मंगलवार, 25 जून 2019

मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा

मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा


गाजियाबाद,मोदीनगर ! मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच व चेयरमैन अशोक महेश्वरी दोनों ही समर्पित भाव से क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं! जनता की मूल समस्याओं पर स्वयं चिंतन और मनन कर रहे हैं ! जनता को किसी भी प्रकार से समस्या ना हो, इसके लिए स्वयं स्थिति का आकलन और समीक्षा कर रहे हैं!


 सुचेता पुरी स्थित वृद्ध आश्रम मे हर्षद निर्माण के साथ सफाई संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया ! टीम के साथ भाजपा के जिला संयोजक व्यापार अमित कुमार जैन साथ रहे ! वर्षा से पूर्व नालों की सफाई तथा वार्ड में किस तरह की आवश्यकता है !सभी का निरीक्षण किया गया तथा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा कार्य करने का आश्वासन देने के साथ ही विधायक एवं चेयरमैन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिया!


3 दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पद

आज तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट


जसराना में भक्तों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारें


पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ ने खोला


पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के सिर्फ दो मंदिर एक जसराना दूसरा गुवाहाटी


फ़िरोज़ाबाद-जसराना ! मां कामाख्या धाम में 22 जून से बन्द पट आज मंगलवार को सुबह छह बजे विधि-विधान के साथ खोले गये। इस बीच भक्तों का सैलाब उमडने लगा। सुबह से ही भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी। पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के दो ही मंदिर हैं एक यहाँ ( जसराना ) तथा दूसरा गुवाहटी ( आसाम ) में स्थित है!
जिले के एटा रोड स्थित कस्बा जसराना के माॅ कामाख्या देवी के पट आज मंगलवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये। सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ ही छह बजे विधि विधान के साथ के पट आम भक्तो के दर्शनो के लिये खोल दिये गये। पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ फ़िरोज़ाबाद की नीलम उपाध्याय, जसराना की निर्मला, टूंडला की उमा शर्मा, सादाबाद की अन्जू शर्मा, शिकोहाबाद की रेखा शर्मा, फ़िरोज़ाबाद की अर्चना शर्मा, बछगाव की बबली शर्मा ने खोले!
आज तड़के तीन बजे से ही भक्त माॅ के दर्शनों के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गईं थीं। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी!
जसराना नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भी आम भक्तों की तरह व्यवस्था में लगे हुए थे। इधर एसडीएम देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरे दिन डटे रहे । साथ ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वही किसी भक्त को परेशानी ना हो , इसके इन्तजाम मन्दिर प्रशासन ने पहले से ही कर लिये थे
विदित हो कि मां कामाख्या धाम में प्रतिबर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जाता है महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के पट बंद रहते हैं। इन तीन दिनों तक मंदिर में भजनों का दौर चलता रहता है। इन तीन दिनों तक मां को आम औरतों की तरह रजस्वला होती है। जिसके कारण मां के दर्शन लोगों के लिए प्रतिबंधित है!


अमित पाठक मुरादाबाद के नए एसएसपी

यह है मुरादाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक जी।


 मुरादाबाद ! अमित पाठक को मुरादाबाद में चार्ज लिए अभी एक हफ्ता ही हुआ है! लेकिन इस एक हफ्ते में एसएसपी अमित पाठक के सिंघम वाले एक्शन ने मुरादाबाद में वह काम करा दिया है, जो मुरादाबाद में पिछले 20 सालों में कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं करा पाया था।


एसएसपी अमित पाठक मुरादाबाद से पहले आगरा में तैनात थे! वहां उनका सिंघम स्टाइल इतना पॉपुलर था, कि लोग खुद ही 1 महीने में सही चलने लगे थे ! 90% आगरा के लोग दोपहिया वाहन पर हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे थे !तो वहीं 70% कार सवार सीट बेल्ट लगाकर चलने लगे थे! चौराहों पर बीच में अपने वाहन रोककर सवारी बैठाकर जाम लगाने वाले वाहन चालक भी नियम कायदे में चलने लगे !यही सब मुरादाबाद में भी जल्द आप लोगों को देखने को मिलने वाला है।


भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय

भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय


गाजियाबाद,लोनी ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत की सहमति से संगठन के प्रति उदार और कर्तव्यनिष्ठा के विरुद्ध संलिप्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आज महामंत्री संदीप गुप्ता के द्वारा कृष्णा विहार वार्ड से विनीत हथवान गुर्जर, संदीप माथुर, रंजीत वर्मा, संगम विहार वार्ड से सूरज प्रजापति, इंदिरा पुरी वार्ड से अरविंद राणा, रामपार्क एक्ट.हकीकत पुर से दयाशंकर मिश्रा, पवन कुमार, जवाहर नगर से राहुल माथुर आदि सभी सदस्यों की भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा से सदस्यता निलंबित की जाती है! अगले आदेशों तक संगठन से इनका किसी प्रकार कोई संबंध नहीं है! क्योंकि उपरोक्त सभी संगठन के प्रति निष्क्रिय हो गए हैं! इसलिए इनका भारत रक्षा मंच के किसी भी क्रियाकलाप से कोई संबंध नहीं है!


मीट की 800 दुकानों पर लटका ताला


हड़ताल पर मीट विक्रेता। शहर की 800 दुकानों पर लटका ताला।


 मुरादाबाद ! मीट विक्रेताओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। शहर की तक़रीबन 800 सौ मीट की दुकानों पर ताला लटका दिया गया है। सोमवार को असालतपुरा डेर वाली मस्जिद के पास जुड़े मीट विक्रेताओ का कहना था कि खाघ एवं औषधि प्रशासन से लाइसेंस बनवाने के बाद भी हमारा उत्पीड़न पुलिस कर रही है। स्लाटर हाउस की नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं की है। हम लोग जो जानवर काट रहे थे। उसे अवैध घोषित किया गया है।
पुलिस मुक़दमे दंज कर कार्रवाई कर रही है। क़ुरैशी बिरादरी के मीट विक्रेताओ के सामने परिवार के लालन पालन का सकट हो चुका है। फ़ैक्ट्यो से माल ख़रीदने से शहर की आपूर्ति नहीं हो सकती है। हम लोगों से वसूली करने के बाद भी मुक़दमे दज किए जा रहे है। फ़ज़ी केस दंज क्यों दंज किए जा रहे है। जमीयतुल क़ुरैशी के अध्यक्ष अज़ीम क़ुरैशी ने बताया कि हम लोग नगर विधायक से भी मिले चुके है।


डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत


अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत


कानपुर ! छपेड़ा पुलिया स्थित अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत , परिजन कर रहे हंगामा।एक बार फिर विवादों के घेरे में आया शहर का अनुराग हॉस्पिटल
कानपुर के विगत दिनों डॉक्टर की लापरवाही से ही कन्नौज की एक डॉक्टर की हुई थी मौत ,, हुआ था जमकर हो हल्ला और हंगामा।मरीजों को जीते जी मौत बाँटते शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम।डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर हुई थी कन्नौज निवासी युवती की मौत ,, डॉक्टर पर दर्ज है मुकदमा ,,, जेल जाने के डर से डॉक्टर अनिरुद्ध ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ,,, लिया है उसी मामले में स्टे।आज फिर अस्पताल के अंदर हुई मरीज की मौत में डॉक्टर की लापरवाही का परिजन लगा रहे आरोप ,, कर रहे अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा।


राजस्थान भाजपा प्रधान मदन लाल नहीं रहे

नहीं रहे राजस्थान बीजेपी प्रमुख मदन लाल सैनी


 नई दिल्ली ! राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन लाल सैनी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया है। 76 साल के सैनी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह राज्यसभा सदस्य थे। वे राजस्थान के उदयपुरवाटी निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक थे। वे फेफड़ों के संक्रमण से गुजर रहे थे। उन्हें शनिवार को दिल्ली एम्स में लाया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया। उनकी प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया। मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'आज जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी जी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुझे हर्ष है कि उनकी तबियत में तेजी से सुधार हो रहा है तथा वे एक बार फिर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भाजपा कार्यालय की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...