवर,गोविंदगढ़ ! कस्बे के नजदीकी गांव अलघानी के एक युवक सुभाष सैन पुत्र तुलाराम सैन ने जंगल में जाकर अपने आप को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली! युवक ने आग क्यो लगाई इस का पता नही चला पाया है!
सुभाष की माँ ने बताया कि वह सुबह घर से निकल गया था क्योंकि उसने शराब भी पी रखी थी और उस पर भूत प्रेत के साये का असर होना भी बताया जा रहा है!
आग लगने से उसके शरीर का 50% हिस्सा जल गया!
सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस 108 चालक विशाल शर्मा गोविंदगढ़ emt, (स्टाफ नर्स ) विनोद कुमार शर्मा के साथ मौके पर पहुचे!
पीड़ित को प्राथमिक उपचार देकर गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे।जहां गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर डॉ राकेश टुटेजा ने प्राथमिक उपचार देकर और लेप लगाकर , डॉक्टर राकेश टुटेजा ने उसकी हालत गंभीर देख कर अलवर के लिए रेफर कर दिया गया!
योगेंद्र द्विवेदी