बुधवार, 26 जून 2019

इन पन्नों की क्या भाषा है

क्या भाषा है, इन पन्नों की
अब तक समझ ना पाया,
हर पल इक पन्ना पलट रहा हूं


फिर भी ना कुछ पढ़ पाया...                                            इन पन्नों की क्या भाषा है... 


खुशियों के कहीं दिया जले हैं,


कहीं गम के लिखे फसाने
कहीं भीड़ में भी है कुछ लोग अपने
कहीं घर में भी अनजाने
कहीं चैन सुकून से बीता जीवन.                                    कहीं एक पल आराम ना आता है....


इन पन्नों की क्या भाषा है....
कहीं बर्बादयो के हैं रास्ते
कहीं बरकते बेहिसाब है
चेहरा किसी का दिखता नहीं
हर चेहरे पर नकाब है
कहीं मांझी से डूबी कश्ती
कहीं नजदीक बहुत किनारा है....                                     इन पन्नों की क्या भाषा है


    डॉ. बृजेश झा


भ्रष्टाचार में संलिप्त बीएसए किया निलंबित

सुल्तानपुर,जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सांसद मेनका गांधी की ओर से सख्त रुख अपनाये जाते ही प्रशासन हरकत में आया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दफ्तर में छापा मारा गया। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ मधूसूदन हुल्गी के नेतृत्व में दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कई गोपनीय दस्तावेजों को जब्त किया गया। वहीं मौके से बीएसए कौस्तुभ सिंह फरार हो गए।


बता दें कि बीएसए कौस्तुभ कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया था। इस मामले को लेकर वे हाईकोर्ट चले गए थे। एक माह पूर्व 15 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें दोबारा सुलतानपुर बीएसए का चार्ज दे दिया गया। प्रशासन उनकी इस नियुक्ति को नियम विरुद्ध मानता है। वहीं सांसद मेनका गांधी के पास भी कौस्तुभ कुमार से जुड़ी भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार पहुंच रही थीं। जिस पर उन्होंने कौस्तुभ को अल्टीमेटम व सख्त चेतावनी भी दिया था। जिसे लेकर मंगलवार को बीएसए दफ्तर में छापा मारा गया।


इंद्रपाल सिंह


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ:न्याय दिलवाओ

जहां माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही एक बेटी सवाई न्याय पाने वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है


सहारनपुर थाना क्षेत्र कुतुब शेर के अंतर्गत बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पर दबंगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बार-बार बनाया जा रहा है दबंगों द्वारा पीड़िता की 4 साल की बच्ची को दिया गया था जानलेवा प्रदाता कुतुबशेर पुलिस बनी है मौन पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए
 


सहारनपुर ! थाना क्षेत्र कुतुबशेर हबीब कॉलोनी निवासी शबनम पत्नी सलीम अहमद के साथ बीते दिनों पहले उसके जेठ आबिद द्वारा पीड़िता अनुसार बलात्कार किया गया था ! जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर 376 आईपीसी का मुकदमा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर में पंजीकृत हुआ ! जिसके फैसले हेतु पीड़िता शबनम पर लगातार दबाव बनाया जा है! दबंग जेठ आबिद व आबिद की पत्नी नूरजहां निवासी दतौली सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली व आबिद का साला अकलदिन निवासी गांव मंडोली जिला यमुनानगर हरियाणा व आबिद का साडू मोहम्मद अली निवासी पटहेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर पीडि़ता के घर आधमके पीड़िता शबनम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे!  पीड़िता शबनम ने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया! पीड़िता की जेठानी नूरजहां आग बबूला होकर गली की तरफ निकल गई!
पीड़िता द्वारा थाना कुतुबशेर में दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार पीड़िता की जेठानी नूरजहां पीड़िता की बच्ची को एक घर में बुलाकर ले गई! जहां पर उसके मुंह में कुछ डालने लगी !बच्ची ने शोर मचाया तो पीड़िता शबनम मौके पर पहुंच गई! पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाया तो पीड़िता के साथ पीड़िता की जेठानी नूरजहां वह पीड़िता का जेड आबिद वह आबिद का साला अकल दिन वह आबिद का साडू मोहम्मद अली दो और व्यक्ति पीड़िता को बड़ी ही बहरे में से पीटने लगे! पीड़िता बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाना कुतुब शेर पहुंची देखते ही देखते पीडि़ता की 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई ! जो कि 72 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच झूलती रही!
अब पीडि़ता शबनम न्याय पाने के लिए थाना कुतुब शेर के लगातार चक्कर लगा रही है!


बोना प्रशासन नहीं रोक पा रहा अवैध खनन

सहाब ! हमें नहीं किसी का खौफ, करेंगे चोरी से बालू का अवेध खनन, सब हमारी मुट्ठी में हैं



 गाजियाबाद,लोनी !थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की पचायरा चौकी के समीप हो रहा है चोरी से रात में अवैध बालू खनन, शासन प्रशासन की मिली भगत से, प्रवीण व अनिल नाम के व्यक्ति उड़ा रहे हैं एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां, उत्तर प्रदेश सरकार को भी लगाया जा रहा है चुना, समय-समय पर खनन माफियाओं के ऊपर होती रही है कार्रवाई, पूर्व में मान्य विधायक जी ने भी मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन से कराई थी कार्रवाई, हमारी समझ से परे है इन लोगों का मनोबल व इतनी शक्ति कहां से मिलती है बिना पट्टे के खनन चलाने की जो शासन प्रशासन से भी नहीं डरते, सूत्रों की माने तो खान्न अधिकारी व पुलिस की देखरेख में हो रहा है चोरी से अवेध खनन, कृपया संबंधित अधिकारी संज्ञान में लेने की कृपा करें।
सरताज खान 


