शुक्रवार, 28 जून 2019

योगी कैबिनेट (संपादकीय)

योगी कैबिनेट


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही वर्तमान राज्य सरकार कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है! कई दिनों से इस बात की सुगबुगाहट सुनी जा रही है! राजनीतिक अखाड़े में उतरे कई लोग विधानसभा में पहली बार पहुंचने वाले विधायक भी हैं! कैबिनेट के फेरबदल में क्या इन नए विधायकों को भी अवसर दिए जाएंगे? नवागत को कैबिनेट में जिम्मेदारियां मिल पाएगी? जो लोग पहले से ही कैबिनेट में मौजूद है उन्हीं को फिर जिम्मेदारियां दी जाएगी? हालांकि इस फेरबदल में कई कैबिनेट मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त भी हो जाएंगे! कई लोगों को और भी जिम्मेदारियां देकर, उनके दायित्व का दायरा बढ़ाया जाएगा! योगी सरकार की नीति पूरी तरह स्पष्ट है ! सरकार का मात्र एक ही उद्देश्य है ,प्रदेश का सर्वांगीण विकास! इस विकास के लिए और भी कई परिवर्तन होने की संभावनाओं से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है ! अनुमान तो यहां तक लगाए जा रहे हैं कि इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों पर दांव खेला जा सकता है! पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति का कैबिनेट में इस बार ध्यान रखा जा सकता है ! विधानसभा में विधायक के रूप में पहली बार जाने वाले कई विधायकों को कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तो तय है! लेकिन यह केवल चुनिंदा लोगों के लिए होगा! जिन्हें जिम्मेदारी मिलती है यह उनका सौभाग्य है! कई लोग ऐसे हैं जिन्हें केवल संतोष से ही काम चलाना पड़ेगा!


 राधेश्याम  'निर्भयपुत्र'


हकीकत पर पर्दा क्यों? (संपादकीय)

आखिर बेटियां सब के घर में है भाई ! 


भाजपा नेता की गलत हरकत पर पर्दा क्यूँ


 


2 दिन से लगातार मेरा फोन बज रहा है । जब भी फोन उठाता हूं तो ,उस पार कोई ना कोई कांग्रेसी होता है। जो यह कहता हुआ सुनाई देता है कि साहब हफ्ता भर पहले एक आवासीय कंपलेक्स में किसी भाजपा नेता की पिटाई हुई है। जिस पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ की है। उस गुड़िया द्वारा अपने परिजनों को शिकायत करने पर, गुड़िया के परिजनों ने नेताजी की जमकर धुनाई की है। परंतु यह पूछने पर कि , भाई बता दो !ऐसा कौन है ?जिसकी ऐसी धुनाई हुई है । कोई भी मूँह खोल कर नहीं बोल रहा है। उल्टा यह कहता है! साहब खबर रखने वाले लोग तो आप हैं। हमसे क्यों पूछ रहे हैं ? आप खुद खबर पता करो ? मुझे भी बात में दम लगा। तो आखिर मैंने भी रिपोर्टर को भेजा , और कहा - जाओ भाई देखो ! यह कांग्रेसी केटलियाँ आखिर दो दिन से किसके लिए किटकिटा रहीं हैं ? रिपोर्टर वापस आया और उसने जो बताया वह हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से आप तक पहुंचना बहुत जरूरी है।बस उसी जरूरत को पूरा करते हुए या ब्लॉग लिख रहा हूं।
मुद्दा यह नहीं है कि ,ऐसा घटिया काम करने वाला व्यक्ति किस पार्टी से था ? मुद्दा यह भी नहीं है कि कांग्रेसी क्यों इस घटिया कृत्य को उजागर करने पर तुले हैं ? मुद्दा दरअसल यह है कि सार्वजनिक जीवन की सारी सीमाएं और पराकाष्ठाओं को लांघते हुए, एक नेता अपनी ताकत के दम पर आखिर किन हदों तक गिर सकता है ? मुद्दा यह है कि ऐसे नेताओं को क्या राजनीतिक जीवन में बने रहना चाहिए ? मुद्दा दरअसल यह है कि राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इन नेताओं को उजागर करना इन सब बातों में सबसे पहले जरूरी है। एक पिता की दृष्टि से सोचा जाए तो यह बात जितनी शांति से दब जाए वही अच्छी है। क्योंकि यह उजागर होने से कहीं न कहीं उस गुड़िया के सामाजिक भविष्य पर भी गलत प्रभाव पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। परंतु ऐसे नेताओं का क्या ? जो अपनी ताकत के दम पर इस तरह का घटिया काम करने की हिम्मत करते है। न खुद की उम्र का लिहाज, न ही दुनियादारी का। बस निकल पड़ते हैं अपने मन के घोड़े पर सवार, सिस्टम की कमजोरी का फायदा उठाने। और ऐसे घृणित कृत्य को छुपाने में सफल भी हो जाते हैं ! यह कमी निश्चित तौर पर हमारे समाज के जागरूक वर्ग की है । जो ऐसी घटनाएं देखकर ताकतवर नेताओं को उजागर करने की बजाए उन्हें बचाने में लग जाता है। यह ब्लॉग ऐसी सैकड़ों गुड़ियाओं की सुरक्षा की दिशा में , मेरे अपने ढंग से किया हुआ प्रयास है। ताकि ऐसे नेताओं के मन में लोक-लज्जा के भय की कील ठोकी जा सके। और फिर कभी किसी की भी गुड़िया के साथ ऐसा न हो।
सवाल यह है कि वह नेता आखिर कौन है ?  यह ब्लॉग पढ़ने के साथ साथ आपके आई क्यू लेवल की जांच भी हो जाएगी।उम्मीद करता हूं की आप इस टेस्ट में ज़रूर पास होंगे।
अब पता नहीं कि इस बात में कितनी सत्यता है परंतु कुछ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोटड़ा क्षेत्र में स्थित एक आवासीय काम्प्लेक्स में यह घटना हफ्ता भर पहले घटित हुई है । यह कथित नेताजी कोई और नहीं शहर के जाने-माने, राष्ट्रवाद का झंडा उठाए हुए घूमने वाली पार्टी की आंखों के तारे। संभवतः सोम को अवतरित भाजपा रत्न और समस्त आर्यव्रत में , अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं हेतु मशहूर एक लगभग 55 वर्षीय नेता है।



