बिजनौर ! तहसील नजीबाबाद के ग्राम मौजमपुर तुलसी में एक बैठक की गई ! जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया! तथा नजीबाबाद तहसील में होने वाली मासिक मीटिंग में उनकी समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा! ग्रामीणों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और ग्राम में 28 तारीख की रात्रि 100 नंबर पुलिस द्वारा एक जनरेटर पुलिस द्वारा जबरन की इन थाने खींच कर ले जाया गया था! जब समस्या राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला मीडिया में युवा प्रभारी अचल शर्मा के सामने आई तो इस समस्या का समाधान नजीबाबाद के तेजतर्रार शिव महेश कुमार को अवगत कराया गया तथा उन्होंने मेरे द्वारा अवगत कराने पर कल रात्रि 8:00 बजे जनरेटर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जांबाज सिपाही इरफान भाई को जनरेटर मालिक को थाने में भेजा गया !
उन्हें पुलिस द्वारा जनरेटर सुपुर्द कर दिया गया इसी ग्राम में विभिन्न लोगों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की सदस्यता ग्रहण की तथा सभी से मेरे द्वारा 15 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचने का आह्वान किया गया l इस मीटिंग में मंडल प्रभारी महिपाल तोमर, मंडल डॉक्टर आदेश शर्मा ,युवा मंडल प्रभारी ललित चौहान, एडवोकेट देव प्रताप चौहान जिला मीडिया ,युवा प्रभारी अचल शर्मा के साथ साथ ग्रामीणों मे अबरार अहमद सलमानी ,मास्टर इरफान, इब्राहिम ,हनीफ हाजी इमरान ,हाजी शाहनवाज आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण कीl
अचल शर्मा