सोमवार, 24 जून 2019

राशिफल:- वृषभ राशि के बनेंगे काम

आज का राशिफल
मेष :- आज आप का मित्र समूह के साथ आनंद-प्रमोद करने का दिन है। मित्रों से भेंट उपहार मिलेंगे तथा आपका भी मित्रों के पीछे खर्च होगा। नई मित्रता के कारण भविष्य में भी लाभ हो सकता है। संतानो से भी लाभ होगा। प्राकृतिक स्थल पर प्रवास का आयोजन हो सकता है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
वृषभ :-आज का दिन नौकरी करनेवालों के लिए शुभ है। नए कार्य का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे। उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर रहेगी। पदोन्नति भी हो सकती है। गृहस्थजीवन में मधुरता आएगी। आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। सरकारी लाभ मिलेगा।
मिथुन :-शरीर में थकान और आलस्य रहने से कार्य करने में उत्साह नहीं होगा। पेट सम्बंधित रोगों से परेशानी हो सकती है। नौकरी या व्यापार में भी विपरीत परिस्थितियां रहेंगीं, इससे उच्चाधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। खर्च भी अधिक होगा। महत्त्वपूर्ण कार्यो के लिए आज कोई निर्णय न लीजिएगा।
कर्क:- प्रत्येक विषय में आज सावधानीपूर्वक व्यवहार करना पडेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करिएगा। वाणी पर तथा क्रोध पर संयम रखने से अनिष्ट दूर कर सकेंगे। अधिक खर्च होने की भी संभावना है। निषेधात्मक तथा अनैतिक कार्यो से दूर रहने का सूचन हैं।
सिंह :- आपस में तकरार होने से पति-पत्नी के बीच में तनाव होगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अपने भागीदार तथा व्यापारियों के साथ धीरज से काम लेना। संभव हो तो निरर्थक चर्चा या विवाद में मत पडिएगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता कम मिलेगी। सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्र में यश नहीं मिलेगा।
कन्या :- आज के दिन आप स्फूर्ति तथा स्वस्थता का अनुभव करेंगे। घर में भी तथा नौकरी के स्थल में भी वातावरण आनंददायी रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा। मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे। कार्य-संपन्नता के कारण आपको यश मिलेगा। खर्च साधारण की अपेक्षा अधिक हो सकता है।
तुला :-आप का दिन मध्यम फलदायी होगा। संतानो की चिंता आपको सताएगी। विद्या-अभ्यास में बाधाएँ आएँगी। वाद-विवाद या बौद्घिक चर्चा से दूर रहिएगा। नए कार्य का प्रारंभ आज करने पर वह सफल नहीं हो पाएगा। किसी प्रियजन के साथ भेंट होगी। मानभंग हो सकता है। प्रवास टालिएगा।
वृश्चिक :- आज शांत चित्त से दिन बिताने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। चिंतातुर मन तथा अस्वस्थ शरीर आपको व्यग्र रखेगा। सम्बंधियो के साथ मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक हानि की संभावना है। किसी भी प्रकार के दस्तावेज करने में सावधानी बरतिएगा।
धनु :- नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है। भाई-बंधुओ से मेल-जोल में वृद्धि होगी तथा परिवारजनों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है। आरोग्य अच्छा रहेगा। भाग्य में वृद्धि होने की संभावना है। रहस्यवाद तथा आध्यात्मिकता में अधिक रस लेंगे। कार्य सफलता का दिन है। सामाजिक दृष्टि से मान-सम्मान मिलेगा।
मकर :- आज के दिन परिवारजनों के साथ कलह के प्रसंग न हो इसका ध्यान रखने की सलाह हैं। वाणी पर संयम आपको कठिनाई में से बाहर निकालेगी। शेयर-सट्टे में पूँजी-निवेश करने का आयोजन आप कर पाएँगे। आरोग्य मध्यम रहेगा। आँख में पीडा होने की संभावना है। विद्यार्थियों को पढाई में अधिक ध्यान देना होगा।
कुंभ :- शारीरिक तथा मानसिकरुप से आप प्रसन्न रहेंगे। भौतिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से आपको अच्छा अनुभव हो सकता है। परिवारजनों के साथ प्रवास में सुरुचिपूर्ण भोजन करने का तथा भेंट उपहार मिलने पर आप आनंदित होंगे। आध्यात्मिक विचार आपके हृदय एवं मन को छू लेंगे।
मीन:-  आर्थिक विषय में बहुत सावधानी बरतिएगा। पूँजी-निवेश अथवा सही, मुहर करने से पहले ध्यान रखिएगा। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। एकाग्रता भी कम रहेगी। धार्मिक कार्यों के पीछे धन का खर्च होगा। परिवारजनों से मतभेद होने की संभावना है।


संजय साहू


अपराध प्रभारी निरीक्षक नियुक्त

लखीमपुर खीरी,धौरहरा ! धौरहरा कोतवाली में अपराध के पद पर तैनात इंस्पेक्टर गौरी शंकर पाल का प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित सभी ने किया जोरदार स्वागत !इंस्पेक्टर गौरी शंकर पाल को नीमगांव का प्रभारी निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है! इस अवसर पर धौरहरा कोतवाली में विदाई समारोह आयोजित किया गया था !जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे एसआई शंखधर भट्ट एस आई विशाल श्रीवास्तव एसआई श्रद्धा सिंह एसआई सोबरन लाल सहित थाने में तैनात सभी आरक्षी महिला आरक्षी सहित सभी ने जोरदार स्वागत किया! उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इंस्पेक्टर धौराहर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमारे साथ जो समय पाल साहब का गुजरा है वह जीवन में हमेशा यादगार पल रहेगा!


