रविवार, 30 जून 2019

मुजफ्फरनगर जेल का भी हुआ निरीक्षण

दोनो जिले के जिला जज,सीजीएम व डीएम एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण


जेल के निरीक्षण के दौरान सब कुछ मिला सामान्य


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। जिला जज मुजफ्फरनगर एस के पांचोरी,जिला जज शामली अनुज कुमार गोयल, सीजीएम शामली राज मंगल सिंह व सीजीएम मुजफ्फरनगर राकेश कुमार गौतम जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडये,जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडये,एडीएम ई अमित सिंह,एस पी नगर सतपाल आंतिल ने आज मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण किया।आला अधिकारियों ने जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को जेल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा कैदियों को भोजन समेत जरूरी चीजों को नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।


दोनो जिले के आलाधिकारी ने जिला जेल मुजफ्फरनगर पहुंचे ओर जेल में निरीक्षण करते हुए कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कैदियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। अधिकारियों ने रसोईघर में साफ-सफाई का जायजा भी लिया वहा भी मिला सबकुछ सामान्य ! महिला कैदियों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना तो वही कुछ बैरकों में जाकर वहां बंदियों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य के बारे मे जाना और जेल में बन रहे खाने की गुणवत्ता भी जानी तो ! वही इस दौरान आल अधिकारियों ने बंदियों की बैरकों और सुरक्षा व्यवस्था की जाच भी की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि संदिग्ध बंदियों और उनसे मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।


दोनो जिले के आला अधिकारीयो ने करीब 2 घंटे तक जिला कारागार में रहे तो वही इस निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों को सब कुछ सामान्य पाये जाने पर जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह की की तारीफ भी की!आला अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित त्रैमासिक निरीक्षण था। जेल परिसर में सब कुछ सामान्य मिला।


अमरनाथ:पहलगांव से रवाना पहला जत्था

नई दिल्ली !अमरनाथ के लिए यात्रियों का पहला जत्था रविवार सुबह रवाना हो गया है! यात्रियों का ये जत्था बम भोले के नारों के साथ जम्मू के पहलगाम बेस कैंप से रवाना हुआ ! जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार केके शर्मा झंडा दिखाकर यात्रियों को रवाना किया !इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए है! खबरों के मुताबिक इस पहले जत्थे में करीब 1183 श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं!


जानकाकारी के मुताबिक बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकेल यात्री शाम तक श्रीनगर पहुंचेंगे और सोमवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे! यात्रियों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है! इसके लिए 40 हजार जवानों को तैनात किया गया है!


आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी

धौराहरा सांसद ने काशीराम आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित की चाबी



लखीमपुरखीरी, मोहम्मदी ! नगर पालिका परिषद मोहम्मदी में सांसद रेखा अरुण वर्मा का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया के नेतृत्व में सभी सभासदों ने मिलकर नगर पालिका सभागार में किया गया। वही सुशीला वर्मा सभासद एवं पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व सदस्य जिला योजना समिति ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद का स्वागत किया।
इसके बाद सांसद ने काशीराम आवास योजना की पात्र गृहस्थीयो को आवास की चाबी ओं का वितरण किया।
इस मौके पर एसडीएम स्वाति शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता प्रवीण वर्मा प्रदीप मेहरोत्रा आलोक मेहरोत्रा आलोक वर्मा स्पर्श वर्मा अर्पित वर्मा रितेश शुक्ला जेई सतीशचंद्र चंद्र मौर्य सहित आईटी सेल एवं नगर पालिका परिषद का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


आलोक कुमार वर्मा


पुलिस ने किया साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन

साप्ताहिक मीटिंग का किया गया आयोजन



लखीमपुर खीरी,मोहम्मदी ! कोतवाली मोहम्मदी में साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन कोतवाल संजय त्यागी के सानिध्य में किया गया। कोतवाली में सभी चौकी प्रभारियों और विभिन्न सैलों पर कार्य कर रहे पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पित रहने के लिए कहा गया ! अनुशासनहीनता और लापरवाही के विरुद्ध  विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया !कोतवाल संजय त्यागी ने समस्त स्टाफ को सत प्रतिशत  पुलिसिंग करने का निर्देश दिया! छुटपुट रूप से हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की हिदायत दी !अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करने का आदेश दिया और समस्त पुलिस स्टाफ की समस्याओं के बारे में जाना और उनका मौके पर निस्तारण किया।