अब जब राष्ट्रवादी पार्टी के नेता ने ऐसा काम किया है तो स्वाभाविक है कि विरोधी यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द लोगों को यह कुकृत्य पता पड़ जाए कि , यह काम किसका है ??? परंतु सामाजिक आधार पर देखा जाए तो यह चीज राजनीति से ऊपर उठकर वाकई ध्यान देने योग्य है। क्योंकि आज जो कुछ भी उस गुड़िया के साथ हुआ है वह कल हम लोगों में से किसी की भी गुड़िया के साथ घटित हो सकता है। मैं हिम्मत की दाद देना चाहूंगा, इस गुड़िया के दिलेर पिता की । जिसने एक आदर्श पिता का धर्म निभाते हुए उस नेता की धुनाई की। मैं साधुवाद देना चाहता हूं !ऐसे पिता को जिसने सिस्टम के दबाव में ना आकर नेताजी को मजा चखाया। अपनी गुड़िया की बदनामी ना हो शायद इस डर से वह मजबूर पिता खुलकर उस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवा रहें हैं। परंतु यकीन मानिए यदि वह ऐसा करते है, तो पूरा शहर उस नेता के खिलाफ उनके साथ आकर खड़ा हो जाएगा !इसका मुझे अटूट विश्वास है। क्योंकि यह अजमेर है !अजमेर वासी अभी इतने भी बुज़दिल नहीं हुए है कि सिस्टम से घबरा कर अपनी गुड़िया को न्याय न दिलवा पाएं। आखिर बेटियां सब के घर में है भाई !


नरेश राघानी


लोनी विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

क्षतिग्रस्त कांवड़ यात्रा मार्ग मुरादनगर-गंगनहर-लोनी बॉर्डर को नंदकिशोर गुर्जर ने लिया संज्ञान


जिलाधिकारी को पत्र लिख कहा कांवड़ यात्रा से पहले दुरूस्त हो मार्ग 


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद,लोनी ! विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगामी कांवड़ यात्रा से पूर्व क्षतिग्रस्त एवं बड़े गड्डों में तब्दील हो चुके कांवड़ मार्ग का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर,अतिशीघ्र मार्ग को दुरूस्त करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि मुरादनगर-गंगनहर-लोनी बॉर्डर पाईपलाईन मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्डों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन है। वहीं जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से पवित्र कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो जाएगी!  मार्ग पर मौजूद गहरे गड्डे होने के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ! इसलिए विधायक ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा एवं संभावित दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्ग को अतिशीघ्र ठीक करवाने को लेकर, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। विधायक ने 2 दिन बाद होने वाली नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मीटिंग में भी इस बात को पुख्ता तरीके से रखने के लिए कहा ताकि रास्ते को कावड़ यात्रा से पहले बनवाया जा सके!


