मंगलवार, 25 जून 2019

योजना में अधिकारी-नेता कर रहे धांधली

लखीमपुर खीरी ! ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा नगरा सलेमपुर का मजरा नई बस्ती मे प्रधानमंत्री शौचालय योजना की धज्जियां उड़ती नजर आई !आपको बताते चलें,जनता से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम सभा के प्रधान ने यहां पर शौचालय नहीं बनवाए ! जो बने भी हैं वह आधे अधूरे पड़े हैं !प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय योजना में लाभार्थी को जो धन राशि सरकार द्वारा दी जा रही है !उसमें भी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय की धनराशि लाभार्थी को कम दी जा रही है! जब इस बात की जानकारी प्रधान से ली तो ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार द्वारा जो धनराशि मिली थी !वह लाभार्थी को दी जा चुकी है !परंतु वहीं पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि प्रधान ने हम लोगों से दो- दो हजार रुपए के अवैध वसूली की कुछ लाभार्थियों के मना करने पर शौचालय आधे - अधूरे छोड़ दिए! जब इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी से लेनी चाही तो ग्राम पंचायत अधिकारी का स्वास्थ्य काफी समय से खराब होने के कारण उनके स्थान पर उनका पुत्र सारे कामकाज संभाल रहा है! ग्राम पंचायत अधिकारी के पुत्र से इस बात की जानकारी ली तो उसने ग्राम प्रधान को फोन करके बात की और कहा कि शौचालय को लेकर मीडिया बहुत परेशान कर रही है !इन्होंने मेरी शिकायत एक बार जिला विकास अधिकारी से एक आवाज को लेकर की थी! जिस पर हम लगभग एक लाख 20 हजार रुपए के नुकसान में आ गए थे !इसलिए प्रधान अब इन मीडिया वालों को सबक सिखाना होगा !आप नेता से बात कीजिए और इनके ऊपर कोई न कोई कार्यवाही होना अति आवश्यक हो गई है !ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा योगी सरकार के राजनेताओं को भी बदनाम करने का तरीका बहुत अच्छी तरह से प्रधानों ने सोच रखा ।


आपको बताते चलें ग्राम पंचायत अधिकारी का पुत्र मीडिया पर इसलिए नाराज है कि ग्रामसभा बैदा खेड़ा में एक गरीब व्यक्ति का आवास ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसा लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया था! उसकी शिकायत जिला विकास अधिकारी से करने पर वह संज्ञान में लेते हुए घटना को सत्य मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर विधिक कार्यवाही की !ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन से उस गरीब लाभार्थी को आवास के लिए धनराशि देने की कार्रवाई की ! जो आवास गलत तरीके से दिया गया, उस आवास की धनराशि वापस लेने के लिए कहा! जबकि अवैध वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया !जब कि जिला अधिकारी द्वारा कहा गया था !कि आवासों में अवैध धनराशि वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा !परंतु ऐसा न करते हुए विभाग द्वारा अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है !जबकि जांच में वह दोषी पाया गया फिर भी विभाग उसे बचाने में लगा हुआ है!


आशीष राठौर 


अमेरिका की घेराबंदी की तैयारी

अमेरिका की घेराबंदी के लिए पीएम मोदी जिनपिंग और पुतिन से मिलेंगे


चीन व्यापारिक मोर्चे पर अमेरिका की घेराबंदी करने के लिए भारत और रूस की मदद ले सकता है। बीजिंग ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए हैं। चीन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ओसाका में इस हफ्ते होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिका की एकतरफा व्यापार नीतियों पर चर्चा करेंगे।


उन्होंने कहा कि वह दोनों नेताओं से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के व्यापार पर संरक्षणवादी रवैये और चीन पर लगातार बढ़ाए जा रहे शुल्क को नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।


गौरतलब है चीनी राष्ट्रपति इस सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलने वाले हैं, इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध पर चर्चा होगी। जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी20 सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे।


अभिभाषण पर सदन में जवाब देंगे मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी।


दोनों सदनों में सोमवार को भी चर्चा हुई थी। राज्यसभा में जीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। इसके पहले सोमवार को सदन में गृहराज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया था।


सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी, इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके पहले, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन 2019 बिल पेश किया था।


महासंघ ने गरीबों को किया पुरस्कृत

भारतीय सर्व समाज महासंघ ने गरीबों को पुरस्कार वितरण किए


पूर्व विधायक के के शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने सम्मान प्रतीक चिन्ह और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।


 नई दिल्ली ! भारतीय सर्व समाज महासंघ के द्वारा नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब मैं गरीब लोगों को सामान वितरण किया गया। मंच पर आसीन मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं गाजियाबाद के पूर्व विधायक के के शर्मा एवंविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री योगानंद शास्त्री, पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप व अरविंद खटाना भी उपस्थित थेभारतीय सर्व समाज महासंघ एक ऐसा संगठन है जिसके डेढ़ लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं और 200 से ऊपर सामाजिक संगठन सम्मिलित है!