आलोक कुमार वर्मा


दुराचार पीड़ित को नहीं मिलने दिया

सहारनपुर ! शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज मैं हुए एक महिला के साथ दुराचार का मामला मुख्यमंत्री  के संज्ञान मे आया ! मुख्यमंत्री ने पीड़िता कोमल देवी को सहारनपुर में 28 जून रात्रि 8 बजे मिलने का दिया समय! मुख्यमंत्री पी जी आई का करेंगे दौरा पीजीआई के प्रधानाचार्य छुट्टी लेकर चले गए !जिन द्वारा शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है!
 सहारनपुर अंबाला रोड पर बना शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का दौरा जिसको लेकर शासनादेश जारी हुआ खाकी कोई भी संबंधित अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएगा !और ना ही किसी का आवकाश स्वीकार किया जाएगा! आपका वहां उपस्थित रहना अनिवार्य होगा !
मगर वही दूसरी ओर शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के प्रधानाचार्य जी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जोकि छुट्टी लेकर अपने घर चले गए हैं! इसलिए मेडिकल कॉलेज के अंदर जो खामियां हैं उनको छुपाने की वजह से ताकि उनसे कोई सवाल ना कर ले !
आपको बता दें कि बीते दिनों पहले एक महिला कोमल देवी निवासी अहमदपुर जिला सहारनपुर जोकि पीजीआई में अपना इलाज कराने के लिए आई थी! जिन द्वारा पीजीआई के डॉक्टरों व स्टाफ पर भ्रष्टाचार में लिप्त होना वह लापरवाही करने का शासन एवं प्रशासन को प्रार्थना पत्र लिख व पत्रकारों के सामने गंभीर आरोप लगाया था! महिला कोमल देवी ने बताया है !गोरखपुर से उनके पास एक कॉल आई स्नेह उनको कहा गया कि मुख्यमंत्री के सहारनपुर दौरे के दौरान आप मुलाकात करना परंतु पीड़िता कोमल देवी मान्य मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंची तो वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कोमल देवी को मिलने नहीं दिया!


 हाकिम अली


डॉ0 साजिद राणा


पहली बार:किन्नरों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

कानपुर ! उत्तर भारत में पहली बार लाजपत भवन मे किंनरोत्सव के ट्रांस् एक्स फैक्टर फैशन शो और नाईट का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, और कानपुर के 25 किंनरो ने केट वॉक किया। जिन्हे खूब उत्साह से दर्शको ने तालियाँ बजाई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद काजल किरण ने किंनरौ की वाहवाही और हौसला अफजाई की। श्री शोमिल्य सेवा संस्थान के फ़ैशन इस आयोजन मे अपोलो ग्रुप, आरएसएफ, शुभंजलिक समिति, नंद रानी ग्रुप ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव के साथ हुई। नाच गाने के बाद किन्नरो का फैशन शो शुरू हुआ। सभी भारतीय पोशाक मे अपना जलवा विखेरा। इसके बाद पश्चिमी पोशाक मे दर्शको का खूब मनोरंजन किया। इन्हें महुआ ने तैयार किया। कानपुर से ललिता और मौसम रैंप पर उतरे। इसका दूसरा कार्यक्रम भोपाल मे होगा। सभी प्रतिभागी और अतिथियों को प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अपोलो ग्रुप के अंशुमान, शोमिल् शर्मा, तुषार मिश्र, मनीष सेंगर, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार द्विवेदी, कनिष्क त्रिवेदी सामिल हुए।


इटावा जेल का किया ओचक निरीक्षण

इटावा ! जहां पूरे उत्तर प्रदेश के जेलों की हालत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं वही आज इटावा जिला कारागार औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिस्ट्रिक्ट जज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वहीं डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेल के अंदर पत्रकारों से बात करते हुए छोटी छोटी समस्याओं का निर्धारण जल्द ही किया जाएगा


मुल्जिमो की मिलाई के लिए परिजनों की भी बैठने की जिलाधिकारी ने उचित व्यवस्था करने के आदेश जेल अधीक्षक को दिए ।


राजू प्रजापति


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...