रविवार, 30 जून 2019

मध्यप्रदेश में मजूमदार बने अध्यक्ष

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मजूमदार बने इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन के प्रदेश अध्यक्ष


सतना। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मजूमदार को इरा (इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन) का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दक्षिण भारत के पत्रकारों के इस प्रसिद्ध राष्ट्रीय संगठन में उनके मप्र अध्यक्ष बनने पर मप्र के पत्रकारों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सकेगा।
पन्ना के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मजूमदार वर्तमान में सी वोटर दिल्ली में पदस्थ हैं। परंतु देशभर में उनके भ्रमण चलते रहने के कारण पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सकेगा। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भोपाल से गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेसक्लब प्रदेश अध्यक्ष माखन विजयवर्गीय, उज्जैन से मोहित राजे, बैतूल से सौरभ वर्मा, राजगढ़ से अरुण सक्सेना, श्याम निगम, मोहन नागर आदि ने बधाई प्रेषित की है। एवं उनकी लगातार तरक्की की कामना की है।
 मजूमदार ने बताया कि वो जल्द ही भोपाल आकर जनसम्पर्क मंत्री से मुलाकात करेंगे एवं पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई एवं प्रमुखता से निराकरण की मांग करेंगे। उन्होंने अपना नम्बर 7566557040 जारी करते हुए कहा कि पत्रकार उनसे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।


यह है स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई

योगी जी के स्वच्छ भारत अभियान के नाम काे जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे ठेंगा


गंदगी जमा होने से संक्रामक बीमारियों का बना रहता है खतरा


अाखिर क्या कारण है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते


कई बार समाचार पत्र मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित हाेने पर सिर्फ स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर जनता की नजराे मे दिखावा


 


लखीमपुर(खीरी) ! जहां पर योगी सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन उत्तर प्रदेश की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है ,मामला जनपद लखीमपुर खीरी हीरालाल धर्म शाला के पीछे निकली रोड का है। जहॉ पर याेगी जी के फरमानाे काे ताक पर रख कर जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे पलीता, बता दे कि एेसा लगता है नगर पालिका इन दिनों सिर्फ कुम्भ करणीय नींद मे लीन है जहॉ पर साफ साफ इन तस्वीराे काे देखकर अन्दाजा लगा सकते है कि हीरालाल धर्म शाला के पीछे रोड पर कब साफ सफाई हाेती है यह वहां पर रहने वाले लाेग भी नहीं जानते, लेकिन लाेग स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे बताए ताे किसकाे बताए वे खुद नही जानते आैर जानेगें भी कैसे, क्याेकि गन्दगी भरी नालियाे व आस पास के घराे के किनारे गन्दी नलियाे का भरा पानी तथा बिजबिजाते कीड़े मकाेडे, जिससे भयंकर सक्रांमक राेग तरह तरह बीमारियॉ फैलने की अशंका जताई जाती हैं आखिर नगर पालिका क्याे नही नालियाे की साफ सफाई करवाती क्या कारण है रोड के किनारे पूरे कूड़े का ढेर दुकानों व मकानों के सामने लगा देते हैं। बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के आदेशाे काे साफ सफाई काे लेकर नियमाे का पालन नही करते , जहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर धर्म शाले के पास रहनेवाले । व वहां पर दुकानदार बेहद रूप से परेशान हैं यहां कहीं न कहीं सफाई व्यवस्था को लेकर अगर देखा जाए तो नालियां मलबों से खचाखच भरी हुई है साथ ही बता दें, सड़काे की साफ सफाई जैसी ढेर सारी समस्याएं लेकर जब काेई जिम्मेदार अधिकारी व नगर पालिका के पास अगर जाये भी ताे उनकी समस्या सुनने व कुछ भी बताना मुनासिब नही समझते, फैली गन्दगी व गन्दे पानी भरे नाले व नाली चोक। जिसमे साफ सफाई काे लेकर समाचार पत्र मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिससे नाले की साफ सफाई व नाली की सफाई काे लेकर सिर्फ खानापूर्ति सहित के नाम पर जिम्मेदार बैठे अधिकारी अब धीरे - धीरे लोगो का अब जिम्मेदार अधिकारियाे पर से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है इन सब तस्वीराे काेे देख कर जिम्मेदार अधिकारी खुद अन्दाजा लगा सकते जहॉ शहर मे इन सब समस्याओं से एेसा लगता की सफाई कर्मी यहां नहीं आता है, वहीं दूसरी जहॉ पर नलियाे की व्यवस्था पूरी तरह खराब है। वहॉ लोग अपने घर के सामने की नालियों को खुद साफ करने पर मजबूर हैं।


गुरु जी हलवाई बनने वाले हैं.....

फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


1 जुलाई की सुबह मचेगा गदर,
भागेंगे सभी इधर से उधर ।


सुबह - सुबह 5 बजे उठना पड़ेगा ,
जल्दी मंजन , स्नान करना पड़ेगा ।


साईकिल , मोटरबाइक या हो कार ,
हवा , पेट्रोल भरवाकर हो लो तैयार ।


छुट्टी के दिन निकलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


छुट्टी में सभी बन गए थे नवाब,
देर से उठकर आदत कर ली खराब ।


तुम जो इस आदत को न बदलोगे ,
तो अनुपस्थिति का दंश भोगोगे ।


ABRC को पूरे करने निरीक्षण पूरे।
BEO भी करेंगे जमकर निरीक्षण ।


लेट उठने के दिन लदने वाले हैं,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


40 दिन तुमने बड़ा आलस दिखाया ,
बेचारी सी खटिया को खूब सताया ।


नए-नए व्यंजन की करी खूब डिमांड ,
पलंग पर खा-खाकर हो गए हो मुसठन्डे ।


ये 40 दिन तुमने मौज में बिताए हैं ,
बस टीवी रिमोट के बटन दबाए हैं ।


इस हेकड़ी के दिन जाने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


फ्रिज का बड़ा चिल्ड पानी पिया है ,
AC , कूलर का भी आनन्द लिया है ।


पर अब तो पंखा भी नहीं मिलेगा ,
टपटप-टपटप खूब पसीना बहेगा ।


मास्टर जी की अब यही कहानी है ,
कड़ी धूप में बाइक चलानी है ।


रंग सबके काले पड़ने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


अबकि गुरुजी ने मनाई खूब छुट्टी ,
न ली BLO और रैपिड सर्वे की ड्यूटी ।


आपसे पहले अधिकारी आएँगे विद्यालय ,
चेक होगा ऑफिस से लेकर शौचालय ।


अधिकारी खूब सताने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


ग्रामीण , रसोइया और प्रधान ,
सब मिलकर लेंगे तुम्हारी जान।


कुछ रूपये मे बच्चों को कैसे खिलाओगे ,
क्या मिड डे मील के झूठे आंकड़े बनाओगे


गुरु जी हलवाई बनने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।


आओ चले अपने प्यारे स्कूल!..........


 संतोष कुमार शास्त्री


कौन बनेगा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष?

कौन बनेगा मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष,आधा दर्जन के करीब नेता


शेख नसीम


भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के संकेत मिलने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर करीब आधा दर्जन नेता सक्रिय हो गए हैं।


प्राप्त सूत्रों से पता चला हैं कि मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेता अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे हैं या अपनी पसंद के नेता का नाम आगे कर रहे हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे पहला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का चल रहा हैं और सिंधिया समर्थक भी चाहते हैं की मध्य प्रदेश कांग्रेस की बागडोर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दे दी जाए।


अगर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पसंद की बात करे तो इन दोनों बड़े नेताओं की पहली पसंद मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हैं। लेकिन अजय सिंह को सिंधिया समर्थक अध्यक्ष बनने नही देंगे।


मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने समर्थक और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का भी नाम आगे कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाला बच्चन की राह में सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी करेंगे वनमंत्री उमेश सिंघार जो युवा होने के नाते और एक विशेष तबके के होने की वजह से अपना नाम आगे करेंगे।


मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का नाम भी आगे चल रहा हैं। लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के सर्वे सर्वा राहुल गाँधी को करना हैं बहरहाल ये सभी नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने की जुगत में हैं अब देखना ये हैं की इस अहम पद पर राहुल गाँधी किसकी ताजपोशी करते हैं और किसके सर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद का सेहरा बंधता हैं।


मजदूर का तोड़ा हाथ रोटी के भी लाले

हाथ टूटने के बाद मजदूरी करने से भी दूर,बाल-बच्चों को एक वक्त की नहीं मिल रही रोटी,तरस रहा पूरा परिवार


जमीन भी लूटने की की गयी कोशिश,हाथ भी तोड़ दिया गया


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! क्या जमाना आ गया है।हर जगह गरीबों को हीं दबाया जा रहा है।आखिर गरीब जाए तो कहाँ।जी हाँ,मामला है,कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सननी गांव निवासी प्रमोद तातो पिता विश्वनाथ तातो की।उक्त व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से भी कमजोर है।खाता संख्या 76 प्लॉट संख्या 338 रकवा साढ़े 45 डिसमिल उसके माता-पिता के पास जमीन है। सभी सही कागजात होने के बावजूद भी उसी गांव निवासी भोला यादव, पिता गजाधर यादव सहित पुरे परिवार ने जबरन उसकी जमीन पर घर बनाने हेतु बुनियाद खोदकर प्लिंथ दे दिया है।जब प्रमोद तातो के द्वारा विरोध किया गया की जमीन मेरी है तो भोला यादव ने उक्त गरीब को मार-पिट कर बाया हाथ भी तोड़ दिया।रड के सहारे अब उसका हाथ है।पंचायती कागज भी मौजूद है,जिसमें पंचायत के द्वारा कहा गया था की भोला यादव पीड़ित को स्वस्थ कराने में पूरा खर्च देगा।जब तक पीड़ित ठीक नहीं हो जाता तब तक प्रत्येक महीने 2500 रु भी देने का आदेश दिया गया था।पंचायत में यह भी बताया गया था की यदि भोला यादव पंचायती को नहीं मानता है तो पीड़ित आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगा। हालात भी कुछ इस प्रकार की ही हुई की भोला ने सामाजिक पंचायती को भी ठुकरा दिया।


