वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मजूमदार बने इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन के प्रदेश अध्यक्ष
सतना। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मजूमदार को इरा (इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन) का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दक्षिण भारत के पत्रकारों के इस प्रसिद्ध राष्ट्रीय संगठन में उनके मप्र अध्यक्ष बनने पर मप्र के पत्रकारों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सकेगा।
पन्ना के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मजूमदार वर्तमान में सी वोटर दिल्ली में पदस्थ हैं। परंतु देशभर में उनके भ्रमण चलते रहने के कारण पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सकेगा। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भोपाल से गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेसक्लब प्रदेश अध्यक्ष माखन विजयवर्गीय, उज्जैन से मोहित राजे, बैतूल से सौरभ वर्मा, राजगढ़ से अरुण सक्सेना, श्याम निगम, मोहन नागर आदि ने बधाई प्रेषित की है। एवं उनकी लगातार तरक्की की कामना की है।
मजूमदार ने बताया कि वो जल्द ही भोपाल आकर जनसम्पर्क मंत्री से मुलाकात करेंगे एवं पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई एवं प्रमुखता से निराकरण की मांग करेंगे। उन्होंने अपना नम्बर 7566557040 जारी करते हुए कहा कि पत्रकार उनसे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।