राहुल गांधी में नहीं है लड़ने की अक्षमता

लड़ने की अक्षमता नहीं रही राहुल गांधी में


सचिन विशोरिया (सहायक-संपादक)


नई दिल्ली ! राष्ट्रीय राजनीति में काफी बदलाव आ गया है !फिलहाल लोकसभा चुनाव में हार होने से कांग्रेश हाफ गई है! जवाब देह लोग मुंह छुपा रहे हैं ! जनता के आदेश को हृदय से स्वीकारने में काफी कष्ट हो रहा है ! राहुल गांधी हारने से काफी दुखी और चिंतित भी हैं ! लेकिन इसके विपरीत एक जिम्मेदारी भी आपके ऊपर हैं ! जिस प्रकार राहुल गांधी इस्तीफे का पक्ष कर रहे हैं! ठीक उसी प्रकार अपने विकारों पर अध्ययन क्यों नहीं करते हैं ? देश की जनता का एक बहुत बड़ा हिस्सा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ा है! उन लोगों एक मजबूत अध्यक्ष की जरूरत है! मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस का घबराना स्वभाविक है ! परंतु अपनी क्षमताओं को प्रबल रखना चाहिए!


राहुल के इस्तीफे से उनके साथियों, शुभचिंतकों  और सहयोग में हताशा होगी ! राहुल के इस्तीफे से चिंतित उनके शुभचिंतक मनवीर तेवतिया किसान नेता अपने साथियों के साथ अनिश्चितकाल तक आमरण अनशन करने के लिए,तुगलक लेन स्थित उन्हीं के दरवाजे पर बैठ गए हैं ! राहुल गांधी के सामने कठोर चुनौतियां हैं! अब उन्हें बहुत संयम और विवेक से निर्णय करने होंगे! कांग्रेस की विचारधारा और विचारधारा से जुड़े लोगों को राहुल गांधी की आवश्यकता है! राहुल गांधी को उस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए संघर्ष और परिश्रम करना होगा! 


अवैध खनन के विरूद्ध,डीएम ने लिया एक्शन


अशोक कुमार शर्मा


रामपुर ! उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित थाना क्षेत्र भोट पुलिस ने मिट्टी के अवैध खनन में 3 जेसीबी सहित 5 डंपर  सीज कर दिए गए हैं !थाना क्षेत्र की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  अनाधिकृत रूप से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था! खनन की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है !यदि इसे काबू नहीं किया गया ! धरती की सतह को भारी क्षति पहुंचने की संभावना है! यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार खनन  संबोधित अधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ की है।
वही रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि अवैध खनन कोई भी हो,चाहे मिट्टी का हो या स्टोन का !उसे होने नही दिया जाएगा और जो भी मशीनरी का उपयोग किया जाएगा! उसे सीज़ कर दिया जायेग! साथ ही खनन माफियाओं के ख़िलाफ़ भी आवश्यक और सख्त कार्यवाही की जाएगी।


अभी करना होगा बरसात का इंतजार

 छाए काले बादल, लेकिन नहीं होगी बारिश, अगले महीने के इस तारीख का करना होगा इंतजार


रायपुर,राजनांदगांव ! बंगाल की खाड़ी में हवा की तेज हलचल नहीं होने की वजह से राज्य सहित जिले में मानसून के देरी से सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के लिए और चार-पांच दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून 2 से 3 जुलाई के बाद सक्रिय हो सकता है। इस दौरान कहीं कहीं पर हल्का बूंदाबांदी व तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। अगर मानसून के आने में कुछ और देरी हुई तो धान की बोनी व अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो सकती है!


यू.ए.


बस हादसे में 7 यात्रियों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में सा


आगरा !आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज तीसरा बड़ा हादसा हो गया है एक यात्री बस भीषण  विष्णु हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं। इन्हें आगरा के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।


हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी।माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।


अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख-पुकार मच गई। घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है।


 हरिओम उपाध्याय


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...