संवेदनशील पुलिस ही मौलिक अधिकारो की रक्षा कर सकती है-एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर
मध्यप्रदेश पुलिस एवं राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू
भोपाल ! मध्यप्रदेश पुलिस और सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर की मौजूदगी में हुआ। भौंरी स्थित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के जरिए तीन राज्यों के प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा शंकर ने कहा कि भारतीय संविधान की भावना समानता, स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित है। संवेदनशील पुलिस ही आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकती है। खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामले में कानून लागू करते समय संवेदनशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी को नेशनल पुलिस अकादमी द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में नामांकित किया गया है। देश के पांच केन्द्रीय राज्यों के क्षेत्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित किये जाते है।
क्षेत्रीय शिक्षण पाठ्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर नईदिल्ली से पधारीं रिसोर्स पर्सन सुश्री आभा जोशी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुबंई से आईं वरिष्ठ पुलिस सुधार सलाहकार व प्रशिक्षक सुश्री तृप्ति पांचाल, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी के निदेशक श्री के.टी.वाइफे व उप निदेशक श्री विनीत कपूर एवं प्रशिक्षण में भाग ले रहे तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तरप्रदेश के 45 प्रतिभागी मौजूद थे।
भोज ताल की नगरी भोपाल
आजम खान