पेयजल किल्लत से जूझ रहे एक परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस-रोका और काफी देर तक सबको समझाया
फिरोजाबाद-नगर निगम के वार्ड नंबर दस कैलाश नगर गली नंबर नौ में वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी व चार पुत्रियों संग आत्मदाह का प्रयास किया, किसी तरह यह सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गयी और उन्हें आत्मदाह करने से रोका और काफी देर तक समझाया!
वीरेंद्र कुमार से जब आत्मदाह का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे यहां पेयजल की इतनी किल्लत है कि बूंद बूंद पानी को परेशान हैं चार लड़कियां हैं जो बड़ी हैं, उन्हें किसी के यहां ज्यादा पानी भरने को भेज भी नहीं सकते माहौल खराब है एक समरसेबिल पर जाते भी हैं तो झगड़े की संभावना रहती है। हमने नगर निगम में 11 तारीख को एक प्रार्थना पत्र दिया। बताया गया कल से पानी आयेगा कोई पानी नहीं आया ऐसे में हमारे आगे पीछे कोई मदद को नहीं है क्या करें आत्मदाह ही कर सकते हैं!
उनकी बेटी 18 वर्षीय बीएससी की छात्रा अंतिमा का कहना था हम आत्मदाह कर रहे थे ! क्योंकि पानी की पल पल किल्लत से जूझने से अच्छा मर जायें, बताया कि मेयर को फोन कर कई बार अवगत कराया, कहा जाता है अभी मीटिंग में हैं, व्यस्त हैं भेजते हैं! करवाते हैं पर कोई निदान नहीं निकला। फिलहाल इस परिवार को समझाने का प्रयास चल रहा था!