एनजीओ को एकत्रित करने की पहल

सलमा आग़ा ने शुरू किया एनजीओ को एक करने की पहल।


" हम एक है " द यूनाइटेड स्टैंड" एक मदर एनजीओ के बैनर तले ज़मीनी एनजीओ के साथ समाज सेवी एवं नायिका सलमा आग़ा की पहली समन्वयात्मक बैठक।


नई दिल्ली ! समाज को संगठित करने के लिए प्रसिद्ध समाज सेवी नायिका एवं गायिका सलमा आग़ा ने नई दिल्ली के विंडसर प्लेस दिल्ली में स्थानिय ज़मीनी समाजिक संगठनों को एक संगठन यानी अम्ब्रेला से जुड़ कर काम करने के ख्याल से यह पहली बैठक की ।
इस बैठक में इन्होंने उपस्थित सभी स्थानीय समाजिक संगठनों " संगठित रहो मज़बूत रहो " की नसीहत की - इस अवसर पर दिल्ली की जमीनीस्तर पर काम करने वाली लगभग 10 समाजिक संगठन विशेष कर महिलाओं की संगठनो ने भाग लिया इस अवसर उन्होंने उन्हे सम्भोधित करते हुए कहा कि हमारी संगठन विशेष कर नाबालिग जो भारत के विभिन्न जेलो में निदोष बच्चे किसी न किसी जुर्म के इल्ज़ाम में छोटे रकम बेल के पैसे न होने के कारण बंद है उन्हें जेल से मुक्त कराना और उनके जीवन को सुधारने का कार्य कर रहे हैं। श्री मति आग़ा ने कहा कि अब हम मोदी जी के सोंच के साथ " सबका साथ सबका विकास " पर कार्य करने के लिये हमे एक पलटफॉर्म पर काम करना होगा - उन्होंने कहा कि हमे महानगरों में जो गरीब की लडकियां जो फुटपाथ पर जन्म लेतीं है और फुटपाथ पर ही उनका पालन पोषण तथा उनके जीवन का अंत होता है वैसे लोगों के उत्थान के।लिए षंघर्ष करना है । उन्होंने कहा कि हमारी संस्था मदर संस्था होने के नाते सरकारी योजनाओं की जानकारी आपको समय समय पर मिलती रहेगी तथा आपको अपने काम के हिस्साब से अपने प्रोफाइल अपडेट रखने होंगे ताकि आपको सरकारी योजना को लेने में आसान होऔर काम करने बाधा न आये ।
इस अवसर पर उपस्थित जनमानस सोसाइटी के अध्यक्ष सैयद हसन अकबर , एकता सुधार समिति की अध्यक्षा नरगिस खान, श्री हेल्पलेस वीमेन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी, वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता सुश्री शमा खान, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर समाज सेवक एवं " हम एक हैं" द यूनाइटेड स्टैंड" के दिल्ली कोर्डिनेटर फुरकान कुरैशी ने कहा कि हम सम्पूर्ण भारत मे तमाम वैसी संस्थाओं को जोड़ेंगे जो दिखावा न कर हक़ीक़त में ज़मीनी स्तर पर गरीबों की सेवा में लगी हुई है अंत मे उन्होंने कहा कि इस मदर एनजीओ को न कि केवल भारत मे ही गरीबो को जोड़ने का काम करेंगे बल्कि हमें कोशिश होगी कि हम विश्व में सभी संस्थाओ के साथ मिल कर काम करें इसके लिये सलमा आग़ा प्रयासरत हैं ।
इस अवसर पर पत्रकार एस. ज़ेड. मलिक ने सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार समाज के उत्थान के लिये प्रसारित उयोजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के।लिये आपके एनजीओ का पेपर वर्क मज़बूत होना चाहिये अन्यथा आप किसी भी स्कीम को लेने से वंचित रह जाएंगे ।


एस जेड मलिक


लोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

गाजियाबाद,लोनी! आजकल एक गिरोह जो सरकारी भूमि को घेरने का काम कर रहा है! वैसे ही सरकारी जमीन बहुत कम बची हुई है, जो बची हुई है! उसका जनहित में उपयोग के बजाय अवैध रूप से अनाधिकृत कब्जा करके उसकी  खरीद-फरोख्त की जा रही है! इस विषय पर पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने के द्वारा आवाज भी उठाई गई थी ! स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई थी ! लेकिन अभी तक इस पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो पाई है! उसमें भाई जी नाम का प्रॉपर्टी डीलर मुख्य भूमिका निभा रहा है !डीएलएफ में जिसका अपना कार्यालय है,और केशव प्रमोटर के नाम से प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस भी है! एक गढ़ी कटैया गांव का कोई ज्ञानी नाम का व्यक्ति भी इस गिरोह में शामिल है !अपने रसूख से भोले-भाले लोगों को सरकारी भूमि बेच रहे हैं! इन लोगों से सावधान रहना और प्रशासनिक अधिकारियों से और सरकार से अपील करता हूं !  इनकी जांच कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए! यह लोनी को बर्बाद करने वाले लोग हैं!


