मंगलवार, 25 जून 2019

आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान

आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान



इटावा ! थाना क्षेत्र बकेवर में निवाड़ी कला के 30 वर्षीय युवक पर गिरी अचानक आकाश बिजली! जिसमें आम के पेड़ के नीचे खड़े किसान की मौके पर ही मौत हो गई ! जो कि आनन-फानन में सीओ भरथना चौकी इंचार्ज अहेरीपुर इंस्पेक्टर बकेवर मौके पर पहुंचकर किसान के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और प्रशासन से उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया!


मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर



1 लाख का ईनामी मुठभेड़ में हुआ ढेर



 मुजफ्फरनगर,मीरापुर ! थाना मीरापुर के सम्भलहेड़ा नहर पटरी पर पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश आदेश ढेर हो गया।कुख्यात आदेश कई जनपदों में आतंक का पर्याय बना हुआ था।उस पर विभिन्न थानों में संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
मृतक बदमाश से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टल बरामद हुई है तथा 3 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस मैगजीन में फंसे हुये तथा एक बाईक बरामद हुई।


संवाददाता-: सलमान खान


ड्राइवर वर्दी-नेम प्लेट में आएंगे नजर

टैक्सी ड्राईवर अब वर्दी में नेमप्लेट के साथ नजर आएंगे


छतरपुर। शहर में टैक्सियों की अव्यवस्था में सुधार लाने के लिए यातायात पुलिस ने सभी टैक्सी ड्राईवरों को वर्दी में टैक्सी चलाने और नेमप्लेट लगाकर चलने के निर्देश दिए हैं।
एसपी तिलक सिंह ने आए दिन टैक्सियों की मिल रही शिकायतों को देखते हुए नई व्यवस्था लागू करने के लिए यातायात पुलिस को निर्देशित किया है। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने शहर में चलने वाली सभी टैक्सियों के ड्राईवरों को 5 दिन के अंदर वर्दी पहनकर टैक्सी चलाने तथा नेम प्लेट लगाने को कहा है। इसके साथ ही वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज की प्रतियां ऑटो यूनियन अध्यक्ष के पास जमा करने के निर्देश दिए हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर सभी टैक्सी ड्राईवरों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। राजकुमार सोनी 


सोमवार, 24 जून 2019

बदल गए परिवहन के नियम

बदल गए सड़क पर गाड़ी चलाने के नियम, जान लीजिए वरना लगेगा भारी जुर्माना


 नई दिल्ली ! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी। इस विधेयक में यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इस विधेयक में आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देने पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसी तरह अयोग्य घोषित किये जाने के बावजूद वाहन चलाते रहने पर भी दस हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।


विधेयक इससे पहले राज्य सभा में लंबित था और 16वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह निरस्त हो गया था। सूत्रों ने बताया, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। इसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


विधेयक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सख्त प्रावधान रखे गये हैं। किशोर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाना और निर्धारित मानकों से अधिक लोगों को बैठाकर अथवा अधिक माल लादकर गाड़ी चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


संशोधन विधेयक के मसौदे के अनुसार यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर न्यूनतम 100 रुपये की जगह पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने पर 500 रुपये के स्थान पर अब दो हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।


 


एनजीओ ने विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा ! स्वंयसेवी संस्था दृष्टियूथ आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने प्रखंड स्थित कस्तूरबा स्कूल की विद्यार्थियों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना। संस्था के प्रधान-सचिव शशांक शेखर के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को विद्यालय पहुँच पढ़ने वाली बच्चियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना ।साथ ही डीसी से मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओं को दूर कराने का आस्वासन दिया।छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की काफी कमी है,जिस कारण हम सबों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।10 वी कक्षा की पढाई प्रभावित है। बता दें की अभी तक 10 में पढ़ने वाली बच्चियों को किताब नही मिल पाई है। वर्ग -कक्ष व होस्टल में पंखों की भी कमी है,जिस कारण इस भीषण गर्मी में काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।बच्चियों ने भ्रमण पर आई टीम के लोगो को बताया कि हम लोग यहाँ पर खुश हैं।शशांक शेखर ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई महीना में लड़कियों की प्रखंड स्तरिये फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा,जिसमे कक्षा 9-10 का कक्षा 11-12 के साथ मैच खेलना होगा,जिसमें कस्तूरबा स्कूल भी भाग लेगा।
मौके पर सचिव साजिद सैम ,उप सचिव सचिन कुमार गुप्ता,राजन कुमार ,अंकित दुबे वार्डेन विजया लक्ष्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।