मीट-कारोबार:सरकार लाई भुखमरी के कगार पर

मीट कारोबारियों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा



मुरादाबाद ! ऑल इंडिया कुरैशी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर कुरैशी समुदाय के समक्ष उत्पन्न रोजगारी एवं भुखमरी की समस्या के समाधान के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा! जनपद मुरादाबाद की लगभग 20 लाख की आबादी है ! जिसमें लगभग 55 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है ! जो कि खानपान में मुख्यता कटरे का मीट इस्तेमाल करते हैं। 55 प्रतिशत मुस्लिम आबादी में लगभग 1 लाख 50 हज़ार की तादाद कुरैशी समुदाय की है ! जिनका मुख्य पेशा कटरे का मीट खरीीद-फरोख्त का है !ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मीट व्यापारियों के रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए! राज्य सरकारों को समय-समय पर मार्डन स्लॉटर हाउस बना कर दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ! परंतु राज्य सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है! इसके विपरीत उत्तर प्रदेश की निवर्तमान सरकार ने वर्ष 2013-14 में जनपद मुरादाबाद में लगभग 100 वर्ष से संचालित असलतपुरा थाना गलशहीद क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्लाटर हाउस को मार्डन स्लाटर हाउस में तब्दील करने के आश्वासन पर बंद कर दिया था। स्लाटर हाउस बंद होने के बाद कुरैशी समुदाय के मीट व्यापारियों के सामने बेरोजगारी के हालात पैदा हो गए थे ! जिस पर तत्कालीन राज्य सरकार ने व्यापारिक वर्ग को बेरोजगारी से बचाने हेतु वैकल्पिक तौर पर स्वयं निर्मित स्लाटर हाउस से मीट व्यापार को संचालित रखने की बात कही थी! तब से लेकर आज तक कुरैशी समुदाय के मीट व्यापारी उसी प्रकार से अपने अपने व्यापार को करते आ रहे थे! इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी कुरैशी समुदाय की ओर से रिट याचिका दायर की गई ! जिसमें एक रिट याचिका गुफरान कुरैशी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य जिसका नंबर 44064 / वर्ष 2014 में दायर की गई ! एक रिट याचिका मोहम्मद अज़ीम कुरैशी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य जिसका नंबर 29313 / वर्ष 2018 में दायर की गई ! जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राज्य सरकार को शीर्घ मार्डन स्लाटर हाउस बना कर देने तथा रोजगार प्रभावित ना हो, आदेश दिया! तब तक वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर रोजगार को संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया ! परंतु ना तो निवर्तमान राज्य सरकार और ना ही वर्तमान सरकार द्वारा मॉडर्न स्लाटर हाउस बना कर दिया गया है,और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था अब तक की गई है! इसके विपरीत स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मीट में व्यापार से जुड़े कुरैशी समुदाय के लोगों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कुरैशी समुदाय के लोगों से स्थानीय पुलिस प्रशासन मीट कारोबार संचालित करने के नाम पर अवैध धन की वसूली कर रहा है ! मांग पूरी ना करने पर फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है ! उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है ! ना कि रोजगार से वंचित करने की,यह भी  विचारणीय है कि देश के राजा का दायित्व होता है कि वह अपनी प्रजा को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए ! न कि रोजगार से वंचित किया जाए ! ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी गण आपसे करबद्ध अनुरोध करते हैं कि कुरैशी समुदाय के समक्ष उत्पन्न बेरोजगारी एवं भुखमरी की समस्या का समाधान शीर्घ-अतिशीर्घ किया जाना अति  आवश्यक है। जिससे कि कुरैशी समुदाय के परिवार का पालन पोषण हो सके। इस दौरान शहर इमाम सैय्यद मासूम अली, हाजी शमशाद, हजरत रिज़वान, अजीम, एडवोकेट फईम, हाजी अजीम, इरशाद अली, मौलाना शारिक, नौशाद अली, अनीस, वारिस, मुशीर, बब्लू, वसीम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


बस दुर्घटना में तीन लोग घायल

बस दुर्घटना में कांडी के तीन लोग घायल


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी, गढ़वा ! गढ़वा अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर अनराज घाटी के समीप पोपुलर नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई !जिसमें कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम-जतरो पतहरिया निवासी-लव ठाकुर,कांडी निवासी-आबिद अंसारी व मानमति देवी का नाम शामिल है।बस दुर्घटना में सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है।बता दें की उक्त घटना बीती रात तकरीबन ढाई बजे की है। जानकारी के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के सासाराम जा रही थी।सदर अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए सिविल सर्जन-डॉ एनके रजक के नेतृत्व में मेडिकल टीम लगी हुई है।


बरसात ने खोली नगर-निगम की पोल

गोरखपुर। तेज़ हवाओ के साथ झम झमाझम बारिश ने बेलगाम गर्मी को तो काबू कर लिया है ! लेकिन बरसात के पानी का जमावड़ा नगर निगम को चिढ़ा रहा है! अपने काम की मुस्तैदी और सभी दावों की हवा निकलते देख रहा है! बारिश के पानी की निकासी का ना होना जनता के सिर का दर्द बन हुआ है ! नगर निगम के किए-धरे पर पानी फेर देगा जमा हुआ बरसात का पानी! ठंडी ठंडी फुहार से मौसम हुआ सुहाना। गर्मी से लोगों को निजात। नगर निगम के जल निकसी की पोल खुली।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...