गुरुवार, 27 जून 2019

राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों की नो एंट्री


राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों के लिए इमरजेंसी जैसे हालात।
सदन की कार्यवाही का बहिष्कार।

जयपुर ! राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन दिवंगत सदस्यों, पुलवामा के शहीद जवानों, बाड़मेर के जसोल में रामकथा की दुखान्तिका आदि को लेकर शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही को 28 जून तक के लिए स्थगित कर दी! लेकिन प्रात: 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही हुई तो मीडिया कर्मियों को अनेक पाबंदियों का सामना करना पड़ा। मीडिया कर्मियों को हिदायत दी गई कि वे विधानसभा में प्रेस गैलरी तक ही सीमित रहे। कोई पत्रकार किसी मंत्री अथवा विधायक से न मिले। इसके साथ ही विधानसभा की केंटिन तक में जाने पर रोक लगा दी। पिछले चालीस वर्षों में विधानसभा की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का कहना रहा कि यह पहला अवसर है जब ऐसी पाबंदिया लगाई गई है। भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पत्रकारों के लिए यह इमरजेंसी जैसे हालात हैं। वरिष्ठ पत्रकार और पिंकसिटी पे्रस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एलएल शर्मा ने कहा कि ऐसी पाबंदियां संसद में भी नहीं है। संसद को कवर करने वाले मीडियाकर्मी राज्यसभा और लोकसभा में आ जा सकते हैं। जब संसद में इस तरह की पाबंदियां नहीं है तो फिर राजस्थान विधानसभा में क्यों लगाई गई है। पाबंदियों को लेकर ही मीडिया कर्मी 27 जून को प्रेस गैलरी में नहीं गए। जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित किया तो गहलोत का कहना रहा कि वे इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से संवाद करें। जब पत्रकारों के प्रतिनिधि अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने गए तो कक्ष के बाहार ऐसे हालात उत्पन्न हुए कि पत्रकारों को धरने पर बैठना पड़ा। सीएम गहलोत के निर्देश पर विधायक महेश जोशी भी विवाद को सुलझाने में लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जनसम्पर्क विभाग का जिम्मा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पास है। रघु शर्मा और पत्रकारों के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा बना हुआ है। एनएचएम भर्ती घोटाले और चिकित्सा विभाग में हो रही लापरवाहियों की खबरें प्रदेश के समाचार पत्रों में और न्यूज चैनलों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित एवं प्रसारित हो रही है।
एस.पी.मित्तल


महिला सरपंच को हटाने में जुटी कांग्रेस


अजमेर की महिला सरपंच को हटाने में जूटी कांग्रेस सरकार।
प्रभावशाली व्यक्ति का अतिक्रमण हटाने पर दिया है नोटिस।

अजमेर ! अजमेर की जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने पूरे लाव लश्कर के साथ जवाबा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टॉटगढ़ के कामकाज की जांच की। राठौड़ यह जानना चाहते थे कि सरपंच श्रीमती रेखा कंवर और टॉटगढ़ के ही प्रभावशाली पदमचंद कोठारी के बीच क्या विवाद है? जांच पड़ताल के दौरान ही ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि कोठारी ने गांव के तालाब की पाल पर बंगला बना लिया है। इसी प्रकार कई स्थानों पर कथित तौर पर अतिक्रमण भी कर रखे हैं। कोठारी चाहते हैं कि पाल पर बने बंगले का ग्राम पंचायत पट्टा जारी कर दे। लेकिन सरपंच की यह मजबूरी है कि पाल की जिस भूमि पर बंगला बना है, वह वन विभाग के अधीन आती है। ऐसे में ग्राम पंचायत किसी भी स्तर पर पट्टा जारी नहीं कर सकती है। बंगले को अतिक्रमण मानते हुए ही ग्राम पंचायत ने कोठारी को नोटिस भी जारी किया है। अब यह नोटिस सरपंच रेखा कंवर के लिए मुसीबत बन गया है। ऐसा बहुत कम होता है, जब भीषण गर्मी में जिला परिषद के सीईओ पूरे लाव लश्कर के साथ किसी ग्राम पंचायत की जांच पड़ताल करने पहुंच गए। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि टॉटगढ़ ग्राम पंचायत अजमेर शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर है। सवाल उठता है कि ऐसी क्या आफत आ गई जिसकी वजह से सीईओ को जिला परिषद का साराकाम काज छोड़कर एक ग्राम पंचायत पर जाना पड़ा? सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री सचिवालय के एक ताकतवर आईएएस ने अजमेर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि रेखा कंवर को सरपंच के पद से किसी भी स्थिति में हटाया जाए। बताया जा रहा है कि कथित अतिक्रमणकारी पदम कोठारी और सीएमओ में तैनात वरिष्ठ आईएएस के पारिवारिक संबंध है। अब यदि अजमेर प्रशासन के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से नौकरी करनी है तो निर्दोष महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करनी ही पड़ेगी। जिला परिषद व जिला प्रशासन किस नजरिए से महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है, इसका अंदाजा सरपंच के तीन संतान वाले प्रकरण से लगाया जा सकता है। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में सरपंच को राहत दे दी है। लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इसी प्रकरण की जांच करवा रहा है। इतना ही नहीं अब तो सरपंच के छोटे-छोटे निर्णयों में भी खामियां निकाली जा रही है यानि एक महिला सरपंच को हटाने के लिए पूरी कांग्रेस सरकार लगी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार बार महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नाक के नीचे ही एक महिला सरपंच को हटाने की साजिश की जा रही है। यह तब हो रहा है जब टॉटगढ़ के ग्रामीण अपनी सरपंच के साथ खड़े हैं। अब देखना है कि बोल्ड और ईमानदार माने जाने वाले सीईओ राठौड़ सीएमओ का दबाव कितना बर्दाश्त करते हैं।