मजबूर होकर प्रमोद तातो द्वारा एक परिवाद पत्र भी दायर किया गया,जो कांडी कांड संख्या 4/16 दिनांक 13/1/2016 है। बता दें की परिवाद पत्र दायर करने के बावजूद भी अभी तक दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।अब सवाल यह उठता है की आखिर प्रशाशन के द्वारा दोषी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी।इसलिए की पीड़ित गरीब व अनपढ़ है।पीड़ित प्रमोद तातो हर जगह न्याय का गुहार लगाकर थक चुका है।प्रशासन भी प्रमोद का साथ नही है ।उक्त सभी मामलों की जानकारी झामुमो नेता अनवर हुसैन अंसारी ने दी।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर उक्त गरीब व कमजोर व्यक्ति की सहायता करने तथा दोषी पर कार्रवाई होने की मांग की है।साथ ही उन्होंने बताया की एक एक प्रतिलिपि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय,गढ़वा,पुलिस अधीक्षक गढ़वा,अपर समाहर्ता गढ़वा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर गढ़वा,अंचलाधिकारी कांडी को भी भेजा गया है।देखते हैं खबर की अगली कड़ी में की दोषी पर कार्रवाई होती है या नहीं।प्रमोद को न्याय मिलता है या नहीं।आखिर पीड़ित कब तक डर से भागता रहेगा।जब की उसके पास सभी कागजात मौजूद हैं,जैसे-केवाला,रशिद, सरकारी अमिन द्वारा मापी का कागजात,पंचायती कागजात,हाथ टूटने का मेडिकल प्रमाण आदि सभी कागजात मौजूद हैं।प्रमोद तातो के हाथ टूटने व अस्वस्थ हो जाने के कारण इतनी गरीबी आ गयी अब उसके परिवार भूख से भी तड़पने लगे।पीड़ित के चार बाल-बच्चे सहित पत्नी है।बच्चों की पढाई-लिखाई तो दूर एक वक्त की रोटी के लिए भी परिवार तरसने लगा।तिन वर्ष बीत गए पीड़ित आखिर कब तक कोर्ट-कचहरी,थाना का चक्कर काटता फिरेगा।


मुख्यमंत्री ने मरीजों का हाल जाना

मुरादाबाद।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरे के पीछे कई मुख्य कारण भी रहे हैं! जनपद में मीट के व्यापार से जुड़े व्यापारी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं! हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के दौरे में इसका कोई एजेंडा नहीं दिया गया है! मुख्यमंत्री के द्वारा सबसे पहले  ज़िला अस्पताल का निरीक्षण किया गया! निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का के संबंध में हालिया जानकारी ली।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ज़िला अस्पताल पहचे। यहाँ सीएमएस और सीएमओ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह इमरजेंसी वार्ड में गए। यहाँ उन्होंने सास के मरीज़ सौखत टीवी की मरीज़ साक्षी शर्मा का हाल जाना। साक्षी ने बताया कि उसके पास आयुषमान कार्ड दिलाने  आश्वासन दिया। इसके बाद मानसिक रूप से बीमार जिसान को फूल भेंट किया। यहाँ उन्होंने डॉ शोर सिंह कंकड़ से हाल जाना। इसके बाद वह प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल जानने के लिए रवाना हो गए।


मुजफ्फरनगर जेल का भी हुआ निरीक्षण

दोनो जिले के जिला जज,सीजीएम व डीएम एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण


जेल के निरीक्षण के दौरान सब कुछ मिला सामान्य


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। जिला जज मुजफ्फरनगर एस के पांचोरी,जिला जज शामली अनुज कुमार गोयल, सीजीएम शामली राज मंगल सिंह व सीजीएम मुजफ्फरनगर राकेश कुमार गौतम जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडये,जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडये,एडीएम ई अमित सिंह,एस पी नगर सतपाल आंतिल ने आज मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण किया।आला अधिकारियों ने जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को जेल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा कैदियों को भोजन समेत जरूरी चीजों को नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।


दोनो जिले के आलाधिकारी ने जिला जेल मुजफ्फरनगर पहुंचे ओर जेल में निरीक्षण करते हुए कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कैदियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। अधिकारियों ने रसोईघर में साफ-सफाई का जायजा भी लिया वहा भी मिला सबकुछ सामान्य ! महिला कैदियों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना तो वही कुछ बैरकों में जाकर वहां बंदियों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य के बारे मे जाना और जेल में बन रहे खाने की गुणवत्ता भी जानी तो ! वही इस दौरान आल अधिकारियों ने बंदियों की बैरकों और सुरक्षा व्यवस्था की जाच भी की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि संदिग्ध बंदियों और उनसे मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।


दोनो जिले के आला अधिकारीयो ने करीब 2 घंटे तक जिला कारागार में रहे तो वही इस निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों को सब कुछ सामान्य पाये जाने पर जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह की की तारीफ भी की!आला अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित त्रैमासिक निरीक्षण था। जेल परिसर में सब कुछ सामान्य मिला।


'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...