अधिकारियों के झूठ आ रहे हैं सामने

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अधिकारी को झूठ बोलते हुए विधायक ने रंगे हाथों



पिछले काफी समय से विधायक के पास लगातार शिकायत आ रही थी की परिवहन विभाग की सभी बस वाईपास होकर निकल जाती है। जिससे व्योपारी व शादी मेंआने जाने वाले व्रद्ध माताओ बहिनो को काफी परेशानी हो रही थी।क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं स्टाप की भृष्टाचारी नीति व लापरवाही से सरकार को बदनाम करने की कुटिल साजिश के तहत अधिकारी एव परिवहन विभाग स्टाप की हिटलर शाही से बस भरवारी होते हुये न लेजाकर वाईपास से ले जा रहे थे।जिसकी शिकायत जनता ने क्षेत्रीय विधायक से की इसपर विधायक ने आरएम से बात की जिसपर आरएम ने विधायक को झूठा आश्वाशन देकर टरका दिया। इसी बात को लेकर आज स्वयं विधायक ने रोहणी फाटक पर परिवहन विभाग की दो बस पकड़ ली! एक बांदा डिपो दूसरी कानपुर डिपो की है ! उन्होंने तत्काल आरएम से फोन पर चालाक-परिचालक से बस नम्बर अंकित कर,उन्होंने आरएम से बोला कि आपने परसों मुझसे झूठ बोला कि सारी बस भरवारी होते हुये जाती है।लेकिन यह तो वाईपास होते हुये जा रही है। मेने दोनों बस पकड़ रखी है। इस पर आप क्या कहेंगे और उन्होंने कहा आपने मुझसे भी झूठ बोला इसपर आरएम ने चालक परिचालक पर कार्यवाही करने की बात कही! लेकिन गलती तो आरएम की है । जो समय-समय पर चेक नही करते और नही चेकिंग स्टाप टीएस इसकी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत करते है ।नियमानुसार सम्बन्धित सभी अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिये। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एव परिवहन विभाग मंत्री व वर्तमान सरकार व जनता को अधिकारी गढ़ विधायक प्रतिनिधि को किस तरह गुमराह करने का कार्य कर रहे है? इस तरह विधायक प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रो में कार्य करना शुरू कर दे,तो परिवहन विभाग एव अन्य विभागों में भृष्ठाचार मुक्त होने में टाइम नही लगेगा।


 उमेश शर्मा


जिला अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक


राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने साप्ताहिक स्टाफ समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


गौतमबुद्धनगर ! राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक स्टाफ समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने कार्यों में गतिशीलता लाने व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के उद्देश्य से ठोस कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य कराए जाना सुनिश्चित किया जाए और सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


 उन्होंनेने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा है उसी के अनुरूप समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण अपने अपने कार्यक्रमों के संचालन में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और सभी कार्य में गुणवत्ता के साथ समय पर डिलीवरी करने का कार्य करेंगे ताकि आम नागरिकों में शासन के प्रति एक अच्छा संदेश निरंतर रूप से जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर से जाता रहे। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास लम्बित प्रकरण है उनको तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहें और उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सकें। श्री उपाध्याय ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ समझौता किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं होगा।
उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा पत्राचार मेल मर्जिंग के माध्यम से किया जाये तथा अपना समस्त विभागीय डाटा एक्सेल सीट पर तैयार करें और चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र तथा लेखपाल, अमीनों, चतुर्थ क्लास कर्मचारी की समस्याओं के जो भी लम्बित प्रकरण है, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुये निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कलैक्ट्रेट के अधिकारीगण व कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया।


राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...