एस.पी.मित्तल


कुशीनगर में हो रही,जल-जमाव से दिक्कत

जल जमाव से होने से ग्रामीणों की आवाजाही में हो रहा है काफी दिक्कत


धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया



कुशीनगर ! जिले में जहाँ एक तरफ मानसून आने की ख़ुशी है ! वही दूसरी तरफ जलजमाव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! सेवरही ब्लाक के
ग्राम सभा हरिहरपुर मे पासी टोला से ममता हास्पिटल तक पानी के जमाव से आम जनता काफी परेशान है ! पासी टोला से ममता हॉस्पिटल तक नाली तो बरसात से पहले ही बन गया था ! लेकिन इसकी सफाई ना होने से आये दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है! पानी की निकासी कहि नही हो पाने से नाली और बरसात का पानी रोड पे ही जम जा रहा है! जिसमें नालियो से संक्रमित रोग होने का भी खतरा बना रहता है! विगत दिनो पानी बरसने से पूरा पानी रोड पर जमा हो गया! जिससे लोगो को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है! इतना ही नही इस पर ग्राम प्रधान का भी नजर नही पड़ रहा हैं ! जिससे कि इसका स्थाई हल निकाला जा सके जब कि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कर चुके हैं ! इसके बावजूद भी इनके कानो तक जु तक नही रेंग रहा है ।


 


आरएएफ ने शहर एवं देहात का जायजा लिया

 



बटका खापा थाना पर रैपिड एक्शन फोर्स में लिया शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा


थानों में रैपिड एक्शन फोर्स कर रहा निरीक्षण हर ग्रामीण क्षेत्रों में रहा जायजा


 


छिंदवाड़ा,बटकाखापा ! रैपिड एक्शन फोर्स ने लिया शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा रैपिड एक्शन फोर्स के 50 सदस्यीय दल द्वारा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के थाना क्षेत्रों का परिचय अभ्यास किया जा रहा है ! जिसका नेतृत्व श्री रवि मिश्रा उप कमांडेंट ए/107 बटालियन कर रहे हैं! यह परिचय 30-6 -2019 तक चलेगा । रैपिड एक्शन फोर्स के उप कमांडेंट रवि मिश्रा ने अवगत कराया कि हम यहां के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में सक्रिय संप्रदायिकता फैलाने वाले असामाजिक वा षरारती तथ्यों आदि के बारे में जानकारियां ग्रहण कर रहे हैं! पार्टी भविष्य में कभी भी दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके ।


इसके साथ ही हम छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न समाजसेवी, संगठनों ,राजनीतिक दलों, अन्य संगठनों इत्यादि के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने जा रहे हैं । गुरुवार को यहां 50 सदस्य दल बटकाखापा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जा पहुंचा जहां पर जानकारियों का ग्रहण किया गया इस दौरान बटका खापा थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा ।


हरि ओम नेमा 


रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दबंग और ईमानदार थाना प्रभारी अमित सारस्वत की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता


41 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया 



रतलाम !  जिले के दबंग और ईमानदार जिला पुलिस अधीक्षक  गौरव तिवारी की पुलिस टीम को मिल रही है! लगातार सफलता वही आज आलोट थाने दबंग थाना प्रभारी अमित सारस्वत की पुलिस टीम ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया! वही इस कार्य को अंजाम देने के लिए इन अधिकारियों की अहम् भूमिका रही! अति.पुलिस अधीक्षक डॉ इन्द्रजीत बकलवार साहब के निर्देशन में आलोट सन्तोष दमदोरिया व थाना प्रभारी अमित सारस्वत के नेतृत्व में गाड़ी में शराब भरकर ले जाने की सूचना पर ताजली रोड़ पर ईट भट्टे के पास घेराबन्दी कर एक सफेद रंग की पिकअप जिसका वाहन क्र. mp43G1046 को रोका जिसे चैक करने पर उसमें देशी शराब की पेटिया रखी थी! जिसके ले जाने का परमिट पूछते वाहन चालक कचरूसिह पिता भवरसिंह उम्र32 साल व कन्डक्टर सीट पर बैठा व्यक्ति चन्दरसिंह पिता भीमसिंह झाला उम्र 32 साल निवासी कुंमठिया थानां नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड़ ने नही होना बताने पर शराब की 41 पेटिया को जप्त की जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है! व दोनों आरोपियो को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर नेपालसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत निवासी काकड़िया द्वारा किशनगढ़ के मानसिंह पिता कालूसिंह सोंधिया राजपूत के घर पर देना बताया! अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया कार्यवाही में आर.विक्रमसिंह चौधरी आर. राजेश सेंगर,आर धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया ,आर.अशोक गुर्जर, आर.होकमसिह व चालक आरक्षक मुकेश भास्कर की भूमिका सरहानीय रही!


व्हाट्सएप ला रहा है नए फीचर्स

 नई दिल्ली ! इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatApp में कुछ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद होंगे! चूंकि ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, इसलिए आपको इसके बारे में जानना चाहिए! कुछ समय पहले ये रिपोर्ट आई थी कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत किसी कॉन्टैक्ट को तस्वीरें भेजने से पहले आप ये इन्शोर कर सकें कि आप किसे भेज रहे हैं!


अब ऐसे ही एक नया फीचर्स पर काम किया जा रहा है! इस फीचर के तहत WhatsApp यूजर्स म्यूटेड स्टेटस अपडेट को स्टेटस बार में नहीं देख सकेंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक Hide muted status फीचर पूरी तरह से म्यूट किए गए स्टेटस को हाइड कर देगा! इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा! क्योंकि अभी अगर आप किसी का स्टेटस म्यूट भी करते हैं तो स्टेटस टैब के सबसे नीचे म्यूट किए गए स्टेटस भी दिखते हैं!


इस फीचर की अच्छी बात ये है कि इसके तहत यूजर्स सिर्फ वन टैप से हिडेन स्टेटस को ऐक्सेस भी कर सकेंगे! यहां आपको करना सिर्फ इतना है कि Hide बटन को सेलेक्ट करना होगा जो स्टेटस फीचर में दिया जाएगा! यहां टैप करते ही आपको हाइड की लिस्ट दिखेगी! फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और ये साफ नहीं है कि इसे कब पब्लिक किया जाएगा!


इस फीचर के अलावा कंपनी ने एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स सीधे व्हाट्सएप स्टेस को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे! आपको बता दें मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि कंपनी मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को मिला कर क्रॉस प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है यानी वॉट्सऐप से मैसेंजर और मैसेंजर से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा जा सकेगा!


घुमंतू 6 गायों पर फेंका तेजाब

 घुमंतू गोवंश पर तेजाब फेंका


गौतमबुद्ध नगर,दादरी ! घुमंतू और आवारा गाय-सांड और  बछड़े किसानों के लिए थोड़ी समस्या तो पैदा जरूर कर रहे हैं !लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसान इतना निर्दय हो सकता है ! जो गाय और गाय वंश पर तेजाब फेंकने जैसा  नीच कृत्य करें! बादलपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह 6  गायों पर तेजाब फेंक दिया गया है! जिससे गाय पूरी तरह झुलस गई है ! यह कार्य जिसने भी किया है !सोच समझ कर किया गया है !स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात गिरोह सक्रिय है! जो गोवंश का वध करते हैं! इसी प्रकार के किसी गिरोह ने तेजाब फेंक कर गोवंश को यह जख्म दिए है! गोरक्षा हिंदू दल ने छह जख्मी गायों को चिकित्सालय पहुंचाया है! जहां उनका उपचार किया जा रहा है! स्थानीय पुलिस को  घटना में जरा भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए! जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ! दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए!


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...