सर्व समाज व गरीबों के उत्थान के लिए व गरीब परिवारों को जरूरत का सामान वितरण कराना, गरीब छात्र-छात्राओं , विकलांग, गरीब बालिकाओं का विवाह कराना, इस प्रकार से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक गाजियाबाद के द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों के साथ सामान वितरण कराया और सभी ने अपने-अपने विचार रखें।
विवरण इस प्रकार है !
व्हील चेयर, वॉकर, गैस चूल्हा, कपड़े वाली प्रेस, जूसर, बर्तन का सेट, कपड़े साड़ी व सूट सलवार व अनेकों प्रकार के सामान पुरस्कार के रूप में वितरण कराये। इस भारतीय सर्व समाज महासंघ में हर जगह से आए हुए अतिथियों ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया जी की सराहना की
इस मौके पर गाजियाबाद से शामिल हुए।
गाजियाबाद धोबी समाज के एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गौड़ धोबी को पूर्व विधायक केके शर्मा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
गाजियाबाद पूर्व विधायक के के शर्मा
नेशनल कोऑर्डिनेटर भारतीय सर्व समाज महासंघ जितेंद्र गौड़ धोबी, (समाजसेवी) एम के शर्मा, रवि माथुर, डॉ राजकुमार आनंद, विनीत त्यागी, विपिन कुमार, खान साहब श्रीमती सुमन, रेखा चौहान अजय गुप्ता मुकेश चौहान श्रीमती पूजा आदि मौजूद रहे!


एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रशिक्षण

 


एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत अकुशल हस्तशिल्पयों-कारीगरों को दिया जायेगा 10 दिवसीय प्रशिक्षिण।


 गौतमबुध नगर ! उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जनपद के अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरो का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत चिन्हित उत्पाद रेडीमेड गारमेन्ट से सम्बन्धी सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राप्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड टेªनिंग एवं उद्यमिता प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा और रेडीमेड गारमेन्ट उत्पाद के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। प्रशिक्षणोपरान्त आधुनिकतम तकनीकि पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जायेगा।*


 उक्त योजना के पात्रता के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ! प्रशिक्षार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए! आवदेक के द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के तहत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत 2 वर्षो में प्राप्त न किया हो! आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य को योजना के तहत एक बार ही लाभ दिया जायेगा !परिवार से आशय पति एवं पत्नी से है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक के द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।


उक्त योजना में इच्छुक व्यक्ति कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन केंन्द्र, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर से विस्तृत जानकारी,आवेदन पत्र प्राप्त कर आगामी 15 जुलाई 2019 की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार मो0 न0-8447328254 अथवा रविन्द्र कुमार मो0-9456671832 से सम्पर्क कर सकते है।


राकेश चैहान जिला सूचनाधिकारी गौतमबुद्धनगर।


कार से कुचलकर दो महिलाओं को मारा


छेड़खानी का विरोध करने पर कार से कुचलकर दो महिलाओं को मार डाला , दो लोग घायल
 बुलंद शहर ! यूपी के बुलंदशहर में खुर्जा कोतवाली के अंतर्गत नया गांव चांदपुर में परिवार की एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध किए जाने पर दबंग शोहदों ने परिवार के ऊपर कार चढ़ा दी जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सनसनीखेज घटना से नाराज लोगों ने दोनों महिलाओं के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। मौके पर एसपी व एडीएम लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। एक आरोपी को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है।


युवक की बेरहमी से की हत्या

 


फतेहपुर सीकरी ! थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक लाल टंकी के समीप युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई मृतक युवक की पहचान अकरम पुत्र स्वर्गीय गफ्फार निवासी चूड़ी बाजार फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है प्रतीक हो रहा है दारू पिलाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है मौके वारदात से पानी के खाली पाउच दारू का एक क्वार्टर भी मिला है पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है परिवार जनों के अनुसार मृतक का एक दिन पहले ही किसी से विवाद हुआ था उसके बाद यह अपने दोस्त कपिल के साथ कहीं घर से निकला रात को वापस घर नहीं पहुंचा सुबह पुलिस के द्वारा परिवार जनों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया मृतक की उम्र 27 से 28 वर्ष के करीब बताई जा रही है हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों का दिल दहल गया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है


संवाददाता-नौशाद कुरैशी फतेहपुर सीकरी


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...