पुण्यतिथि मे भारत रक्षा मंच हुआ शामिल


 गाजियाबाद,लोनी ! भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली् दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित भगवती पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी और जनसंघ के स्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई !जिसमें भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए! लोनी विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल भगत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, महामंत्री संदीप गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष डॉ विकास चौधरी और उनकी टीम , सोहन वीर, अजय कुमार अमित कुमार,अरुण कुमार, सोनू, राहुल कुमार, दीपक सिहं, सूरज भान इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए! डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश एक विधान का नारा दिया!  उस वक्त कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कश्मीर की गलत नीतियो को उन्होंने कश्मीर में जाकर विरोध किया, और कहा कश्मीर हमारा है ! जहां पर वहां की सरकार ने षड्यंत्र रच कर उनकी हत्या करवा दी!


रविवार, 23 जून 2019

रणनीति के तहत किया सर्जिकल स्ट्राइक

रणनीति के तहत किया गया सर्जिकल स्ट्राइक


नई दिल्ली !बालाकोेट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की एक अत्याधुनिक पनडुब्बी अचानक लापता हो गई थी। आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव था। भारतीय नौसेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अपनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस कलवरी और चक्र को पाक से लगी समुद्र सीमा पर तैनात किया था। नौसेना के हेलिकॉप्टर और सैटेलाइट से पाक पनडुब्बी 'पीएनएस साद' की लोकेशन तलाशी गई। नेवी का यह तलाशी अभियान 21 दिन चला था।


सरकारी सूत्रों ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अभ्यास रोक दिया था और ज्यादा जंगी बेड़े को पाक सीमा पर तैनात कर दिया था। इससे पाकिस्तान को लगा कि भारत समुद्र से हमला कर 40 जवानों की शहादत का बदला लेगा। लेकिन भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में हमला कर आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया।


पाक पनडुब्बी के 3 दिन में गुजरात पहुंचने की आशंका थी
इसके बाद भारत ने पाक सेना की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी थी। इसी दौरान पता चला कि पाक नौसेना की अगस्ता क्लास पनडुब्बी पीएनएस साद कराची के पास समंदर में लापता हो गई है। तब एजेंसियों ने गंभीर खतरा बताते हुए तीन दिन में इसके गुजरात और अगले पांच दिन में मुंबई तट पर पहुंचने की आशंका जताई थी। पाक पनडुब्बी का पता लगाने के लिए भारत ने कई युद्धपोत और टोही विमान अरब सागर में तैनात किए थे।


तनाव बढ़ने पर भारत ने 60 युद्धपोत तैनात किए थे
सूत्रों के मुताबिक, पीएनएस साद के भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका के चलते सैन्य ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन 21 दिन के व्यापक तलाशी अभियान के दौरान पीएनएस साद पाकिस्तान के पश्चिमी तट पर देखी गई। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने इसे छिपा लिया था। तनाव बढ़ने पर भारत ने आईएनएस विक्रमादित्य समेत 60 युद्धपोत उत्तरी अरब सागर में तैनात किए थे। इससे पाक नौसेना सिर्फ मकरान तट तक ही सीमित रह गई।


भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा सर्जिकल स्ट्राइक

भ्रष्ट अफसरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया एक और कड़ा निर्देश


 नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए अफसरों की छुट्टी करनी शुरू कर दी है। आयकर विभाग के 27 अधिकारियों को समय से पहले रिटायर्ड करने के बाद सरकार अभी और सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार ने अब भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बैंकों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अलावा सभी विभागों से अपने कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड की समीक्षा करने को कहा है।


कार्मिक मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को एक परिपत्र जारी करते हुए अधिकारियों के कामकाज की समय-समय पर समीक्षा करने को कहा है। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने आयकर विभाग के 27 अधिकारियों को जबरन रिटायर्ड कर दिया था। ये सभी अधिकारी रिश्वत, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न सहित कई गंभीर मामलों में आरोपी थे।


कार्मिक मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी मंत्रालयों और विभागों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक सरकारी कर्मचारी को जनहित में समय से पहले सेवानिवृत्त करने जैसी निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन हो और ऐसा निर्णय मनमाना ना हो। सभी सरकारी संगठनों को प्रत्येक महीने की 15 तारीख को रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस समीक्षा की शुरूआत 15 जुलाई 2019 से होगी।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...